अनुषासन समिति के निर्णय की कलावती ने की भत्र्सना-
- जब त्यागपत्र दे दिया तो निकालने का औचित्य समझ से परे
झाबुआ-- सुश्री कलावती भूरिया ने उन कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है कि मैने जब स्वयं पार्टी एवं संगठनात्मक पदो से त्यागपत्र देकर खुले आम निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में विधानसभा चुनाव लडा तब भी झाबुआ के पूर्वविधायक कांग्रेस प्रत्याषी जेवियर मेडा द्वारा मेरे उपर भीतराधात का आरोप लगाते हुए अपनी हार का ठिकरा मेरे माथे पर फोडा जारहा हेै तथा प्रदेष कांग्रेस की अनुषासन समिति को मेरे खिलाफ बार बार षिकायते की जा रही हे जो सरासर गलत है। सुश्री भूरिया ने यह भी आरोप लगाया कि मेरे निष्कासन का मीडिया में प्रचार प्रसार करवा कर मुझे बदनाम करने का शर्मनाक खेल प्रदेष के सिंधिया गुट द्वारा किया जाकर एक आदिवासी को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है और मेरी छबि को खराब करने का असफल प्रयास हो रहा है । सुश्री भूरिया ने इस तरह उनकी छवि को प्रभावित करने के कृत्यों को लेकर कहा कि इस संबंध में वे संबंधितों के खिलाफ न्यायालयीन कार्यवाही कर मानहानि का प्रकरण दर्ज कराने हेतु सलाह ले रही है। सुश्री भूरिया ने आगे कहा कि पिछले दस बरसों में प्रदेष की अनुषासन समिति कहां गई थी, क्या बडे चुनावों तक ही अनुषासन समिति सीमित है? इसके पूर्व नगरीय निकायों के चुनावों, मंडी एवं सोसायटी चुनावों मे क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जो भीतराघात के आरोप पार्टी स्तर पर पूर्व कांग्रेस समर्थित प्रत्याषियों द्वारा लगाये गये थे उन्हे अनुषासन समिति ने पूरी तरह अनदेखा किया है । सुश्री भूरिया के अनुसार अनुषासन समिति हमेषा दोहरा मापदंड अपनाती रही है । यदि ईमानदारी से कार्य करती तो पार्टी को हार का मुंह नही देखना पडता। सुश्री भूरिया ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक ने पिछले पांच सालों में क्या काम किये है उनके विरोधी पार्टी से कैसे निकटतम संबंध रहे जो सर्वविदिन है इस बारे मे अनुषासन समिति ने जांच तक नही की।वर्तमान अनुषासन समिति में ज्ञान का अभाव है जो स्वयं ही पार्टी एवं पद से त्यागपत्र दे चुका हंो उसे पार्टी से निकालने का औचित्य समझ से परे है । अनुषासन समिति को कार्यकर्ताओं के द्वारा बार बार षिकायत करने के बाद भी विधायक के विरूद्ध कार्यवाही क्यो नही की गई, केवल छोटे कार्यकर्ताओं पर ही कार्यवाही करना कितना औचित्यपूर्ण है । उन्होने कहा कि उनके पास पर्याप्त सबुत है कि पूर्व विधायक जेवियर मेडा द्वारा भाजपा के नेताओं से सांठ गांठ कर तथा अपने पक्ष मे भाजपाईयों की चुनाव प्रचार मदद लेने वाले की जांच क्यों नही की गई। कलावती ने आक्रेष व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों मे विधायक का व्यवहार कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता पूर्ण रहा है असामाजिक तत्वों के साथ उनके संबंध किसी से छिपे नही है । ओर इन सभी कारणों से कांग्रेस प्रत्याषी की हार हुई और कांग्रेस की छवि अत्यंत खराब हुई है। कलावती ने कहा कि कांग्रेस में हमेषा टिकिटे उपर से थोपी जाती है, आम कार्यकर्ताओं व जिला व ब्लाक संगठन की भावनाओं को अनदेखा किया जाता है और टिकिट वितरण में भी बडी धांधली होती है । उन्होने कहा कि जो विधायक पार्टी अध्यक्ष के साथ अभद्रता कर सकता है तथा पार्टी के कार्यक्रमों से हमेषा दूर रहा हो, ऐसे विधायक को जनता के आका्रेष ने सबक सिखाया है । कलावती ने कहा कि समय आने पर वे पूर्व विधायक के काले कारनामों को उजागर करने में पीछे नही रहेगी । कलावती भूरिया की बातों का समर्थन करते हुए बण्टू अग्निहोत्री, हेमचंद डामोर, चंदनसिंह गेहलोत,कैलाष डामोर, गोरव सक्सेना,सायरबानो, देवल परमार, राकेष सोनावा, मालू डोडियार, रमेष मेडा, अजहर हुर्सैन आदि ने भी अनुषासन समिति के कृत्यों की भत्र्सना की है तथा पूर्व विधायक के कार्यकलापों के कारण संगठन के कमजोर होने की चेतावनी भी दी है।
पांच दिवसीय योग शिविर आज से
- प्रतिदिन डेढ़ घटे योग एवं 2 घंटे दिया जाएगा परामर्श
झाबुआ--रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा नववर्ष के उपलक्ष में 5 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन स्थानीय शगुन गार्डन में सोमवार से किया जाएगा। शिविर का समय प्रतिदिन प्रातः 5.45 से 7.15 बजे तक रहेगा। वहीं शाम 4 से 6 बजे तक रोटरी हाॅल में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए योग प्रशिक्षण शिविर की चेयरमेन रो. रूक्मणी वर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक रो. नीरजसिंह राठौर ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के मंडल प्रभारी प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक रमेशचंद्र छिपा एवं सह-प्रभारी प्रकाशचंद्र बीलाला योगाभ्यास एवं प्रणायाम करवाएंगे। इस योग शिविर से असाध्य रोग मधुमेह, रक्तचाप, दमा, अर्थराईटीस, एलर्जी, एसीडीटी, स्त्री रोगों से छुटकारा प्राप्त होगा। शिविर 6 जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगा।
