नयी दिल्ली 14 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले की जांच समय से पूरी नहीं होने पर आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आड़े हाथों लिया, शीर्ष अदालत ने इसकी जांच के लिए सीबीआई को दिसम्बर 2015 तक का समय दिया था। अब न्यायालय ने इसके लिए 31 मार्च 2016 तक का समय निर्धारित किया है।
इस मामले के आरोपी कारोबारी देवेन्द्र दर्डा ने कल यह कहते हुए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी कि मामले की जांच बेवजह लंबित है और उन्हें कारोबार के सिलसिले में विदेश जाना है। हालाकि उनकी याचिका विशेष अदालत ने खारिज कर दी थी।