नयी दिल्ली, 14 दिसंबर, खाद्य पदार्थों तथा तिलहनों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी के बावजूद रसोई गैस, पेट्रोल तथा डीजल सस्ता रहने से नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर लगातार 13वें महीने शून्य से नीचे रही। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार, नवंबर में थोक महँगाई दर शून्य से 1.99 प्रतिशत नीचे रही जो इस साल जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। जनवरी में यह शून्य से 0.95 प्रतिशत नीचे दर्ज की गयी थी।
वहीं इस साल अक्टूबर में थोक महँगाई शून्य से 3.81 प्रतिशत तथा पिछले साल नवंबर में 0.17 प्रतिशत नीचे रही थी। खाद्य पदार्थों की थोक महँगाई इस साल अक्टूबर के 2.44 प्रतिशत के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा होकर नवंबर में 5.20 प्रतिशत पर पहुँच गयी। इस वर्ग में मुख्य दबाव दाल और प्याज का रहा, जिनकी कीमत पिछले साल नवंबर की तुलना में क्रमश: 58.17 फीसदी और 52.69 फीसदी बढ़ गयी। वहीं, सब्जियाँ 14.08 प्रतिशत तथा गेहूँ 4.53 प्रतिशत महँगा हुआ। हालाँकि, आलू के दाम 53.72 प्रतिशत, चावल के 3.22 प्रतिशत तथा फलों के 2.35 प्रतिशत कम हुए।