मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान
शिमला,06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग और सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने टीवीएस मोटर कम्पनी, जिला सोलन की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 12 लाख रुपये का चैक मुख्मयंत्री श्री वीरभद्र सिंह को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए टीवीएस मोटर कम्पनी का आभार व्यक्त किया।
अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला सम्पन्न
शिमला,06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने कहा कि मेले एवं त्यौहार प्रदेश की समृद्ध संास्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं और इनका संरक्षण सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्सवों के आयोजन में हमें समृद्ध परम्पराओं की झलक देखने को मिलती है और इससे भाईचारा और एकता भी सुदृढ़ होती है। इनके आयोजन से युवा पीढ़ी को अपनी वैभवशाली संस्कृति की जानकारी मिलती है। राज्यपाल आज मण्डी में सप्ताह भर चले अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के समापन समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवा सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहे हैं और युवा पीढ़ी आधुनिक परिप्रेक्ष्य के अनुरूप कार्य करती है, किन्तु आधुनिकता और पुरातन परम्पराओं के मध्य सामजस्य आवश्यक है, क्योंकि यह हमारी विशिष्ट संस्कृति की रीढ़ है। श्रीमती सिंह ने कहा कि देश भर में हिमाचल प्रदेश को भगवान शिव के निवास और समृद्ध देव संस्कृति के लिए जाना जाता है। इसकी झलक हिमाचल प्रदेश में आयोजित किए जाने वाले मेलों, त्यौहारों और उत्सवों में देखने को मिलती है। युवा पीढ़ी को रीति-रिवाजों और परम्पराओं की जानकारी देना आवश्यक है ताकि समृद्ध संस्कृति का संरक्षण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को इन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए, ताकि वे परम्पराओं से भलीभांति परिचित हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग परिश्रमी हैं और स्थानीय देवी-देवता उनके जीवन का अभिन्न अंग हैं तथा इन महोत्सवों के माध्यम से लोगों की धर्म में आस्था प्रकट होती है। उन्होंने महोत्सव में स्थानीय देवी-देवताओं को आमंत्रित करने के लिए शिवरात्रि मेला आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। श्रीमती सिंह ने इससे पूर्व माधोराय मंदिर में पूजा-अर्चना की और पारम्परिक जलेब में भाग लिया।राज्यपाल ने मेले की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेतओं को सम्मानित भी किया।उपायुक्त एवं मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री देवेश कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया।मण्डलीय आयुक्त श्री ओंकार शर्मा, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
9 मार्च को हर मतदान केंद्र पर लगेंगे कैंप
कुल्लू,06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। लोकसभा के आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से नौ मार्च को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि इस दिन सभी मतदान केंद्रों पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रदर्शित की जाएंगी ताकि सभी मतदाता अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज होने की पुष्टि कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे नौ मार्च को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अवश्य जाकर अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज होने की पुष्टि कर लें। अगर किन्हीं कारणों से किसी मतदाता का नाम मतदाता सूचियों में दर्ज नहीं हो पाया है तो वह संबंधित मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी के समक्ष या निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय में नामांकन की अंतिम तिथि से दस दिन पहले यानि नौ अप्रैल तक प्रारूप-6 पर आवेदन कर सकते हैं।
पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवी प्रशिक्षण का आयोजन आरम्भ
