आवेदनों के निराकरण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन आज
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से शनिवार को जिन ग्रामों का सघन भ्रमण किया गया था भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान को आमजनों से प्राप्त समस्यायुक्त आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल की जा रही है के तारतम्य में उन सभी ग्रामों में विशेष शिविरों का आयोजन सोमवार को किया गया है। शिविरों को ध्यानगत रखते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने अपने निवास पर राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आहूत कर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि सोमवार को प्रत्येक ग्राम में विभाग के अधिकारी मौजूद रहकर आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण कराना सुनिश्चित करें और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत करायें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने शनिवार को जिन गा्रमों का भ्रमण किया था उनमें कुआंखेड़ी, खरी, मढ़ीपुर, सुआखेड़ी, नादौर, अम्बार, बिलराई, दिघौरा और अटारीखेजड़ा शामिल है। इन सभी ग्रामों में प्रातः 11 बजे से विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने शिविरों के सुव्यवस्थित आयोजन और समस्याओं के निदान हेतु नोड््ल अधिकारी भी नियुक्त किए है। कुंआखेड़ी के लिए नोड््ल अधिकारी विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय, खरी के लिए नायब तहसीलदार श्री संजय जैन, अटारीखेजड़ा एवं दीघौरा के नोड्््ल अधिकारी गुलाबगंज तहसीलदार श्री बृृजेश सक्सेना, सुआखेडी, अम्बार के लिए सीईओ ग्यारसपुर, नादौर के लिए पंचायत निरीक्षक ग्यारसपुर होंगे और बिलराई के लिए गुलाबगंज के राजस्व निरीक्षक को नोड््ल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर श्री ओझा सहित अन्य अधिकारी शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण कर क्रियान्वित व्यवस्थाओं की क्रास माॅनिटरिंग करंेगे। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि वे इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप गांव के हर सुपात्र हितग्राही को शासन की किसी ना किसी एक योजना से लाभांवित कराना सुनिश्चित करें और की गई कार्यवाही का पूर्ण विवरण ग्राम की पंजी विवरण रजिस्टर में अंकित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदन जिनका निराकरण ग्राम स्तर पर संभव नही है उन आवेदनों को संबंधित विभाग के जिलाधिकारी को समय सीमा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायें। कलेक्टर निवास पर सम्पन्न हुई इस बैठक में विदिशा एवं ग्यारसपुर एसडीएम श्री अरूण सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम0के0श्रीवास्तव, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री प्रमोद कुमार बरूआ, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री जी0एस0रघुवंशी, जनपदों के सीईओ एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
डेढ हजार से अधिक मरीजों का उपचार
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के जनदर्शन कार्यक्रम ग्रामों में स्वास्थ्य उपचार हेतु शिविरों का भी आयोजन किया गया था इन ग्रामों के 1541 मरीजों का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई इस दौरान आठ निःशक्तजनों को निःशक्तता प्रमाण पत्र भी प्रदाय किए गए। स्वास्थ्य विभाग की मीडिया आफीसर श्रीमती प्रमिला पटेल ने ततसंबंधी जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम सुआखेड़ी में 185, मढ़ीपुर में 206, अम्बार में 268, बिलराई में 190, दीघौरा मंे 165, अटारीखेजडा में 367 खरी में 160 मरीजों का परीक्षण कर दवाईयां प्रदाय की गई।