Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79489

प्रणव को मिला गारवुड पुरस्कार

$
0
0
pranab-honoured-with-garwood-award
नयी दिल्ली, 17 दिसम्बर, राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी को ‘सार्वलौकिक नवाचार में उत्‍कृष्‍ट वैश्‍विक मागदर्शन’ के लिए आज गारवुड पुरस्‍कार प्रदान किया गया। राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री मुखर्जी ने यूसी बर्कले-हास स्‍कूल ऑफ बिजनेस की ओर से गारवुड पुरस्‍कार प्राप्‍त किया। गारवुड सेंटर फॉर कॉरपोरेट इनोवेशन के कार्यकारी निदेशक प्रो. सोलोमन डारविन ने राष्‍ट्रपति को यह पुरस्‍कार प्रदान किया। 

विश्‍व के सर्वाधिक प्रतिष्‍ठित शिक्षण संस्‍थानों में से एक कैलिफोर्निया विश्‍वविद्यालय, बर्कले ने एक महत्‍वपूर्ण और प्रभावशाली तरीके से सार्वलौकिक नवाचार को प्रोत्‍साहन और सहायता देने वाले व्‍यक्‍ति के उत्‍कृष्‍ट कार्यो के लिए गारवुड पुरस्‍कार की स्‍थापना की है। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि सार्वलौकिक नवाचार उन सरकारी संस्‍थाओं के लिए सबसे आवश्‍यक है जो नागरिकों की सेवा के कार्य में संलग्‍न हैं। उन्‍होंने कहा कि गोपनीयता से समझौता किए बिना सार्वजनिक क्षेत्र के आंकड़े रखना पारदर्शिता और नवाचार को बढ़ावा देता है तथा नागरिकों की समस्‍याओं का समाधान कुशलतापूर्वक एवं प्रभावी ढंग से करने के लिए नए मार्ग प्रशस्‍त करता है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79489

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>