गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधायकों में 'नमो'के जाप पर बहस छिड़ने के बाद बुधवार को राज्य विधानसभा को बताया कि हिंदू समुदाय नमो शब्द का प्रयोग ईश्वर के लिए करता है। पर्रिकर ने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक एलेक्सिओ रेजिनाल्डो द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "हिंदुओं के लिए 'नमो'भगवान का नाम है।"
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने संस्कृत का एक वाक्यांश 'नमो वासुदेवाय नम:'बोला और कहा, "नमो का मतलब नमस्कार है।"पर्रिकर ने कहा कि नमो शब्द हिदू देवता भगवान विष्णु का स्मरण करना है। उनके इस विचार पर लोरेंसो ने कहा कि पर्रिकर वास्तव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान से जोड़ रहे हैं जो कि स्वयं भी भगवान को 'नमो'के रूप में पुकारते हैं।
पर्रिकर ने हालांकि कहा कि लोरेंसो जिस नमो का उल्लेख कर रहे थे वह देश से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "एक तरह से नमो का मतलब कांग्रेस को अलविदा कहना है।"