- एक घंटा में पांव-पांव चलकर दीघा से सोनपुर पहुँच जाते
पटना। पूर्व मध्य रेलवे परियोजना के तहत रेल-सह-सड़क गंगा सेतु निर्माण किया जा रहा है। फिलवक्त दीघा से सोनपुर तक रेल खंड तैयार है। अगले 2 साल में सड़क निर्माण भी हो जाएगा। निर्माण कार्य को गति देने का काम जारी है। दीघा से सोनपुर तक ढलाई कार्य समाप्त हो गया है। इसी पर चढ़कर मजदूर पांव-पांव सोनपुर से दीघा कार्य करने आते हैं। करीब 1 घंटा आने में और उतने ही जाने में लगता है।
रेलवे परियोजना के जद में आने वाले लघु किसानों से जमीन ली गयी है। उनलोगों को मुआवजा और एक व्यक्ति को रेलवे में नौकरी दी गयी है। परिवार के बाकी सदस्य मजदूर बन गए हैं। इसमें सिपाही राय भी शामिल है। सिपाही राय भरपुरा मौजा में रहते हैं। लघु किसान से मजदूर बन गए सिपाही राय ने कहा कि परियोजना के तहत 5 कट्टा जमीन अधिग्रहण की गयी। मुआवजा मिला। एक भाई प्रभु राय को रेलवे में नौकरी मिली। अभी गेटमैन के पोस्ट पर कार्यरत हैं। केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु के अधीन प्रभु कार्यरत हैं।