पटना, 17 दिसम्बर, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं राज्य के शिक्षा मंत्री डा.अशोक चौधरी ने झारखण्ड के लोहरदगा विधान सभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत की भारी जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस जीत ने साबित कर दिया है कि सारे देश की जनता केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों से नाराज है। डा.चौधरी ने यहां कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबन्धन की भारी जीत, मध्य प्रदेश के रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट, गुजरात राज्य के पंचायत चुनाव में काग्रेस के जीत के बाद अब लोहरदग्गा विधान सभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत ने साबित कर दिया है कि सारे देश की जनता केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों से नाराज है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मार्च-अप्रैल 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सारे देश का दौरा कर जनता से वायदा किया था कि केन्द्र में सत्ता आने पर मँहगाई पर नियंत्रण लगाने, भ्रष्टाचार खत्म करने, कालाधन 100 दिनों के भीतर वापस लाने, देश के युवाओं के लिये प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार के सृजन करने एवं सबका-साथ, सबका विकास की नीति पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि 19 महीने से केन्द्र में सत्तारूढ़ होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक भी वायदे पर खरे नहीं उतरे हैं और देश की जनता उनके झूठे वायदों से तंग आकर उन्हें सबक सिखाने का निर्णय कर लिया है।