- नियमित टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य में अव्वल स्थान प्राप्त ए0एन0एम0निर्मला कुमारी भी सम्मानित
पटना। पटना जिले में है धनरूआ प्रखंड। प्रखंड में है प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र।इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उप स्वास्थ्य केन्द्र पंचायतों में है। जहाँ पर नियमित टीकाकरण किया जाता है। बेहतर कार्य अंजाम देने वाली ए0एन0एम0 और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है। दो ए0एन0एम0 और तीन आशा कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति-पत्र और एक पेन दिया गया। ए0एन0एम0 मेरीकुट्टी जौर्ज और निर्मला कुमारी हैं। मौके पर डीआईओ,एसीएमओ और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हम बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करेंगे। वहीं घटिया कार्य करने वालों को अपमानित करेंगे। इस केन्द्र के एक दर्जन से अधिक घटिया कार्य करने वालों की सूची डीएम संजय कुमार अग्रवाल के पास प्रेषित किया जाएगा। जो आवश्यक कदम लेंगे। इसी तरह अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी किया जाएगा।