मुंबई 14 दिसंबर, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत रहने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 21 पैसे टूटकर सवा दो साल के निचले स्तर 67.10 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। दो दिन में भारतीय मुद्रा 38 पैसे फिसल चुकी है। पिछले कारोबार दिवस पर यह 17 पैसे गिरकर 66.89 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। मजबूत डॉलर के दबाव में रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 67.04 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।
लेकिन, बैंकों की डॉलर बिकवाली से दोपहर से पहले यह 66.96 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा। हालाँकि, इसके बाद तेल आयातकों की डॉलर की माँग से इस पर दबाव पड़ा और 67.12 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 21 पैसे टूटकर 03 सितंबर 2013 के बाद के निचले स्तर 67.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत रहने से रुपया टूटा है। हालाँकि, सेंसेक्स की 100 अंक से ज्यादा की तेजी ने इसे और लुढ़कने से बचा लिया।