रांची 16 दिसंबर, कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को लेकर झारखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एस एन प्रधान ने यहां बताया कि आईएस को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी के मद्देनजर राज्य के सभी जिले को अलर्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि एटीएस तथा स्पेशल ब्रांच को भी विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। श्री प्रधान ने बताया कि राज्य के शहरी क्षेत्रों और पश्चिम बंगाल और बंगलादेश की सीमा के निकट के जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।