दो घंटे परामर्श भी दिया जाएगा
रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने बताया कि इस योग शिविर की खासियत यह रहेगी कि शिविर में जहां डेढ़ घंटे योग एवं प्रणायाम के गुर सिखाए जाएंगे वहंी शाम 4 से 6 बजे तक सिद्धेश्वर काॅलोनी स्थित रोटरी हाॅल में योग प्रशिक्षक श्री छिपा एवं श्री बीलाला नगरवासियों को आवश्यक परामर्श एवं मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे। रोटरी क्लब सचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि नव वर्ष में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शिविरार्थियों को योेग के माध्यम से लाभ पहुंचाना है। योगाभ्यास के बाद शिविरार्थियों को कई बिमारियों ने निजात मिल सके। शिविर की संपूर्ण तैयारियां रोटरी क्लब द्वारा पूर्ण कर ली गई है।
अब तक 105 शिविर में सिखा चुके है योग के गुर
शिविर में विशेष रूप से शामिल हो रहे योग प्रशिक्षक रमेशचंद्र छिपा निवासी रतलाम अभी तक 105 शिविरों के माध्यम से शिविरार्थियों को योगाभ्यास एवं प्रणायाम सीखा चुके है। उनके सफल शिविर मालवांचल के रतलाम, आलीराजपुर, धार, मनावर, मंदसौर, भानपुरा में हुए है। झाबुआ में पहली बार शिविर में योगाभ्यास करवाएंगे। योग प्रशिक्षक श्री छिपा ने बताया कि पिछले 7 सालों से योगाभ्यास करवाते आ रहे है। उनका प्रमुख योग शिविर कुक्षी में लगा था। जहां उन्होंने लगभग 2 हजार शिविरार्थियों को एकसाथ योग करवाया। पिछले दिनों आलीराजपुर नगर में भी श्री छीपा द्वारा सफल 5 दिवसीय योग शिविर का संचालन किया गया।
हुआ है कई लोगों को फायदा
श्री छिपा ने अपने अनुभव बांटते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से कई लोगों को लाभ पहुंचा है। शिविर में हिस्सा लेने के पश्चात् असाध्य रोगों जैसे मधुमेह, दमा, एलर्जी, एसीडीटी के अलावा लोगों को गंभीर बिमारी कीड़नी से भी निजात मिली है। इसके अलावा 80 प्रतिशत ब्लाॅकेजेस के मरीजों को फायदा हुआ है। उनके साथ सह-प्रभारी प्रकाशचंद्र बीलाला भी योगाभ्यास करवाएंगे। श्री बिलाला भी पिछले 4-5 साल से लगातार शिविर में शामिल हो चुके है।
इन्हें भी किया गया आमंत्रित
रोटरी क्लब सचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि शिविर में आमजनो के साथ ही विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। इनमंे जैन सोश्यल ग्रुप, अभा राजेंद्र नवयुवक परिषद्, युवा जागृति नीमा समाज, मैत्री संस्थ, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, जन तेरापंथ युवजन सभा, सांत्वना ग्रुप, संकल्प ग्रुप, परहित जन सेवा संस्था, जैना संगठन, आजाद साहित्य परिषद् आदि संस्थाओं को इस निःशुल्क शिविर का अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है।
सांई मंदिर एवं शिव मंदिर की जमीन पुलिस विभाग की
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि पुलिस लाईन परिसर में सांई मंदिर एवं शिव मंदिर बनाये गये हैं। सांई मंदिर की जमीन के संबंध में रिकाॅर्ड का अवलोकन करने पर यह पाया गया कि सांई मंदिर जहाॅं बना हुआ है, उसका खसरा क्रमांक 93, कुल 0.251 हैक्टेयर जमीन है। यह पुलिस की जमीन है। पुलिस विभाग के पास इस जमीन के सभी कागजात उपलब्ध हैं। इस संबंध में राजस्व विभाग से भी जानकारी प्राप्त करने पर उनके द्वारा यह बताया गया कि सांई मंदिर की जमीन का खसरा क्रमांक 93 है, जो कि 0.251 हैक्टेयर जमीन है। यह जमीन पुलिस विभााग की है। पुलिस अधीक्षक ने झाबुआ शहर की जनता से यह अपील की है कि जो भी श्रद्धालु सांई मंदिर समिति से जुड़ना चाहता है, वह जुड़ सकता है। इसी कारण से समिति में पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त सदस्यों को भी रखा गया है। सांई मंदिर का संचालन सुव्यवस्थित रूप से एवं नियमानुसार हो, इसी कारण से समिति का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा सांई मंदिर प्रबंधन के हित में जो भी निर्णय लिया जावेगा, उसे समिति द्वारा मान्य किया जावेगा।
25वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ:
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज दिनांक 5/1/2014 को प्रातः 11ः00 बजे से 25वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। यातायात सप्ताह का शुभारम्भ झाबुआ बस स्टेण्ड से रैली निकालकर किया गया। रैली में जनप्रतिनिधिगण, स्कूली बच्चे, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, वाहन चालक, परिचालक, प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, ग्राम रक्षा समिति/नगर सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। कल दिनांक 6/1/2014 को स्कूली बच्चों व एन0सी0सी0 स्काउट के बच्चों द्वारा शहर के सभी नागरिकों व समस्त वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जावेगी।