Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79456

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 दिसम्बर)

$
0
0
आबकारी विभाग ने नष्ट की 15 लाख की शराब, मामला संदेह के घेरे मेें

jhabua news
झाबुआ/रायपुरिया---आबकारी विभाग पेटलावद द्वारा लंबे समय से जप्त की गयी शराब को स्थानीय मेला ग्राउंड पर डिस्मेंटल किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो पिक-अप वाहनांे में भरकर शराब की पेटियां मेला ग्राउंड स्थित मैदान के एक और नष्ट की गयी। जप्त की गयी शराब नष्ट करने के मामलें में आबकारी विभाग के अधिकारी संदेह के घेरे में आ गये है। मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय के निर्देश पर वर्ष 1999 से लेकर 2013 तक आबकारी विभाग द्वारा जप्त 200 पेटी देशी एवं 400 पेटी विदेशी शराब जिसका मूल्य 15 लाख रू है, को आबकारी विभाग ने नष्ट करना बताया है जबकि मैदान पर नष्ट करने के लिए केवल दो पिक-अप वाहनों में भरकर ही शराब लायी गयी जो की आम लोगों को गले नहीं उतर रही है क्योंकि लोगों व जनप्रतिनिधियों का कहना है, की केवल दो छोटे से वाहनों में भरकर नष्ट करने आयी शराब ऐसी कौने से ब्रंाड की है जिसका मूल्य लाखों में है। 

न पंचनामा बनाया और न ही स्पष्ट किया- बीते 14 वर्षो से जप्त आबकारी विभाग द्वारा शराब की पेटियों को नष्ट करने के लिए केवल दो छोटे वाहन में भरकर बाले बाल नष्ट करने के लिए मैदान मे पंहुचे। जनप्रतिनिधियांे का कहना है, की मौके पर न तो विभाग के अधिकारी द्वारा पंचनामा बनाया न ही वहंा मौजूद किसी भी मीडियाकर्मी को कोई जानकारी नहीं दी। जिससे आबकारी विभाग के इस नष्टीकरण पर ही सवाल उठ खड़े हुए है।

मीडिया पर बौखलाये आबकारी अधिकारी- इस बारे में जब पत्रकारों द्वारा विभाग के निरीक्षक के सी राईवाल से पूछा गया तो वे बगलें झांकने लगे और पत्रकारोें से नष्ट कि जा रही शराब के फोटों लिये जाने पर अनुमति की बात करने लगे। उनका कहना है, की इससे पहले भी यहां जप्त शराब लायी गयी थी जो सभी को मिलाकर कीमत लाखों में हो रही है। जबकि मामले में पूरी तरह सांठगांठ का अंदेशा सामने आ रहा है। नागरिकों का कहना है, की पेटलावद में बैठे आबकारी विभाग के अधिकारी आये दिन क्षैत्र के शराब माफियाओं के साथ उठते बैठते देखे जा सकते है हो सकता है किसी बड़ी साठगांठ के चलते शराब को अधिक मूल्य की बताकर नष्ट कर दिया गया हो और जप्त शराब किसी सेटिंग के चलते किसी माफिया को सप्लाय कर दी हो। इसी के साथ जब रायपुरिया में दो तीन माह तक शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग के अधिकारियों की देखरेख थी उस समय भी शराब माफियाओं की नजदीकियां किसी से छुपी नहीं है।

सी एस सौलंकी-एसडीएम-पेटलावद- जब शराब नष्ट करने संबंधित सभी कागजात तैयार थे तो फिर मीडिया को बताने में आबकारी विभाग को क्या परेशानी है। मामले को मै दिखवाता हूं। के सी राईवाल-निरीक्षक-आबकारी विभाग-पेटलावद- शराब नष्ट करने की कार्यवाही तो पूरी हो जाने दो हमारे पास एक्जाई रिपोर्ट तैयार है। आॅफिस में पंहुचने के बाद मिल जायेगी। फोटो-मेला ग्राउंड के मामूली से ग्राउंड पर 15 लाख रू की शराब नष्ट की गयी जो किसी के गले नहीं उतर रही है।

