नयी दिल्ली 16 दिसंबर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट का लाभ उठाने के उद्देश्य से सरकार ने आज डेढ़ महीने से कम समय में दूसरी बार पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 1.17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है जिससे उसे 2500 करोड रुपये मिलने की उम्मीद है। इससे पहले सरकार ने 07 नवंबर को पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 1.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इससे 31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष 2015-16 में सरकार के राजस्व में 2500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी। इस बढ़ोतरी से बिना ब्रांड वाले पेट्रोल पर लागू मूल उत्पाद शुल्क 7.06 रुपये से बढ़कर 7.36 रुपये प्रति लीटर और अनब्रांडेड डीजल पर 4.66 रुपये से बढ़कर 5.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इस प्रकार पेट्रोल का अतिरिक्त और विशेष उत्पाद शुल्क मौजूदा 19.06 रुपये से बढ़कर 19.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 10.66 रुपये से बढ़कर 11.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है।