नयी दिल्ली, 14 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय में देश के सभी स्कूलों में योग की अनिवार्यता और पाठ्यक्रम में शामिल करने संबंधी याचिका पर आगामी 12 जनवरी को सुनवाई करेगा। देश के सभी स्कूलों में योग की अनिवार्यता और पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए अदालत में जे. सी. सेठी ने याचिका लगाई थी। अगले महीने 12 जनवरी को इस मामले में सुनवाई होगी।
याचिकाकर्ता की दलील है कि स्वस्थ शरीर मौलिक अधिकारों की श्रेणी में आता है। इसलिए योग को अनिवार्य तौर पर पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। उनकी दलीलें सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को आश्वस्त किया कि वह इस याचिका पर 12 जनवरी को सुनवाई करेगी। न्यायालय ने इस मामले में केंद्र और राज्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, लेकिन नोटिस के बाद भी याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई थी।