75 वर्श आयु वर्ग के पेंषनरों का आज होगा सम्मान, आज मनावेगें पेंषनर दिवस

झाबुआ---गुरूवार को पेंषनर दिवस के अवसर पर जिला पेंषनर एसोसिएषन झाबुआ द्वारा अपने बुजुर्ग साथियों का सम्मान समारोह का आयोजन परम्परागत रूप से करेगा ।  जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 17 दिसम्बर को पेंषनर दिवस के अवसर पर एकलव्य भवन, पेंषनर कार्यालय परिसर में गरीमामय रूप  से जिले के 75 वर्श से अधिक  आयुवर्ग वाले पेंषनर साथियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है । कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अरूण षर्मा, एवं स्टेट बैंक आफ इण्डिया के बा्रंच मेनेजर द्वय श्री सिकरवार एवं श्री साहू तथा पूर्व सिविल सर्जन डा. लोकेन्द्रसिंह राठौर विषेश रूप  से उपस्थित रह कर सम्मान समारोह मे मार्गदर्षन प्रदान करेगें । संगठन के संरक्षक भेरूसिंह राठौर,एमसी गुप्ता, बालमुकुंदसिंह चैहान, पी डी रायपुरिया, बीएल साकी, समीउद्दीन सैयद,पुश्पेन्द्र व्यास, अरविंद व्यास, मांगीलाल राठौर,श्रीनाथसिंह चैहान, डा.केके त्रिवेदी ,मांगीलाल सोलंकी, एवं रविकुमार रावल ने सभी पेंषनरों से अनुरोध किया है कि आज आयोजित होने वाले पेंषनर सम्मान समारोह में षामील होकर कार्यक्रम को सफल बनावें ।

तीन दिवस में सभी लोगो के बैंक खाते खुलवाये-- कलेक्टर
  • ग्राम चैपाल में कलेक्टर ने सचिव को दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया जनपद अध्यक्ष राणापुर माना अजनार एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने राणापुर ब्लाक के ग्राम जूनापानी एवं ग्राम छागोला में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे,नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री,इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। जननी सुरक्षा योजना में 14 सौ रूपये मिला या नहीं। ग्राम जूनापानी में ग्रामीणो ने राशन की दुकान से राशन वितरण में परेशानी होने पर हर दिन दुकान खुलवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत में नई दुकान खुलवाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। जूनापानी के राकेश ने कोदर फलिये में हेण्डपम्प लगवाने एवं हेण्ड पम्प का प्लेटफार्म बनवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने 15 दिवस में हेण्डपम्प लगवाने के निर्देश एसडीओ पीएचई को दिये।

दलसिंह को ट्रायसिकल मिलेगी
विकलांग दलसिंह निवासी जूनागांव ने आवागमन के लिए ट्रायसिकल की मांग की। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने तत्काल ट्रायसिकल देने के निर्देश प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री मण्डलोई को दिये।

ग्रामीणो ने की रास्ते की मांग
जूनागांव के ग्रामीणो ने सार्वजनिक रास्ते का निर्माण करवाने की मांग की। निजी जमीन आने से रास्ते का निर्माण नहीं हो पा रहा था। कलेक्टर ने निजी व्यक्ति से बात कर रास्ते का निर्माण करवाने के निर्देश तहसीलदार राणापुर को दिये। देवल फलिये से स्कूल तक का रोड पूर्ण करवाने के निर्देश ई.ई. आरईएस को दिये। सभी हितग्राहियो को शौचालय निर्माण की मांग अनुसार कल से काम प्रारंभ करवाने के निर्देश एडीसनल सीईओं श्रीमती निशिबाला सिंह को दिये।

छागोला में कलेक्टर ने खेत में लगाई चैपाल
ग्राम छागोला में खुले मैदान में खेत में कलेक्टर ने चैपाल लगाई एवं जिन हितग्राहियो के खेत सड़क के काम स्वीकृत है उन्हें बताया गया ग्रामीणो ने गाॅव में पेयजल के लिए हेण्डपम्प की मांग रखी। कलेक्टर ने एसडीओ पीएचई को हेण्डपम्प लगवाने के निर्देश दिये।

गैर आवासीय सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण 17,18 एवं 19 दिसम्बर को