कुल्लू ,06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला कुल्लू के देवसदन में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवी प्रशिक्षण का आयोजन आरम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त कुल्लू कुमुद सिंह ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी के समक्ष अनेक चुनौतियां है, इसलिए युवाओं को सदैव सकारात्मक सोच के साथ जिन्दगी के लक्ष्य हासिल करने का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को अपना अनुभव सांझा करने का मौका मिलता है, जिससे युवाओं को अपनी खामियों के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि युवाओं के व्यक्तित्व को निखारना है, ताकि वे भविष्य में प्रत्येक चुनौति का आसानी से सामना कर सकें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए नेहरू युवा केंद्र कुल्लू समन्वयक लाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय युवा कोर योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवियों को मुख्य धारा से जोडक़र युवा शक्ति को राष्ट्रीय निर्माण के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सात जिला कुल्लू, मण्डी, बिलासपुर, उना, हमीरपुर, किन्नौर तथा लाहौल-स्पीति के 83 स्वयंसेवियों रिफैशर कोर्स में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर युवा एवं खेल अधिकारी कुल्लू संजय शर्मा, मीडिया मंच के अध्यक्ष श्याम कुल्लवी, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुल्लू हंस राज सहित मीडिया कर्मियों ने भाग लिया।
लोकसभा चुनाव हेतु उपमंडल स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी गठित: एसडीएम
धर्मशाला,06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। लोकसभा चुनाव- 2014 के दृष्टिगत आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन एवं चुनाव के स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष आयोजन के लिये उपमंडल स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुये सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ0 हरीश गज्जू ने बताया कि इस कमेटी का क्षेत्राधिकार धर्मशाला उपमंडल होगा और यह कमेटी समय-समय पर बैठक आयोजित करती रहेगी। उन्होंने बताया कि वह स्वयं इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे जबकि कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, तहसीलदार धर्मशाला व शाहपुर, नायब तहसीलदार हारचकियां, बीडीओ धर्मशाला व रैत, एसडीओ (दूरभाष) धर्मशाला, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग (एनएच) उपमंडल शाहपुर, एसएचओ, शाहपुर, धर्मशाला व मैक्लोडग़ंज व विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इस कमेटी के सदस्य होंगे।
आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के अनुरूप ही जारी करें घोषणा पत्र: डीसी
- शैक्षणिक संस्थानों में नहीं होंगी चुनावी रैली
धर्मशाला,06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। सभी राजनीतिक दल आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के अनुरूप ही अपने घोषणा पत्र जारी करें और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये अनुचित तरीके न अपनायें। यह बात उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने आज लोकसभा चुनाव-2014 के आयोजन हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व स्टैंडिग कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी। उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया हैं। उन्होंने कहा कि प्रावधानों के अनुसार राजनीतिक दल या उम्मीदवार वायदा करते समय उनका तर्कपूर्ण औचित्य समझायेंगे और विस्तार से इस सम्बन्ध में बतायेंगे कि इन वायदों को पूर्ण करने के लिये वित्त किस प्रकार जुटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का विश्वास सिर्फ उन वायदों के आधार पर मांगा जाना चाहिये जिन्हें पूरा किया जा सकता हो और चुनावी घोषणापत्र में संविधान के आदर्शों और सिद्धातों के विरूद्ध कुछ नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र से किसी धर्म, समुदाय या जाति विशेष में कटुता या द्वेष फैलाने वाली बातें न कहीं जायें। उपायुक्त ने कहा कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार किसी की निजी सम्पत्ति या दीवारों आदि पर सम्पत्ति के मालिक की अनुमति के बिना बैनर या नोटिस इत्यादि चस्पा नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि समस्त उम्मीवार यह सुनिश्चित करेंगे की उनकी पार्टी के कार्यकर्ता किसी दूसरी पार्टी के उम्मीदवार की बैठक या अन्य कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। सी पालरासू ने कहा कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार अपने जलसे या कार्यक्रम की पूर्व जानकारी स्थानीय पुलिस को समय पर देना सुनिश्चित करेेंगे ताकि इस से आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने सभी पार्टियों के उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे चुनाव के स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष आयोजन के लिये चुनाव अधिकारियों से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन पार्टियां एवं उम्मीदवार अपने कैम्प को सादा रखें और इसमें किसी प्रकार के पोस्टर, झंडे व प्रचार सामग्री इत्यादि प्रदर्शित न करें और न ही किसी प्रकार के खाद्य पदार्थ यहां बांटे जायें। डीसी ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायेंगे और किसी पार्टी या उम्मीदवार को को आपत्ति या शिकायत हो तो इस बारे चुनाव पर्यवेक्षकों से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्राम गृहों, डाक बंगलों और अन्य सरकारी आवासीय सुविधाओं को किसी एक पार्टी द्वारा इस्तेमाल न किया जाये। उन्होंने कहा कि मंत्रालय और अन्य प्राधिकारी चुनाव के दौरान अपने ऐच्छिक निधि से किसी प्रकार के अनुदान व भुगतान इस दौरान न करें। उन्होंने बताया कि सरकारी खर्च से किसी प्रकार के विज्ञापन आदि भी जारी न किये जायें जिससे किसी पार्टी विशेष को लाभ पहुंच सकता हो। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी प्रकार के तबादलों पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी और अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी का तबादला करना आवश्यक हो तो इसकी पूर्व अनुमति चुनाव आयोग से ली जाये। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने हेतु निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उम्मीदवार सहित केवल 5 लोग ही जा पायेंगे और नामांकन भरने आने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का जुलूस लेकर आने की इजाजत नहीं होगी और निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में केवल 3 वाहन ही लाये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के समय उम्मीदवार, उनका एजेंट, एक प्रस्तावक और एक अन्य व्यक्ति जो उनका वकील हो सकता है को ही आने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों मे चुनावी रैली या अन्य आयोजन नहीं किये जा सकेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलवीर ठाकुर, एडीएम राकेश शर्मा, एएसपी शिव कुमार, एसडीएम डॉ0 हरीश गज्जू, सीएमओ डीएस गुरूंग, डीपीआरओ मु0 अमीन शेख चिश्ती, नायब तहसीलदार निर्वाचन प्रताप ठाकुर और संजय कौल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
8 मार्च को बिजली बंद रहेगी
हमीरपुर, 06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। माईक्रोवेव फीडर 11 केवी के तहत आने वाली विद्युत लाईनों की आवश्यक मुरम्मत एवं रिकंडक्टरिंग कार्य के कारण 8 मार्च को प्रात: 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल नम्बर 2 ई0 बलदेव चंद ने दी । उन्होंने कहा कि बिजली बंद रहने के कारण प्रताप होटल, कृष्णा नगर, पक्का भरो, श्याम नगर और झनियारा, घरान मसंदा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
होली के लिये स्थानीय कलाकारों की स्क्रीनिंग सम्पन्न
हमीरपुर,06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। 13 से 16 मार्च तक आयोजित किये जाने वाली राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2014 में सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिये आज बचत भवन में सांस्कृतिक समिति द्वारा कलाकारों की स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति ने कलाकारों से आग्रह किया कि वे अपनी मूल संस्कृति को संजोए रखने के लिये अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि आने वाली पीढ़ीयों को भी अपनी मूल संस्कृति की पहचान मिले। इस मौके पर जिला भाषा अधिकारी नीलम, प्रो0 एम एस मिश्रा, प्रो0 मनोज, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी विनय शर्मा उपस्थित थे।
डीएसपी रमन शर्मा मीडिया सम्पर्क प्रभारी नियुक्त
