नयी दिल्ली] 17 दिसंबर, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) ने अपने पूर्व अध्यक्ष अरूण जेटली को क्लीन चिट देते हुये उनके खिलाफ लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों काे बकवास करार दिया है। जेटली वर्ष 1999 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे। डीडीसीए ने बुधवार शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेटली के खिलाफ लगाए जा रहे सभी वित्तीय अनियमितताओं के आरोप बकवास हैं। डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष जेटली के खिलाफ दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने राज्य क्रिकेट संघ में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। हालांकि दिल्ली और केंद्र के बीच चल रही इस राजनीतिक जंंग में दिल्ली क्रिकेट संघ ने पूर्व अध्यक्ष जेटली को क्लीन चिट देते हुये कहा है कि ये सभी आरोप निराधार हैं।
डीडीसीए के मौजूदा अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा“ डीडीसीए के खिलाफ कई आरोप लगाए गये हैं और इसके लिये सफाई देने की जरूरत है।” उन्होंने कहा“ पहली बात तो यह है कि स्टेडियम के निर्माण में कुल 141 करोड़ रूपये का खर्च आया है। इस कीमत के बढ़ने की वजह यह है कि फिरोजशाह कोटला मैदान की क्षमता पहले 26000 थी लेकिन हमने इसे तोड़कर दोबारा बनाया। यह रजिस्ट्रार आफ कंपनी(आरओसी) में दर्ज है और इसके लिये ईपीआईएल दिया गया था। इसलिये सभी आरोप निराधार हैं।”