नयी दिल्ली.22 दिसम्बर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से घिरे केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को बचाने का प्रधानमंत्री पर आराेप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है। दिल्ली सचिवालय में 15 दिसम्बर को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मारे गये छापे और डीडीसीए में कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए जांच आयोग गठित करने के वास्ते दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में श्री केजरीवाल ने कहा कि श्री मोदी दिल्ली की हार की पीड़ा नहीं भूला पा रहे हैं और उन्हें तथा आम आदमी पार्टी को बर्बाद करने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई का छापा मारकर अब श्री मोदी ने अपना ब्रह्मास्त्र चला दिया है। इसके बाद आगे क्या करेंगे।
करीब साढ़े चार घंटे चली गर्मागरम बहस का जवाब देते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि आम चुनाव के बाद देश में मोदी लहर दिखाई दी थी और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का विजयी रथ झारखंड , हरियाणा, महाराष्ट्र, और अन्य राज्यों से होता हुआ दिल्ली में आकर रूक गया था और इस हार को श्री मोदी भूला नहीं पा रहे हैं। दिल्ली चुनाव में भाजपा हारी ही नहीं उसका पूरी तरह सफाया हो गया। पंद्रह दिसंबर को इतिहास का काला दिन बताते हुए श्री केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के आराेपो से घिरे श्री जेटली को प्रधानमंत्री बचा रहे हैं और उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।