Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

$
0
0
प्राकृतिक संसाधनों को पुर्नजीवित करने की अभिनव पहल अनुकरणीय है
  • दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले का शुभारंभ

झाबुआ--- ग्रामोंण जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि के लिए शिवगंगा ने 6 आयामों पर विशाल प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ रतलाम से आए गायत्री परिवार के विवेक चौधरी, सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. केके त्रिवेदी, रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी, बोहरा समाज के सदर नुरूददीनभार्इ बोहरा, मानव अधिकार आयोग मित्र प्रदीप रूनवाल द्वारा किया गया। शुभारंभ के पश्चात जल, जंगल, जमीन, जानवर, जन एवं नवविज्ञान की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया। अवलोकन के बाद ग्राम समृद्धि मेले के विधिवत शुभारंभ हेतु एक सभा का आयोजन किया गया। सभा के प्रारंभ में कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक राजाराम कटारा ने अपने ओजस्वी उदबोधन में प्रदर्शनी एवं मेले के उददेश्यों पर विस्तृत प्रकाशा डालते हुए बताया कि इस मेले की तैयारियां शिवगंगा द्वारा एक माह से निरंतर की जा रहंी थी। करीब 60 हजार परिवारों को निमंत्रण देकर 52 हजार 200 परिवारों ने इस मेले में आने की सहमति प्रदान की। उन्होंने बताया कि शिवगंगा इन्हें अपने प्रयासों से कर्इ ग्रामों में जो जल संरचनाएं की है, उसका सुखद परिणाम आज हमे प्राप्त हो रहा है। इसी प्रकार पिछले वर्ष मातानुवन कार्यक्रम के माध्यम से 300 से अधिक ग्रामों में शिवगंगा ने वृक्षारोपण कर इस क्षेत्र के ग्रामीणजन से सीधी सहभागिता की।

नर्इ जागृति लाएगा
अतिथि के रूप में पधारे श्री रूनवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवगंगा का प्रयास निशिचत रूप से अनुमोदनीय है। आज जल की कमी हो रहीं है, जंगल कट रहे है, ऐसे में यह मेला और प्रदर्शनी इस क्षेत्र के लोगों में नर्इ जागृति लाएगा। रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री भंडारी ने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि सरकारी स्तर पर विभिन्न प्रदर्शनी एवं मेले लगाए जाते है, परन्तु वे मात्र औपचारिकता भर रहते है। इन मेलो एवं प्रदर्शनी को लगाए जाने के पीछे जनहित की भावना छुपी नहीं रहती है,। इसी कारण इनका प्रभाव आमजन पर नहीं पड़ता है, जबकि शिवगंगा द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी एवं मेले के पीछे शिवगंगा के सूत्रधार महेशजी शर्मा का इस क्षेत्र के प्रति समर्पण भाव होना है।

