Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बिहार : सहरसा में रंगकर्मियों का समागम..

$
0
0
शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान के तत्वाधान में शनिवार को सुपर बाजार, सहरसा के प्रांगण में नाट्य निर्देशक आरटी राजन के पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी एवं संपादक: रंग अभियान, डा. अनिल पतंग ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डा. पतंग ने कहा कि दिवंगत राजन अपने और अपने परिवार के लिए तो कुछ नहीं किया लेकिन देश व समाज में रंगमंच के मामले में बड़े ही धनी माने जाते थे। उनके कृतित्व को आज भी लोग याद करते है। इससे पूर्व पाग व चादर से अतिथियों को सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों व रंगकर्मियों ने नाट्य निर्देशक राजन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। 

वरिष्ठ साहित्यकार डा. हरिशंकर श्रीवास्तव ‘शलभ‘ के अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा, बिहार प्रगतिशील लेखक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिंह, जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव स्मिता सिन्हा, वाटिका युवा क्लब के अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने समारोह को संबोधित किया। संस्थान के सचिव वन्दन कुमार वर्मा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए दिवंगत राजन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। 

bihar prales
इस अवसर पर संस्थान के नन्हें-मुन्ने कलाकार शिल्पी, अदिति, अनु, कशिश, हंसिका, निशा, रिया, रिधि नंदनी, शाल्वी, रिधि, समीक्षा ने लोक नृत्य की प्रस्तुति से स्व0 राजन को श्रद्धांजलि दी। वहीं कुन्दन कुमार वर्मा के निर्देशन में संस्थान के मदन मोहन माधव, रौशन, सुमन, अमनेश, बंटी, प्रितम, अभिषेक, अखिलेश, प्रताप व आशिष ने श्रीकांत लिखित नाटक ‘मै बिहार हूं‘, जन संस्कृति मंच की नाट्य इकाई, रंगनायक, बेगुसराय के रंगकर्मी दीपक सिन्हा के निर्देशन में ‘माईकल जैक्सन की टोपी‘ व मिथलेश राय, स्नातक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के निर्देशन में भरत नाट्य कला केन्द्र, पूर्णियां के रंगकर्मियों ने आरटी राजन लिखित नाटक ‘बोलो सियाराम जी हरि’ का मंचन किया। 

तत्पश्चात कन्हैया सिंह कन्हैया ने अपने गीतों व ग़ज़लों से समा बांध दिया तथा नाल पर मुकेश कुमार झा ने संगत किया। उद्घाटनकत्र्ता डा. पतंग एवं अरविन्द श्रीवास्तव ने बेगूसराय व पूर्णियां के रंगकर्मियों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

bihar prales
 कार्यक्रम के दूसरे सत्र में चले कवि गोष्ठी में युवा कवि कुमारी अमृता चैहान, शिंकु कुमार, मुकेश मिलन, नीरस झा निरंजन, आदि ने अपने-अपने कविताओं के माध्यम से दिवंगत राजन को श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर डा. बीके यादव, डा. बबन कुमार सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी रणजीत राणा, राजन कुमार, अभय कुमार मनोज, अमित सिंह जय जय, आदि उपस्थित थे।

 धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के मीडिया प्रभारी साकेत कुमार ने किया। समारोह को सफल बनाने में चन्द्र किरण रीना, डा. प्रियंका यादव, सोनू कुमार, आलोक कुमार, जितेन्द्र पासवान, राधव, अमृष, मनोज भारद्वाज, प्रिया कुमारी, मणीकांत कुमार, मुकेश कुमार, सोनू पाठक, किशन ठाकुर, करूण, प्रताप आदि ने भरपूर सहयोग किया।  
                   
                          - 
---अरविन्द श्रीवास्तव---
मधेपुरा (बिहार)
मोबाइल- 9431080862.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>