दुबई, 22 दिसंबर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नोवी डिजीटल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को भारत में 2016 से 2019 तक अपने सभी आयोजनों के लिए अपना डिजिटल क्लिप्स लाइसेंसी नियुक्त किया है। नोवी स्टार इंडिया की एक इकाई है जिसके पास आईसीसी के सभी आयोजनों के 2016 से 2023 तक के लिये मौजूदा मीडिया अधिकार हैं। नोवी ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म हॉटस्टार और स्टारस्पोर्ट्स डाट कॉम भी संचालित करता है और अब लाइसेंसी नियुक्त होने के बाद आईसीसी आयोजनों का इन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण भी कर सकेगा।
नोवी और आईसीसी के बीच हुए चार वर्षों के करार में अगले वर्ष होने वाले अंडर-19 विश्वकप और भारत की मेजबानी में होने वाले ट्वंटी-20 विश्वकप के मीडिया अधिकार भी शामिल हैं। इसके अलावा 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी, इंग्लैंड में होने वाले 2017 महिला विश्वकप, बंगलादेश में होने वाले 2018 विश्वकप क्वालिफायर, न्यूजीलैंड की मेजबानी में 2018 अंडर-19 विश्वकप, 2018 महिला ट्वंटी-20 विश्वकप और 2019 विश्वकप समेत आईसीसी के आठ मुख्य आयोजन शामिल हैं। आईसीसी के प्रबंध निदेशक (कमर्शियल) कैम्पबेल जैमीसन ने कहा, “नोवी डिजीटल को चार वर्षों के लिये मीडिया प्रसारण साझेदार बनाने पर आईसीसी को बेहद खुशी है। नोवी कंपनी का ऑनलाइन वीडियो मंच हॉटस्टार काफी लोकप्रिय है तथा भारत में मनोरंजन और खेलों को कवरेज प्रदान करता है।”