समर्पित संत है महेशजी शर्मा
गायत्री परिवार के विवेक चौधरी ने कहा कि इतिहास गवा है कि जिन संतो ने अपने पांव से जमीन को नापा है और मन से इस भूमि की सेवा की है। वे ही महान हुए है। चाहे वह आदि शंकराचार्य हो चाहे विवेकानंद हो या चाहे महात्मा गांधी हो, यह क्षेत्र सौभाग्यशाली है कि उन्हें भी महेशजी शर्मा जैसा समर्पित संत प्राप्त हुआ है। जिसने अपने पांवों से इस जमीन को नापा है तथा इस क्षेत्र के भोलेभाल वनवासियों से सीधे जोड़े है। सेवानिवृत्त प्राचार्य डा.. त्रिवेदी ने कहा कि जब पृथ्वी का उदय हुआ, तब सबसे पहले जल आया। उसके बाद जंगल आया, पश्चात जानवर आए और अंत में भगवान ने नर और नारी को उत्पन्न किया। इन दोनो ने प्रकृति द्वारा ज्ञान फल को खाकर निरंतर अपने ज्ञान का विकास कर सभी क्षेत्रो ंमें नए-नए संसाधनों का निर्माण किया, परन्तु इसके साथ ही प्रकृति द्वारा प्रदत्त प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर मानव एवं प्रकृति के बीच में असंतुलन पैदा कर दिया, जिसकी खार्इ को भरने का सही कार्य शिवगंगा इस ग्राम समृद्धि मेले एवं प्रदर्शनी के माध्यम से कर रहीं है। बोहरा समाज के सदर श्री बोहरा ने कहा कि पिछले कर्इ वर्षों से इस क्षेत्र के लिए भारी राशि केंद्र एवं राज्य सरकार खर्च कर रहीं है, परन्तु सरकारी मशनरी में फैले भारी भ्रष्टाचार के कारण इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है और हम देख रहे है कि जो कभी हरा-भरा वन बाहुल्य हमारा क्षेत्र था, वो नंगी पथरीली पहाडियों में निर्मित हो गया। इस ग्राम समृद्धि मेले में यहां आकर यहां के ग्रामवासी जरूर कुछ सीखकर जाएंगे तथा इन 6 आयामों पर अपने ग्राम का विकास करेंगे, ऐसी मेरी शुभकामनांए है। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत नगर संयोजक राजेश मेहता, वरिष्ठ सदस्य विकास शाह एवं उल्लास जैन द्वारा श्रीफल भेंटकर किया गया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल, शंभुसिंह पुरोहित, संतोष वर्मा, इंदौर से पधारे शिवगंगा प्रमुख हर्ष चौहान, राम शर्मा, संदीपजी, आदि सहित अनेकजन उपसिथत थे।

झांकीयों एवं प्रदर्शनी का किया अवलोकन
मीडिया प्रभारी नीरजसिंह राठौर ने बताया कि मेले के प्रथम दिन आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। जिन्हें झांकियोेंं एवं प्रदर्शनी के लिए अलग-अलग बनाए गए प्रभारियों द्वारा झाकीयों से संबंधित समस्त जानकारियां दी गर्इ। मेला दोपहर 11 से रात मे भी चलेगा। प्रथम दिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूषों ने पहुंचकर  6 आयामों के बारे जानकारियां प्राप्त की एवं अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। मेले में लगे झूले-चकरियों का भी बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने आनंद लिया।

भाजपा नगर मंडल की बैठक संपन्न हुर्इ  
  • पदाधिकारीयों ने लोकसभा में विजय होने का लिया संकल्प 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की एक वृहद बैठक स्थानीय हनुमान टेकरी परिशर में संपन्न हुर्इ।उक्त बैठक में नगर मंडल के पदाधिकारी सहित पालक संयोजक उपसिथत हुए। उपसिथत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी प्रदेष कार्यकारणी सदस्य दौलत भावसार ,जिला महामंत्री प्रवीण सुराना एवं नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल पंवार ने संबोधित किया। इस अवसर पर भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि झाबुआ नगर से लगाकर संपुर्ण संसदीय क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल चल रहा है। भावसार ने उपसिथत कार्यकर्ताओ को आगाह किया कि संपुर्ण देष में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुमानी लहरे उठ रही है जिससे संपुर्ण विपक्ष तबाह होने वाला है पंरतु हम संसदीय क्षेत्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में लहर उठा नही पाए तो जीवन भर पछाएगें। भावसार ने कार्यकर्ताओ से कहा कि चुनावी युद्धकाल की घोशणा हो चुकी ह ैअब प्रत्यक्ष भाजपा कार्यकर्ता अपने अंदर सैनिक का भाव जाग्रत कर रणारण में भाजपा केा विजयी दिलाने हेतु एंव विपक्षी सेना केा रोदने हेतु अपने अपने मतदान रूपी बकरो पर डट जाए । भावसार ने कहा कि अभी नही तो कभी नही। उनने उपसिथत नगर मंडल के पदाधिकरीयों एवं कार्यकर्ताओ केा आजीवन सहयोग निधी का लक्ष्य पुर्ण करने पर आजीवन सहयोग निधी के जिला पालक होने के नाते उक्त सफलता पर सभी को बधार्इया दी। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराना ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता बुथ रचना एवं सेक्टर रचना के अनुसार संगठन को चुस्त एवं दुरूस्त करने के लिए अपने अपने कर्म क्षेत्र में जुट जाए जिस प्रकार हमने विधानसभा में सफलता प्राप्त करी है वही सफलता हमें लोकसभा में प्राप्त करना है। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल पंवार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले विधानसभा चुनाव में नगर के 26 मतदान केंद्रो में से 20 पर कांगं्रेस को परास्त करते हुए विजयी प्राप्त की थी हम सब कार्यकर्ता नगर मंडल की इस महत्व पुर्ण बैठक में संकल्प ले की लोकसभा चुनाव में 26 ही मतकेंद्रो पर भाजपा को विजयी श्री प्राप्त करायेंगें। इस लक्ष्य को सभी कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्रो पर जुट जाए। पंवार ने बताया कि नगर मंडल के तीन सेक्टर प्रभारीयों केा मनोनित किया हैनगर महामंत्री किर्ती भावसार,बबलु सकलेचा एवं युचा मोचर्ै के अमित पंवार केा नियुक्त किया है।पंवार ने बताया कि नगर मंडल में रिक्त पडे पदो पर कार्यकर्ताओ को मनोनित करने की अनुषंसाा होने पर उनके पद घाेंशित कर दिए जायेगें। नगर मंडल की महत्वपुर्ण बैठक में विजयीवृति कार्यकर्ता के रूप् में जितेंद्र भदौरिया ,नपा अध्यक्ष धनसिंग बारिया,थोकभंडार अध्यक्ष विजय नायर,महेंद्र तिवारी,बबलु सकलेचा एवं पार्शदगण सहित बडीसंख्या मे पदाधिकारी उपसिथत थे कार्यक्रम का संचालन गोपाल पंवार ने किया एवं आभार प्रदर्षन नगर महामंत्री किर्ती भावसार ने किया।

देवी अहिल्या का क्षेत्रीय कार्यालय शिघ्र होगा चालू

झाबूआ---देवी अहिल्या विश्वविधालय के सलाहकार समिती सदस्य डा. विका्रंत भूरिया एवं हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक 6625351334.3 दिनांक 21.03.2013 के परीपेक्ष में कार्य परीषद की बैठक दिनांक 13.02.2014 में लिये गये निर्णयानुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय झाबुआ एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय ख्ांडवा में देवी अहिल्या विश्वविधालय के क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जाना है। उक्त महाविधालय के प्राचार्य क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी होंगे एवं क्षेत्रीय कार्यालय में निम्नानुसार कार्य सम्पन्न किये जावेंगे-
  • पूछताछ खिडकी विश्वविधालय के नाम पर के साथ
  • प्रश्न प्रत्र से संबंधित सभी समस्या
  • उपाधि वितरण
  • सभी प्रकार के आनलार्इन आवेदनों का निराकरण करना
  • छात्रो की समस्या समय-समय पर हल करना
  • क्षेत्रीय कार्यालय संबंधी कायोर्ं के लिए संबंधितों को नियमानुसार मानदेय का भूगतान भी किया जावेगा
  • 1 प्रार्चाय महोदय को 5000 रूपये
  • 2 प्रोफेसर  को 3000 रूपये
  • 3 सहायक ग्रेड 3 को 1500 रूपये का एक कर्मचारी
  • 4 चतुर्थश्रेणी कर्मचारी 1000 रूपये का एक कर्मचारी रखा जावेगा।

मुख्य मंत्री द्वारा बंद का आव्हान असंवैधानिक, 
  • जनता और किसानों के साथ धोखा : कांतिलाल भूरिया
  • किसानों को बिजली बिलों, फसलों, मकानों की हुर्इ क्षति में नहीं राहत

झाबुआ ---पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांगे्रस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार एवं हर्श भटट संयुक्त विज्ञपित जारी करते हुए कहा कि है कि पिछले दिनों में  हुर्इ ओलावृषिट के कारण प्रदेश के किसानों की रबी की फसलें गेहूं, चना, मसूर, सरसों आदि पूरी तरह बर्बाद हो गर्इं है। प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल ही में आलोवृषिट और अतिवृषिट के लिए प्रदेश के किसानों को 2000 करोड़ रूपये की सहायता राशि मुहैया कराने की घोषणा की गर्इ थी, लेकिन मुख्य मंत्री ने इस घोषणा को नजरअंदाज करते हुए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाते हुए 6 मार्च को प्रदेश बंद और 1 घंटे का चक्काजाम करने की घोषणा की है जो असंवैधानिक जनता के प्रति गैर जिम्मेदाराना है। एक तरफ जहां मुख्य मंत्री ने किसानों की फसलों के हुए नुकसान पर 15 हजार रूपये प्रति हैक्टेयर की राशि का मुआवजा देने की घोषणा की है वहीं तहसीलदार, पटवारी किसानों को प्रति हैक्टेयर केवल 9 हजार रूपये से ज्यादा की सहायता राशि न देकर इतिश्री कर रहे हैं। श्री भूरिया ने कहा है कि किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। किसानों की फसलों का अभी तक सर्वे नहीं किया जा रहा है, जबकि किसान पुत्र कहलाने वाले किसान हितैषी प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वयं घोषणा की थी कि 5 मार्च तक किसानों की फसलों की क्षति की सर्वे रिपोर्ट बुलार्इ जाएगी। वहीं प्रदेश में अतिवृषिट एवं ओलावृषिट से हुर्इ मकान, पशु हानि आदि की क्षति के बारे में भी अभी तक कोर्इ सर्वे आदि की तैयारी राज्य सरकार द्वारा नहीं की गर्इ है। मुख्य मंत्री ने घोषणा की थी कि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद ही केंद्र सरकार को किसानों की फसलों की हुर्इ क्षति का मेमोरेंडम भेजा जाएगा, लेकिन बगैर मेमोरेंडम के ही केंद्र सरकार पर किसानों को राहत राशि के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रदेश के किसानों और प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। कांगे्रस पार्टी मुख्य मंत्री के इस कृत्य की घोर निंदा करती है। श्री भूरिया ने कहा है कि मुख्य मंत्री द्वारा 6 मार्च को बंद एवं चक्काजाम करने की यह घोषणा लोकसभा चुनाव में भाजपा को फायदा दिलाने की नियत से की गर्इ है और मुख्य मंत्री इस प्रकार की अशुद्व राजनीति कर प्रदेश की जनता के साथ छलावा कर रहे हैं। आपने कहा कि यदि प्रदेश का मुख्य मंत्री स्वयं ऐसा करेगा तो प्रदेश के किसानों और जनता का क्या होगा। आपने कहा है कि मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान नाटक-नौटंकी से बाज आएं और प्रदेश की जनता और किसानों की बर्बाद फसलों का सही आकलन कर वास्तविक प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दें और विज्ञापनों में अपनी छवि निखारने के लिए सरकारी खजाने से करोड़ों की धनराशि न लुटायें। आपने कहा है कि सरकारी खजाने की राशि का उपयोग किसानों को राहत पहुंचाने में खर्च करें, जिससे किसानों को कुछ राहत मिल सके। श्री भूरिया ने कहा कि एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल हार्इवे राजमार्गों पर चक्काजाम प्रतिबंधित कर रखा है, वहीं प्रदेश के किसान पुत्र कहलाने वाले मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान किसानों की फसलों की क्षति के विरोध में स्वयं 1 घंटे का चक्काजाम कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना कर रहे हैं। उनका इस कृत्य असंवैधानिक है। जिला कांगे्रस ने चेतावनी देते हुए कहा कि चूुकि आज से ही आचार संहिता लग चुकी है और इस तरह के आयोजन में प्रषासन का भी भाजपार्इ करण  किया जा रहा है तथा प्रदेष की भोली भाली जनता को गुमराह करने का प्रपंच रच रहा है । जिला कांगे्रस से मांग की है कि मुख्य मंत्री द्वारा इस प्रकार के चक्काजाम के खिलाफ अनुषासनात्मक कार्यवाही होना चाहिए।

