मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त के छापे में लोकनिर्माण विभाग के 'समयपाल' (टाइमकीपर) के करोड़पति होने का खुलासा हुआ है। तृतीय श्रेणी इस कर्मचारी के पास 14 मकान और 20 एकड़ जमीन है। लोकायुक्त पुलिस के दल ने शुक्रवार सुबह समयपाल गुरु कृपाल सिंह के तिलकनगर स्थित घर पर छापा मारा। सिंह के आवास से 12 लाख रुपये की नकदी के अलावा 30 लाख रुपये से ज्यादा की जमानिधि मिली है। साथ ही 14 जगहों पर मकान होने और 11 जगहों पर 20 एकड़ कृषि योग्य जमीन होने के भी दस्तावेज मिले हैं।
लोकायुक्त के अनुसार, सिंह के यहां छापे में हथियार, सोने-चांदी के जेवरात के अलावा वाहन और विदेशी शराब भी मिली है। कुल संपत्ति की कीमत 12 करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है। सिंह का एक बैंक लॉकर भी है, जिसे लोकायुक्त खोलेंगे। लोकायुक्त के मुताबिक, सिंह की भर्ती चौकीदार के पद पर हुई थी और अब वह टाइमकीपर के पद पर है। यह चतुर्थ श्रेणी का पद है। वह 25 वर्ष से सेवा में है। सेवा में रहने से लेकर अब तक उसकी पूरी आय बमुश्किल 15-20 लाख रुपये के बीच ही होगी।
इस मामले में टाइमकीपर सिंह का कहना है कि उसके पास जो संपत्ति है वह पैतृक है। उसके पिता सेना में कैप्टन थे। बताया गया कि सुबह जब लोकायुक्त का दल गुरु कृपाल के घर पहुंचा तो उसे दरवाजा खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।