झाबुआ---शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों की कक्षा 9 वी एवं 10 वी में पढाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण माह दिसम्बर 2015 में 17, 18 एवं 19 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। अंग्रेजी का 17 दिसम्बर को, गणित का 18 दिसम्बर को, एवं विज्ञान का 19 दिसम्बर 2015 को प्रशिक्षण होगा। समस्त विकासखण्ड के उक्त विषयों से संबंधित शिक्षकों का प्रशिक्षण झाबुआ स्थित अकादमिक प्रशिक्षण केन्द्र में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जावेगा। प्रत्येक शिक्षक अपनी कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी का 20 का प्रपत्र लेकरउपस्थित होगे, एम.टी के द्वारा इसकी समीक्षा की जावेगी। माह अक्टूबर 2015 के प्रशिक्षण में उपस्थित होने वाले शिक्षकों को संबंधित विषय के महत्वपूर्ण 100 प्रश्न उपलब्घ कराए गये है, प्रशिक्षण में इस पर चर्चा की जाएगी। प्रशिक्षण हेतु समस्त शिक्षक,अतिथि शिक्षक को कार्यमुक्त करने का दायित्व संबंधित प्राचार्य का होगा, प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षको को उस दिवस का अवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया जाकर सेवा पुस्तिका में एन्ट्री की जावेगी। विशेष परिस्थिति में संकुल प्राचार्य की अनुशंसा पर सहायक आयुक्त अवकाश स्वीकृत कर सकेगे। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास,जिला शिक्षा अधिकारी एडीपीसी के द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षण दिवस का सतत पर्यवेक्षण किया जावेगा।

निर्वाचन के दिन अवकाश घोषित

झाबुआ---मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम,उप निर्वाचन 2015 के कार्यक्रम के अनुसार 22 दिसम्बर मंगलवार को मतदान होगा। मतदान के दिन त्रि-स्तरीय पंचायतो निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले कारखानो में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत समस्त कारखानों के अधिभोगीगण एवं प्रबंधकगण निर्वाचन के दिन अपने कामगारो के लिये कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित करेगे। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वे पूर्व परम्परा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान हेतु दो-दो घण्टें की सुविधा देगे, अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टें पूर्व बन्द की जायेगी एवं दूसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जायेगी ताकि कामगारों को मतदान करने की कठिनाई न हो। ऐसे कारखाने जो निरंतरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते है, उनमें भी पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिकों को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुॅचाते हुए बारी-बारी से पर्याप्त समय प्रदान करते हुए मतदान की अनुमति देने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने व्यावसायियो को निर्देशित किया है। दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1958 के अन्तर्गत दुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बंद/अवकाश हीं रखते हुए उसके स्थान पर निर्वाचन के दिन को बंद/अवकाश रखेगे तथा अन्य दुकान/संस्थान जिनका बंद दिन निर्धारित नहीं है, वे कामगारों को बार-बारी से मतदान करने हेतु पर्याप्त समय प्रदान करते हुए अनुमति देगे।

भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा आर्थिक सहायता का चेक प्रदान

jhabua news
झाबुआ ---मुख्यमंत्री द्वारा 30 नवंबर को जनसंवाद यात्रा के दौरान खिमली बाई को उपचार के लिए राशि उपलब्घ करवाने की बात कही थी। कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी डाॅ. अरूणा गुप्ता ने रेडक्रास सोसायटी की ओर से तत्काल राशि स्वीकृत की एवं डाॅ. वी.एस.बघेल सचिव तथा पुरषोत्तम ताम्रकार प्रभारी रेडक्रास ने कल्याणपुरा निवासी बेसहारा निशक्त 80 वर्षीय वृद्धा श्रीमति खीमी बाई को उपचार हेतु रूपये पांच हजार की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया।



म्ंादिर मे चोरी आरोपी गिरफ्त मे 

झाबुआ---फरियादी मांगीलाल पिता कालुजी राठौर, उम्र 65 वर्ष निवासी थांदला ने बताया कि आरोपी ममन पिता बददा भुरिया, निवासी बटटा नवागांव का तेजाजी मंदिर में लगे एम्पलीफायर का चुराकर ले जा रहा था। फरि0 के चिल्लाने पर दर्शन करने आये फकीर चन्द्र व नंदाजी ने दौडकर मयएम्पलीफायर के आरोपी को पकडा। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 407/15, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79456

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>