दरभंगा 17 दिसम्बर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तत्वाधान में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता आज से यहां आरंभ हो गयी। 17 से 30 दिसम्बर तक खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र की कुल 49 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से शीर्ष टीमों ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी जहां उनका मुकाबला दूसरे ग्रुप के शीर्ष टीमों से होगा। प्रतियोगिता का फाइनल आगामी 30 दिसम्बर को होगा। प्रतियोगिता के सभी मैच नागेन्द्र झा स्टेडियम, राज मैदान और मधुबनी जिले के आर.एन.कॉलेज मैदान में खेले जायेंगे ।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा़ साकेत कुशवाहा और प्रति कुलपति प्रो . सैय्यद मुमताजउद्दीन ने आज यहां प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर डा़ कुशवाहा ने प्रतियोगिता में शिरकत कर रही सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रतियोगिता को खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया।