Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

राजग़ढ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मार्च )

$
0
0
ध्वनि विस्तार यंत्रांे के उ योग के संबंध मंे दिये आवश्यक निर्देश

राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग आफीसरांे को लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये लाडस् ीकर /ध्वनि विस्तार यंत्रांे के उ योग के संबंध मंे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने कहा है कि निर्वाचन  ्रयोजनांे के लिये आम सभाआंे के दौरान स्थिर दशा मंे अथवा किसी भी  ्रकार के वाहनांे मंे लगाये गये लाउडस् ीकर/ध्वनि विस्तार यंत्रांे का  ्रयोग रात्री १० बजे से  ्रात: ६ बजे के मध्य वर्जित रहेगा । उन्हांेने सर्व संबंधितांे को निर्देशित किया है कि आयोग के निर्देशांे का क्षेत्र मंे  ालन सुनिश्चित करंे ।

स्वशासी संस्थाआंे के वाहन अधिग्रहित

राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन २०१४ की घोषणा तथा आदर्श आचार संहिता  ्रभावशील होने के कारण शासन सहित सार्वजनिक उ क्त्रमांे,संयुक्त क्षेत्र के उ क्त्रम,स्वशासी संस्थाआंे,जिला  ंचायत,जन द  ंचायतांे,सहकारी संस्थाआंे,नगर ालिका,नगर  ंचायत,वि णन बोर्ड,वि णन संस्थाआंे के अध्यक्षांे/सदस्यांे को आबंटित वाहन तत्काल  ्रभाव से लोकसभा निर्वाचन २०१४ की मतगणना समाप्ति तक के लिये अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये हैं । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने कहा है कि अधिग्रहित वाहन संबंधित विभाग  ्रमुख अ ने  ्रभार मंे लेकर तत्काल वाहन चालक सहित लॉग बुक की  ूर्ति कर जिला  रिवहन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी यातायात श्री एच.के.सिंह के  ्रभार मंे सौं े ।

ब्यावरा के आदतन अ राधी धमेन्द्र को समक्ष मंे जमानत,  ्रस्तुत एवं थाने मंे उ स्थिति देने करने के आदेश

राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४   कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने स्वतंत्र एवं निष् क्ष निर्वाचन के उद्देश्य से भंवरगंज राजग़ढ रोड ब्यावरा के आदतन अ राधी धमेन्द्र ि ता कैलाश चौधरी को जिले मंे शांति एवं सदाचार बनाये रखने के लिये २५ हजार रू ये की जमानत समक्ष मंे  ्रस्तुत करने और आगामी छ: माह तक संबंधित थाना  ्रभारी के समक्ष मंे  ्रत्येक १५ दिवस मंे उ स्थिति देने के आदेश जारी किये हैं ।

होटल,लॉज,धर्मशाला मंे ठहरने वालांे की जानकारी 
  • थाना  ्रभारियांे को देना आवश्यक, सराय अधिनियम के तहत जारी हुये आदेश

राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने लोक सभा निर्वाचन २०१४ के दौरान सराय अधिनियम के तहत जिले की राजस्व सीमा मंे आने वाले सभी सराय,धर्मशालाआंे,होटलांे तथा लॉज के मालिकांे/ ्रबंधकांे को आदेशित किया है कि वे अ ने यहां ठहरने वाले व्यक्तियांे की दैनिक जानकारी संबंधित थाना  ्रभारी को लिखित मंे  ्रस्तुत करंे । उन्हांेने बताया कि यह आदेश ५ मार्च से १६ मई,२०१४ तक  ्रभावशील रहेगा । जिला दण्डाधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन २०१४ की घोषणा कर दी गई है । घोषित कार्यक्त्रम अनुसार राजग़ढ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-क्त्रमांक २० मंे १७ अ ्रैल,२०१४ को मतदान स� न्न कराया जाएगा । उन्हांेने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान  ्रचार- ्रसार आदि कार्य मंे अहारी व्यक्तियांे मंे कुछ असामाजिक तत्व भी जिले मंे घुस ैठ कर जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने का  ्रयास कर सकते हैं,जिसके कारण जिले की लोक शांति को खतरा उत् न्न हो सकता है ।

अवकाश  ्रतिबंधित, अधिकारी/कर्मचारी मु�यालय  र ही रहंे

राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४   लोकसभा निर्वाचन २०१४ को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने शासकीय अधिकारियांे-कर्मचारियांे का अवकाश  ्रतिबंधित कर दिया गया है । उन्हांेने निर्देशित किया है कि जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारी अ ने मुख्यालय  र ही रहंे । आगामी होली अथवा अन्य त्यौहार अवकाश होने  र मुख्यालय की अनुमति विभागीय अधिकारी दंे सकंेगे । अन्य विशेष  रिस्थितियांे मंे अधिकारी/कर्मचारी को अवकाश व मुख्यालय छो़डने के लिये अनुमति कलेक्टर से  ्राप्त करना होगी ।

अग्नेय शांे को थाने मंे जमा कराने हेतु स्क्त्रीनिंग कमेटी गठित

राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४  लोकसभा निर्वाचन २०१४ की घोषणा के  श्चात चुनाव  ्रक्त्रिया के दौरान जिले मंे कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा लोक शांति को दृष्टिगत रखते हुये समस्त श� लायसंेसांे को अस्थाई रू  से निलंबित किये जाकर लायसंेस मंे दर्ज अग्नेय श�ांे को निकटतम थाने मंे जमा कराये जाने हेतु उच्च न्यायालय मु�बई के निर्णय अनुसार स्क्त्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है । जिला दण्डाधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि स्क्त्रीनिंग कमेटी मंे जिला दण्डाधिकारी राजग़ढ, ुलिस अधीक्षक राजग़ढ, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राजग़ढ,अतिरिक्त  ुलिस अधीक्षक राजग़ढ तथा उ  जिला निर्वाचन अधिकारी राजग़ढ शामिल हैं ।

स्क्त्रीनिंग कमेटी की बैठक स� न्न
----------
राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४  लोकसभा निर्वाचन २०१४ की घोषणा के  श्चात चुनाव  ्रक्त्रिया के दौरान जिले मंे कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा लोक शांति को दृष्टिगत रखते हुये समस्त श� लायसंेसांे को अस्थाई रू  से निलंबित किये जाकर लायसंेस मंे दर्ज अग्नेय श�ांे को निकटतम थाने मंे जमा कराये जाने हेतु गठित स्क्त्रीनिंग कमेटी की बैठक जिला दण्डाधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे स� न्न हुर्द । बैठक मंे लोकसभा निर्वाचन २०१४ की स� ूर्ण गतिविधियांे के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने,शांति ूर्ण तथा निर्विघ्न निर्वाचन के स� न्न कराने हेतु जिले मंे निवासरत समस्त श�धारियांे के श�ांे के संबंध मंे विचार किया गया । समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी  ुलिस को उनके क्षेत्र की समीक्षा कर समीक्षा उ रान्त आवश्यक  ्रस्ताव एवं सुझाव  ्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक मंे लोकसभा निर्वाचन २०१४ के मद्देनजर जिले के समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियांे एवं अनुविभागीय अधिकारियांे  ुलिस की १० मार्च को बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गये ।

मतदान का  ्रतिशत ब़ढाने, मतदान केन्द्र स्तर  र बने समितियां- जिला ्रतिनिधि निर्वाचन आयोग
  • स्वी  की गतिविधियां ब़ढाने बैठक स� न्न

rajgarh news
राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४    विधानसभा निर्वाचन २०१३ के दौरान मतदान का  ्रतिशत ब़ढाने के लिये स्वी  प्लान अन्तर्गत काफी अच्छे काम हुए जिसके कारण जिले के मतदान  ्रतिशत मंे अच्छी खासी वृद्धि हुई थी । इसी तरह लोकसभा निर्वाचन २०१४ मंे भी जिले के मतदान के  ्रतिशत मंे ब़डा इजाफा हो, इसके लिये गतिविधियां तेज की जाएं । इसके साथ ही मतदान केन्द्र स्तर  र भी स्वी  समितियां गठित हो ताकि कोई भी मतदाता अ ना मतदान करने से  ीछे नहीं रहे । यह बात आज यहां स्वी  प्लान अन्तर्गत मतदाताआंे को मतदान के  ्रति जागरूक और  ्रेरित करने रणनीति बनाने के उद्देश्य से आयोजित बैठक मंे निर्वाचन आयोग की राजग़ढ जिला  ्रतिनिधि श्रीमति सरोज  रिहार ने कही । इस अवसर  र जिला स्तर  र नियुक्त विभिन्न विभागांे के स्वी   ार्टनर मौजूद थे । जिला स्तर  र नियुक्त  ार्टनर्स द्वारा जिले मंे मतदान का  ्रतिशत ब़ढाने के लिये किये जाने वाले विभागीय  ्रयासांे एवं तैयारियांे की जानकारी दी गई । बैठक मंे विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताआंे को  ्रेरित करने जिले मंे स� न्न हुई विभिन्न गतिविधियांे की जानकारी श्री संजीव सक्सेना द्वारा दी गई ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>