कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने राजधानी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने बलबूते 272 सीटें लाएगी और केन्द्र की सत्ता पर काबिज होगी।सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि आम चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक 8 मार्च को दिल्ली में बुलाई गई है। जिसमें रणनीति तय की जाएगी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के चुनाव लड़ने के प्रश्न पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह केंद्रीय चुनाव कमेटी तय करेगी कि मोदी कहां से चुनाव लड़ेंगे।
छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसदों को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर निर्णय राज्य चुनाव कमेटी को लेना है, उनकी सिफारिश पर केंद्रीय चुनाव समिति लेगी।