दिल्ली के संभावित मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के गुरुवार को होने की संभावना नहीं है। पार्टी को अभी तक इस बाबत उपराज्यपाल नजीब जंग की ओर से कोई फोन नहीं आया है। केजरीवाल ने संवाददाताओं को बताया, "हमें अभी तक उपराज्यपाल की तरफ से कोई फोन नहीं आया है। शपथ ग्रहण समारोह कल (26 दिसंबर) शायद ही हो पाए।"
पार्टी कह चुकी है कि शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होने की संभावना है। इसी मैदान में वर्ष 2011 में समाजसेवी अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन शुरू हुआ था। आप का जन्म इसी आंदोलन से वर्ष 2012 में हुआ। आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि एक बार शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय हो जाए तो वह स्वयं अन्ना हजारे से बात करेंगे। उन्होंने कहा, "एक बार तारीख तय हो तो मैं अन्नाजी से खुद बात करूंगा। मैं उन्हें आमंत्रित करूंगा।"