हमीरपुर,06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। पुलिस अधीक्षक, हमीरपुर बीना भारती ने जानकारी दी कि उप-पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय) रमन शर्मा को मीडिया सम्पर्क प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि रमन शर्मा को पुलिस विभाग से संबन्धित समस्त प्रेस विज्ञप्तियां जारी करने के लिये और विभाग से संबन्धित जानकारी देने के लिये प्राधिकृत किया गया है। उन्होंने समस्त पत्रकारों से आग्रह किया है कि वे पुलिस विभाग से संबन्धित जानकारी हेतू उप-पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) को उनके दूरभाष नम्बर 01972-224338 और मोवाईल नं0 94181-81788 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव में विभिन्न खेलें आयोजित होंगी
हमीरपुर,06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव -2014,सुजानपुर 13 से 16 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। उत्सव के दौरान दिन के समय जनता का मनोरंजन करने के लिये विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्य ने दी । उन्होंने बताया कि 14 मार्च को 11 बजे से 5 बजे तक पुरूषों व महिलाओं की रस्सा-कस्सी, म्युजिक चेयर व घड़ा तोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को 11 बजे से 5 बजे तक जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें विकास खण्डों की श्रेष्ठ टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बतािया कि 16 मार्च को 2 बजे से कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ।
भाजपा नेताओं ने संस्थान मंजूर करवाए तो दस्तावेज दिखाएं: मुकेश
ऊना, 06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहो9ी ने आज उन भाजपा नेताओं को कड़े हाथों लिया जो मीडिया में बयानबाजी करके सलोह में खुली ट्रिपल आईटी व केन्द्रीय विद्यालय का झूठा श्रेय बटोरने में जुटे हैं। सलोह में ट्रिपल आईटी का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि सलोह से केन्द्रीय विद्यालय उठाकर बंगाणा ले जाने वाले आज सलोह के लिए उनके द्वारा केन्द्र से मंजूर करवाए गए के न्द्रीय विद्यालय के साथ साथ ट्रिपल आईटी का भी श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। मुकेश ने कहा कि अगर भाजपा नेताओं ने अपने राज में ये दोनों संस्थान सलोह के लिए मंजूर करवाए थे तो वे इस बारे केन्द्र सरकार के मंजूरी पत्र सहित तमाम दस्तावेज सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में हरोली हलके से हर स्तर पर भेदभाव होता रहा और भाजपाई इस अन्याय के ख्सिलाफ आवाज उठाने में नाकाम रहे। आज अगर हरोली हलके में गरीबों का इलाज हो रहा है, उन्हें सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं तो भाजपाई शोर मचा रहे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपाईयों को उनका गांव व गरीब की सेवा का एजेंड़ा सहन नहीं हो रहा है और हरोली में करोड़ों रूपए की विकास योजनाओं को क्रियान्वित होते देखकर भाजपा नेता जनता की खुशियों में शरीक होने की बजाए आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह समय हरोली का है। राज हरोली का है। हरोली हलके में विकास व गरीब की सेवा का एजेंड़ा इसी तरह चलता रहेगा। इसके लिए भाजपाई लाख आंसू बहा लें कि हरोली को उसके हक मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सलोह के केन्द्रीय विद्यालय की अधिसूचना जारी हो गई है और इसी अप्रैल से यहां कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं।
जिला ऊना में 3. 63 लाख मतदाता, 54 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील
- निष्पक्ष चुनाव व आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना होगी: डीसी
