Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79456

ईडी ने चिदंंबरम के बेटे के कार्यालय में मारे छापेे

$
0
0
ed-raid-on-chidambaram-son-office
चेन्नई.16 दिसम्बर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पूूूूर्व केन्द्रीय मंत्री पी.चिदंंबरम के बेटे कार्ती चिदंंबरम के कार्यालय में आज छापे मारे।​ ​ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री कार्ती चिदंबरम ने आज शाम बयान जारी करके कहा,“जांच एंंजेसी के कुछ अधिकारी मेरे कार्यालय में आए। मुझे बताया गया कि अधिकारी मेरी तीन फर्म की जांच कर रहें हैं जिनमें से दो फर्म मेरे मित्रों की हैं। इन फर्मों का प्रबंधन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स करते हैं जबकि तीसरी फर्म के बारे में मैं कुछ नहीं जानता।” श्री चिदंबरम ने कहा,“ मैंने अधिकारियों के समक्ष यह स्पष्ट कर दिया है कि मैं अथवा मेरा कोई भी परिजन न तो इन फर्मों में शेयरधारक है और न ही निदेशक। हमारा इन फर्मों से किसी तरह का आर्थिक हित नहीं है।” 

श्री चिदंंबरम ने कहा ,“ इस बात में कोई संदेह नहीं है कि दो फर्म जो मेरे मित्रों के हैं, उनसे जो भी सवाल किए जाएंगे वे किसी भी सवाल का जवाब देगें। उन लोगों को इन फर्मों से जुड़े कोई दस्तावेज न तो मेरे कार्यालय में मिले और न ही वह लोग यहां से कुछ ले गए।” पूूर्व केन्द्रीय मंत्री के बेटे ने इन छापों पर नाखुुुशी जताते हुए कहा कड़े शब्दो में कहा,“मेरा मानना है कि मेरे कार्यालय मेंं आने और पूछताछ का कोई औचित्य नहीं है । 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79456

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>