Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मार्च )

$
0
0
मुख्य सचिव ने अधिक से अधिक फसल कटाई प्रयोग कराने के दिये निर्देश
  • साथ ही जन हानी, पशु हानि, क्षतिग्रस्त मकान की सहायता तत्काल देने के भी दिये आदेश

khandwa map
खंडवा (06 मार्च, 2014) - मुख्य सचिव एंटोनी डिसा ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को प्रभावित खेतों में अधिक से अधिक फसल कटाई प्रयोग कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने सभी कलेक्टर्स को जन हानि, पशु हानि और तेज आंधी बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों की सहायता तत्काल प्रभावितों को देने के आदेश भी दिये। उन्होंने व्हीडियो कान्फ्रेन्स में सभी जिलों की आई असमायिक वर्षा और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की सर्वे रिर्पोट की समीक्षा की। साथ ही 10 मार्च, 2014 तक अद्यतन सर्वे रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को सर्वे के आधार पर मुआवजा दिया जायेगा। इसमें आचार संहिता आड़े नहीं आयेगी। निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर हम प्रदेश के प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरित करेंगे। इसके साथ ही व्हीडियो कान्फ्रेंसिंग में उन्होंने ऐसे किसानों जिनकी 50 प्रतिशत से अधिक फसल असमायिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है, उनके नाम पोर्टल में दर्ज कराने के निर्देश दिये। ताकि उन्हें 31 दिसम्बर तक 1 रूपये किलों गेहूँ चावल नियमानुसार दिया जा सके।

जिला न्यायालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सम्पन्न

खंडवा (06 मार्च, 2014) - गुरूवार को जिला न्यायालय के अभिभाषक सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा की गई। आयोजित शिविर में समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित हुए। उपस्थित समस्त अधिवक्तागणों को 12 अप्रैल, 2014 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिये चर्चा की एवं जिला न्यायालय में स्थापित मीडिएशन सेंटर में आने वाले प्रकरणों को मध्यस्थता के माध्यम से निराकरण के लिये चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश अक्षय कुमार द्विवेदी को प्रशिक्षित मीडिएटर्स के रूप में नियुक्त किये जाने की जानकारी दी गई। साथ ही मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार तलवाना साटवेयर के माध्यम से तलवाना जारी किये जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई एवं जिला न्यायालय खंडवा की नजारत शाखा में तलवाना प्राप्त करने की
व्यवस्था का उद्घाटन माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा किया गया। यह सुविधा आॅनलाईन होगी। इस सुविधा से पक्षकारों की परेशानी मिटेगी एवं अधिवक्ताओं का कार्य आसान हो जायेगा।

आज 7 मार्च को लगने वाले पशु चिकित्सा शिविर

खंडवा (06 मार्च 2014) - संचालनालय पशुपालन विभाग के निर्देशानुसार जिले में एस्काड योजना के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें 8 जिलास्तरीय एवं 11 विकासखण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन होगा। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा खंडवा ने बताया कि आज 7 मार्च को जिले के खंडवा विकासखण्ड के ग्राम कवेश्वर, हरसूद विकासखंड में टेमरूखोद्रा, खालवा विकासखंड के करवानी, पुनासा विकासखंड के ग्राम हरवंशपुरा, छैगांवमाखन विकासखंड के ग्राम रोशिया और पंधाना विकासखंड के ग्राम काकोड़ा में पशु चिकित्सा एवं जागरुकता शिविर आयोजित होंगे। शिविरांे में पशुओं में टीकाकरण, उपचार, माईनर आप्रेशन के साथ-साथ एकत्रित जनसमुदाय को पशु रोगों की जानकारी, पशुपालन का तकनीकी मार्गदर्शन, सामयिक टीकाकरण का महत्व तथा पशुपालन से आर्थिक लाभ अर्जित करने के तौर तरीके भी बताए जाएंगे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>