Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79456

जेटली ने इस्तीफे की मांग खारिज की

$
0
0
jaitley-refuse-resignation
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस्तीफा देने की कांग्रेस की मांग को खारिज करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। श्री जेटली ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि वह बिना किसी आधार के लगाये गये आरोपों का जवाब नहीं दे सकते। ये आरोप एक ऐसी राज्य सरकार और ऐसी पार्टी (आम आदमी पार्टी) ने लगाये हैं जो भ्रष्टाचार का समर्थन कर रही है। इनका कोई आधार नहीं है और असली मुद्दे को भटकाने के लिये वह ऐसा कर रही है। 

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के कार्यालय पर छापा मारा था। श्री केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने ये छापे श्री जेटली से जुड़ी दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की फाइलों को हासिल करने के लिये मारे थे। उन्होंने कहा था कि श्री जेटली डीडीसीए मामले में फंस रहे हैं। कांग्रेस ने श्री केजरीवाल के इस बयान को देखते हुए श्री जेटली के इस्तीफे और मामले की जांच के लिये संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग की है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79456

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>