नयी दिल्ली, 16 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय ने नेस्ले के मशहूर उत्पाद मैगी नूडल्स के नमूनों की मैसूरु आधारित प्रयोगशाला में जांच कराने के आज आदेश दिए। नेस्ले की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति प्रफुल्ल सी पंत की खंडपीठ ने कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग(एनसीडीआरसी) ने मैगी नूडल्स के नमूनों की जांच के निर्देश दिए है और अब इसकी जांच मैसूरु के सेन्ट्रल फूड टेक्नॉलजीकल रिसर्च इंस्टीट्यूट लैब में कराई जाएगी।
खंडपीठ ने जांच रिपोर्ट अदालत के सामने पेश करने के आदेश दिए। अदालत ने इस मामले में सुनवाई आगे भी जारी रखने के एनसीडीआरसी के आदेश पर भी रोक लगा दी। सर्वोच्च उपभोक्ता पैनल एनसीडीआरसी ने हाल ही में मैगी नूडल्स के 16 नमूनों को जांच के लिए भेजने का आदेश दिया था। नेस्ले ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर इस फैसले काे चुनौती दी थी।