Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79448

पाकिस्तान नौका मामले में डीआईजी लोशाली बर्खास्त

$
0
0
pak-terror-boat-coast-guard-dig-loshali-dismissed/india
नयी दिल्ली 14 दिसम्बर, पाकिस्तान की ओर से गत जनवरी में भारतीय समुद्री सीमा में घुसपैठ की कोशिश करने वाली आतंकवादियाें की नौका के मामले में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से उलट बयान देने वाले तट रक्षक बल के उप महानिरीक्षक बी के लोशाली को उनके पद से हटा दिया गया है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि कोर्ट मार्शल की कार्यवाही के बाद श्री लोशाली को पद से हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस घटनाक्रम के बाद श्री लोशाली ने दावा किया था कि गत 31 दिसम्बर और 1 जनवरी की रात हुई इस घटना के दौरान उन्होंने ही आतंकवादियों की नौका को विस्फोट से उडाने का आदेश दिया था। दूसरी ओर रक्षा मंत्रालय का कहना था कि नौका में सवार चार लोगों ने भारतीय जहाजों के द्वारा उसे घेरे जाने के बाद खुद ही नौका को विस्फोट से उडा दिया था। 

श्री लोशाली के बयान के बाद सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इसके बाद श्री पर्रिकर को इस घटना पर सफाई देनी पड़ी थी। श्री लोशाली ने भी सफाई दी थी कि उन्होंने इस तरह का बयान नहीं दिया। एक अखबार ने श्री लोशाली के हवाले से लिखा था ,“ मुझे उम्मीद है कि आपको 31 दिसम्बर की रात याद होगी , हमने पाकिस्तान की एक नौका को उडा दिया था । मैं गांधीनगर में था और उस रात मैंने उस नौका को उडाने का आदेश दिया था । हम उन्हें बिरयानी नहीं खिलाना चाहते थे। ” बाद में अपनी सफाई में उन्होंने कहा ,“ वास्तव में यह आपरेशन मेरे तहत नहीं चलाया जा रहा था और तट रक्षक क्षेत्र के कमांडर इसे चला रहे थे और यह गोपनीय था मुझे इसकी जानकारी नहीं था । मैं फिर बताना चाहता हूं कि नौका में सवार लोगों ने खुद ही उसे उडा दिया और तट रक्षक बल ने इसे नहीं डुबोया था ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79448

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>