ऊना, 06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। डीसी व जिला निर्वाचण अधिकारी अभिषेक जैन ने आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ऊना जिला में प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और जिला में आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर एसपी अनुपम शर्मा , एडीसी दर्शन कालिया , एसडीएम धनवीर ठाकुर , चुनाव तहसीलदार व नायब चुनाव तहसीलदार भी उपस्थित थे। डीसी ने बताया कि जिला ऊना में 3 लाख 63 हजार 764 वोटर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट डालेंगे जिनमें 1 लाख 86 हजार 654 पुरूष व 1 लाख 77 हजार 110 महिला वोटर होंगे। जिला में सौ फीसदी मतदाताओं के फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 74 हजार 38 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जबकि ऊना विधानसभा क्षेत्र में 73 हजार 592 मतदाता, हरोली विधानसभा क्षेत्र में 73 हजार 516 मतदाता, चिंतपूर्णी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में 72 हजार 452 मतदाता और गगरेट विधानसभा क्षेत्र में 70 हजार 116 मतदाता और अपने प्रतिनिधि चुनेंगे। डीसी ने यह भी बताया कि जिला में 508 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं जिनमें 1112 मतदान केन्द्र संवेदनशील व 54 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के पास 720 ईवीएम उपलब्ध हैं जबकि जययरत केवल 610 ईवीएम की पड़ेगी। चुनाव प्रक्रिया में 2414 कर्मी तैनात होंगे जिनमें 508 प्रजाईडिंग आफिसर, 1524 पोलिंग आफिसर व 409 रिजर्व कर्मी होंगे। इसके अलावा 30 मजिस्ट्रेट, 36 अधिकारी, 126 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी, 37 वीडियोग्राफर्ज की सेवाएं ली जायेंगी।चुनाव में 215 माईक्रो आबजर्वर भी तैनात होंगें।
कांग्रेस हमेशा हर वर्ग की सच्ची हितैषी रही है: डोगरा
ऊना, 06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। कांग्रेस हमेशा ही हर वर्ग को साथ लेकर देश व प्रदेश के विकास में अहम भुमिका निभाती रही है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय डोगरा ने जारी एक ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस की सरकारों पर देश व प्रदेश लूटने का आरोप लगाते है, वह पहले अपने अंदर झांक कर दे ो कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान देश व प्रदेश को किस ढंग से लूटा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही देश को तोडऩे का प्रयास किया है व कभी ईंट की, कभी लोहे की, तो कभी नोट की राजनीति की है। डोगरा ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर पिछले एक वर्ष में कांग्रेस के कार्यकाल में अभुतपूर्व विकास हुआ है और वहीं यूपीए की सरकार ने चिरलंबित पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पैंशन को लागू कर यह दर्शाया दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी भ्रामक ब्यानबाजी करके अपने किए हुए गलत कार्य पर पर्दा ड़ालने का प्रयास कर रहे है, जिसे देश की जनता व प्रदेश की जनता अब सहन नही करेगा। डोगरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश व प्रदेश की जनता को जो तौहफे दिए है, उनसे भाजपा में वौखलाहट पैदा हो गई है। इस वौखलाहट से आरोप प्रत्यारोप करने वाली पार्टी अब जनता को भ्रमिक नही कर सकती है और न ही जनता इनके बहकावे में आने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न कभी नोट की राजनीति की है और न ही कभी हिंदोस्तान की जनत को भडक़ाकर राजनीति की है, इसलिए भाजपा इन लोक सभा चुनावों में औंधे मुंह गिरेगी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा के झूठे प्रचार का मुंह तोड़ जबाव देगी। उन्होंने कहा कि जिस मेहनत और मशक्कत के साथ अखिल ाारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी हर वर्ग को तरजीह देते हुए उनसे बातचीत के माध्यम से घोषणा पत्र बना रहे है वह एक ऐतिहासिक कदम है इस से आम जनमानस की ाावनाओं और उनके द्वारा रखे गए तथ्यों के आधार पर इस घोषणा पत्र से देश को नई दिशा मिलेगी।
जिला की टोल नाकाओं के लिए नीलामी सम्पन्न
ऊना, 06 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2016-17 के लिए जिला ऊना के टोल नाकाओं पर टोल टैक्स की उगाही के अधिकार के ठेके की नीलामी आज यहां उप आबकारी व कराधान आयुक्त, उत्तरी क्षेत्र, पालमपुर हितेश शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त, ऊना में आयोजित हुई। मैहतपुर टोल यूनिट की नीलामी 7 करोड़ 65 लाख में हुई जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 1 करोड़ 26 लाख रूपये अधिक है। यह जानकारी देते हुए सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त उज्ज्वल सिंह राणा ने बताया कि गगरेट टोल यूनिट के लिए अधिकतम बोली 5 करोड़ 50 लाख रूपये दर्ज हुई जो कि सरकारी मूल्य से 1 करोड़ 34 लाख 60 हजार रूपये कम है। इसलिए गगरेट टोल यूनिट को पैन्ड रखा गया है।