नयी दिल्ली, 14 दिसंबर, रेलवे की जमीन पर राजधानी की शकूर बस्ती में बनी झुग्गी झोपड़ियां हटाए जाने के बाद हालात का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि वह संसद में उनका मामला उठायेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने झुग्गी बस्तीवालों से मुलाकात की और उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि वह उनके पलायन का मसला संसद में उठायेंगे। इसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर किये पोस्ट में मोदी सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने पोस्ट किया,“ शकूर बस्ती में जो हुआ है, उसके लिए मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। ” श्री गांधी ने संसद परिसर में आप के आज के प्रदर्शन के औचित्य पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जब दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है तो फिर यह धरना प्रदर्शन का नाटक क्यों किया जा रहा है। कांग्रेस ने भी शूकर बस्ती में झुग्गी झोपड़ियों को हटाये जाने के लिए भाजपा और दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने ट्वीट किया है,“ शकूर बस्ती में यह काम आम आदमी पार्टी और भाजपा सरकार ने मिलकर किया है। ”
श्री केजरीवाल ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए इसके लिए दो एसडीएम सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने साथ ही श्री गांधी के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा ‘श्री गांधी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने अभी तक उन्हें यह नहीं बताया है कि रेलवे दिल्ली सरकार के नहीं बल्कि केन्द्र सरकार के अधीन है। ” दूसरी ओर रेलवे ने अपनी कार्रवाई को उचित बताते हुए कहा है कि जिस जमीन पर से अतिक्रमण हटाया गया है वह उसकी जमीन है। झुग्गीवासियों काे यह जगह खाली करने के लिए दो बार नोटिस दिया जा चुका था।