राख बुधवार मनाया (ऐश वेनस डे मनाया)

jhabua news
झाबुआ-- इसार्इ समुदाय सने स्थानीय कैथोलिक महागिरीजा घर में राख बुधवार के साथ ही चालिसे के पवित्र समय में प्रवेश किया। प्रात:6 बजे से प्रथम प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य याजक फादर पीटर खराडी व सहायक याजक फादर स्टीफन वीटी रहे, पवित्र बार्इबिल से उदबोधन में फादन ने वाचन कर इस दिन की महत्वता पर प्रकाश डाला एवं कहा कि ढोगियों कि तरह नही बल्की सच्चे हदय से उपवास करें, तत्पश्चात सर पर राख से क्रुस का निशान फादर द्वारा अनुयायियों को लगाया गया व ऐसा कर उन्होने याद दिलाया कि मिटटी की यह काया तेरी मिटटी में मिल जायेगी, माल खजाना, रिश्तेदारी नही काम कुछ आयेगी व जैसे करनी होगी तेरी साथ वही सब आएगी । अर्थात जीवन में प्रेम समर्पण, तपस्या येसु मसीह की शिक्षा पर चलना यही सच्चार्इ है। वैभव खराडी ने आगे की जानकारी देकर बताया कि इस दौरान दुखियों की सेवा दान, पुण्य के कार्य भी समाजजनों के द्वारा किए जाएगे प्रथम शुक्रवार से क्रुस याऋा प्रारंभ होगी। व यह दौर र्इसा मसीह के पुर्नजन्म पर्व अर्थात र्इस्टर पर्व तक चलेगी शाम 6 बजे दुसरी प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ व इस सभा में धर्मावलंबियों ने इसका लाभ लिया व अपने मन को न्यौछावर किया। र्इश्वर के चरणों में इस सभा के याजकगण फादर रिबेलो, फादर रोयल, फादर प्रताप कटारा रहे। जिसमें बताया गया कि प्रभु येसु ने हमारे पापों के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। जिन्होने हमारे पापों के लिए अथाह दुख सहा और सुली पर चढे। हमें अपने पालों के लिए पश्चाताप करना आवश्यक है। जिसके चलते इन चालिस दिनों में त्याग तपस्या कर अपने पापों के लिए क्षमायाचना करेंगे। आप अगर दान भी करते है तो गुप्त रूप से करें ।

प््राधान आरक्षक राजेन्द्र निलंबित

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 722014 से चौकी पारा से अनाधिकृत रूप से अनुपसिथत हो जाने के कारण प्र0आर0 267 राजेन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। प्रकरण में प्राथमिक जांच किये जाने के निर्देश श्री के0एल0मीणा, र0नि0 झाबुआ को दिये गये हैं।    

छेडछाड के 03 अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह शादी में से वापस आ रही थी, आरोपी रामचंद पिता मोवन गरवाल निवासी नारंदा आदि 01 ने उसको बुरी नीयत से हाथ पकडकर मुह दबा दिया, वह धक्का देकर छुट गर्इ, बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 4114, धारा 354-क,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि आरोपी बंटी पिता राजेन्द्र भाटी निवासी कानवन रोड पेटलावद ने दरवाजे पर लात मारकर उसके साथ बुरी नीयत से लिपट गया व विरोध करने पर मारपीट कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 7814, धारा 354,323,506 एवं 3-17 एसीएसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि वह नोतरे का कार्यक्रम देखने रामसिंह पणदा के घर गर्इ थी, आरोपी कैलाश पिता भावा आडिया भील निवासी मरगारूण्डी ने नाचते समय बुरी नियत से छाती दबार्इ। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 3514, धारा 354 भादवि व 78 ले.अप.बा.स.अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीर पर चांैट पहूचां कर की हत्या 

झाबूआ---कालिया पिता जोखिया भूरिया उम्र 50 वर्ष निवासी छोटी कोकावद का झाबुआ हाट-बाजार आया था बाद अपनी लडकी के यहां ग्राम रामा रूककर शराब पीकर अपने घर के लिये रवाना हुआ, घटनास्थल डूंगरी फलिया से 5 किमी दूर है, में मृतक की लाश कुए में मिली, किसी अज्ञात आरोपी के दवारा सिर में चोट पहुचाकर उसकी हत्या की गर्इ। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 3414, धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>