रांची, 16 दिसंबर, झारखंड के कृषि एवं सहकारिता मंत्री श्री रणधीर कुमार सिंह ने आज कहा कि गोरियाकरमा बरही में भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र की स्थापना राज्य की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं और इसके जरिए पूर्वांचल में दूसरी हरित क्रांति लाकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाई जाएगी। श्री सिंह ने आज यहां सूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में कहा कि राज्य सूखे के चपेट में है इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारी की है किसानों को हर प्रकार की मदद उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही जल्द ही इस संबंध में केन्द्र से एक टीम भी आएगी जो यहां के हालात का जायजा लेकर केन्द्र को रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा,“ इस संबंध में मेरी बातें केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह से हो चुकी हैं। हमें लगता हैं इसके आधार पर राज्य को आर्थिक पैकेज मिलेगा जिससे हम किसानों को और मदद कर पायेंगे।” श्री सिंह ने कहा कि कृषि पशुपालन और सहकारिता को एक साथ मिलाकर एक विभाग बना दिये जाने से इस विभाग में क्रांति हुई हैं और इसका फायदा किसानों को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि विश्व मृदा दिवस के अवसर पर राज्य के 23840 कृषकों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए हैं ताकि किसान अपनी मिट्टी की जांच करा कर उसके अनुसार अपने फसलों का चयन कर सकें।
उन्होंने कहा कि राज्य को एक दिसम्बर को ही सूखाग्रस्त घोषित कर दिया गया था। जिसके आधार पर राज्य के किसानों को राहत मिलनी शुरु हो गयी। इसके अंतर्गत रबी मौसम में किसानों को 62 हजार क्विंटल बीज वितरित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत किसानों को उनके फसलों की बीमा की राशि मुहैया करायी जा रही है। झारखंड राज्य अंतर्गत कृषि प्रक्षेत्र बलियापुर की 75 एकड़ भूमि 30 वर्षों के लिए नेशनल सीड कारपोरेशन लिमिटेड को दी जा रही हैं ताकि वे बीज का उत्पादन कर यहां के किसानों को लाभान्वित कर सकें। सिंचाई क्षमता में विस्तार के लिए 35 करोड़ की लागत से 260 सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया हैं। राज्य में जलनिधि योजना के अंतर्गत 167 डीप बोरिंग एवं 164 परलोकेशन टैंक का निर्माण किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को पलामूए गढ़वा और दुमका में लागू किया जा रहा हैं।
राज्य में 148 कृषि उपकरण बैंक स्थापित करने की योजना हैए जिसमें 111 की स्थापना हो चुकी हैए जिससे कृषक लाभान्वित हो रहे हैं। इधर झारखंड राज्य एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का गठन कर दिया गया है ये कारपोरेशन किसानों के हित के लिए वह हर संभव प्रयास करेगाए जिससे किसानों का हित व बड़े पैमाने पर फसलों का उत्पादन होता है।