पटना 14 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य से प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को प्राथमिक कृषि साख समिति से जुड़ने का आह्वान करते हुए आज कहा कि ऐसा होने से ही समाज का पूर्ण प्रतिनिधित्व पैक्सों में हो सकेगा। श्री कुमार ने यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में सहकारिता विभाग के माध्यम से राज्य के कृषकों एवं महिलाओं के लिए चलायी जाने वाली योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को पैक्स का सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया जाये तभी समाज की पूर्ण भागीदारी पैक्सों में हो सकेगी। पैक्सों को सक्षम सेवाप्रदायी संस्था के रूप में विकसित करने के लिए इसे व्यवहारिक बनाना आवश्यक है।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विभाग सचेष्ट एवं सक्रिय रहे जिससे कोई भी इच्छुक आदमी, जो पैक्स की सदस्यता की योग्यता रखता हो, उसे पैक्स का सदस्य बनने में कोई अड़चन न आए तथा इसकी प्रक्रिया सरल हो। प्रत्येक परिवार से एक को पैक्स का सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया जाये तभी समाज का पूर्ण प्रतिनिधित्त्व/भागीदारी पैक्सों में हो सकेगा। पुनः पैक्सों के प्रबंधकारिणी के सदस्यों को जिला स्तर पर ही प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि पैक्सों में गोदाम, चावल मिल निर्माण आदि आधारभूत संरचना के विकास के लिए योजना का कार्यान्वयन जारी रखा जाय। साथ ही पैक्सों का सही समय पर गुणवत्तापूर्ण अंकेक्षण सुनिश्चित कराया जाये।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान पैक्सों द्वारा किए जा रहे अधिप्राप्ति कार्य की भी समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों से सरल प्रक्रिया के तहत धान की अधिप्राप्ति सुनिश्चित की जाये एवं अधिप्राप्ति कार्य में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाये तथा प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जाये। मुख्यमंत्री ने सब्जी तथा फल उत्पादकों को उनके उत्पादों का सही मूल्य प्राप्त होने के लिए इस क्षेत्र के उत्पादकों को संगठित कर उनके उत्पादों में मूल्य संवर्द्धन हेतु प्रसंस्करण इकाई की स्थापना एवं विपणन क्षेत्र में कार्य करने के लिए राज्य के सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता के प्रस्ताव की जानकारी ली और विभाग को इसके लिए गंभीर प्रयास करने के साथ ही इसे एक ब्रांड के रूप में विकसित कर विपणन का कार्य करने का निर्देश दिया है। बैठक में सहकारिता मंत्री श्री मेहता, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, वित्त आयुक्त रवि मित्तल, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार एवं अतीश चन्द्रा, सहकारिता सचिव चैतन्य प्रसाद तथा सहकारिता विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।