Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79456

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 दिसम्बर)

$
0
0
आज हुआ जिला स्तरीय युवा उत्सव 2015 का आयोजन  

vidisha map
जिला की शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपने हुनर का प्रदर्षन करने हेतु खेल और युवा कल्याण विभाग विदिशा द्वारा आज दिनांक 16.12.2015 को प्रातः 10 बजे सेे जिला खेल परिसर (स्टेडियम) में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेष टंडन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दाॅगी जी ने किया। माननीय अतिथियों का स्वागत उद्बोधन श्रीमती वाणी साहू, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी विदिषा ने किया। समापन एवं पुरूस्कार वितरण के अवसर पर विदिषा एस.डी.एम. श्री आर.पी. अहिरवार उपस्थित रहे उक्त आयोजन ने प्रतिभागियों को शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किये। जिसमंे विदिशा जिलें के समस्त विकासखण्डों के सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत, सामूहिक शास्त्रीय संगीत, हिन्दुस्तानी, कर्नाटक, शास्त्रीय नृत्य मणिपुरी, ओ.डी.सी. नृत्य कथक नृत्य, भरत नाटयम्, कुचीपुडी नृत्य, वाद्वय यंत्र, सितार, बांसुरी, गिटर मृदंग वीणा ,तबला, हारमोनियम लाईट, एकाकी नाटक व वक्रत्व कला के प्रतिभागी भाग लिया जिसमें सामूहिक लोकगीत में प्रथम स्थान धारू सिंह एण्ड पार्टी विदिषा छीरखेडा रही, सामूहिक लोकनृत्य में शमषाबाद, एकल शास्त्रीय गायन में शुभा्रन्सु झा, शास्त्रीय नृत्य में गुंजन नेमा, तबला वादन में श्री अनिल मिश्रा, हारमोनियम में सुर्याषं राव, वकृत्व कला में तृप्ती सोनी एवं बासुरी वादन में श्री रोहित पंथी रहे। कार्यक्रम के निर्णायक श्री सुदीन श्रीवास्तव एवं श्री मनमोहन शर्मा जी रहे। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती वाणी साहू, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी विदिषा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कु. नूरजहाॅ बानों एवं मो0 हनीफ खान मंसूरी ने किया गया। इस अवसर पर श्री धनष्याम मालवीय, श्री अजय श्रीवास्तव, श्री दर्षन दुबे, श्री अजय चैहान, श्री योगेष धुर्वे, श्री धीरेन्द्र मिश्रा, श्री केषव शर्मा, श्रीमती सपना शर्मा, श्री राकेष मरोठिया, कु. रिना मेहर उपस्थित थे। 

मां अन्नपूर्णा मंदिर में छप्पन भोग

विदिशा। मुखर्जीनगर स्थित मां अन्नपूर्णाधाम मंदिर में विगत तीन वर्ष से हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ चल रहा है। इस अवसर पर मंदिर में 18 दिसंबर शुक्रवार को सुंदरकांड पाठ के उपलक्ष्य में छप्पन भोग एवं महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। मां अन्नपूर्णा जी को शाम साढ़े चार बजे छप्पन भोग अर्पण किए जांएगे। साथ ही महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। यह आयोजन समस्त मुखर्जीनगरवासियों की ओर से किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए पुजारी पं उपदेश शास्त्री ने नगरवासियों को कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म का लाभ लेने की अपील की है।

पेंशन शिविर का आयोजन

जिला पंेशन कार्यालय द्वारा 21 दिसम्बर से 15 जनवरी तक विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है कि जानकारी देते हुए जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनके सामान्य कारणों से लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण त्वरित किया जा सकें। उनसे आग्रह किया गया कि वे शिविर अवधि में जिला पेंशन कार्यालय से सम्पर्क कर पेंशन संबंधी प्रकरणों का निराकरण त्वरित करा सकते है। जिला अधिकारियों से भी ततसंबंध में पत्राचार कर उनसे आग्रह किया गया कि वे सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की समुचित जानकारियां उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि सामान्य कारणों एवं आपत्तियों के साथ-साथ विसंगतियों का निराकरण त्वरित किया जा सकें। जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि आगामी छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रकरण में समस्त आवश्यक पूर्तियों की कार्यवाही कर पेंशन प्र्रकरण जिला कार्यालय में अग्रिम रूप से प्रस्तुत किए जा सकते है। 

स्वास्थ्य शिशु प्रतियोगिताओं का आयोजन

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र संुदरियाल ने बताया कि जारी जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन जिले की सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिशु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इस दौरान आंगनबाडी के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी संबंधितों को दी गई। जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्तनपान को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष पहल की गई। जिले में स्तनपान कार्नर से भी अवगत कराया गया। माताओं को बताया गया कि दो वर्ष तक मां का दूध एवं पोषण तथा स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण सचेत रहते हुए देखभाल करें। इस दौरान यदि नवजात बच्चे में किसी भी प्रकार की परेशानी परलिक्षित हो तो अविलम्ब महिला एवं बाल विकास की स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा चिकित्सक की जानकारी में अवश्य लाएं। स्तनपान कराने में माताओं को सार्वजनिक स्थलों जैसे रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, असुविधा एवं झिझक होती है से निदान हेतु स्तनपान कार्नर उपलब्ध कराए जाने पर पहल की जा रही है। ततसंबंध में संबंधितों को स्तनपान आरक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने तहसीलों में लंबित आरबीसी के प्रकरणों में पीडि़तो को त्वरित सहायता मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से तहसीलदारों को राशि आवंटित करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर श्री ओझा द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार अग्नि दुर्घटना के पीडि़तों को तहसीलवार राशि आवंटित की गई है। तदानुसार विदिशा तहसीलदार को 26 हजार 550 रूपए, सिरोंज को 11 हजार 340 रूपए तथा लटेरी तहसीलदार को चार हजार एक सौ रूपए आवंटित किए गए है इसके अलावा आकाशीय बिजली के प्रकरण में विदिशा तहसीलदार को 25 हजार रूपए आवंटित किए गए है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79456

Trending Articles