ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की अध्यक्ष जे. जयललिता ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर यह कहने के लिए धन्यवाद दिया कि यदि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं तो वह उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार हैं। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव और चुनाव के बाद गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा की।
एक दिन पहले ही ममता ने एक राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर साक्षात्कार के दौरान कहा था कि यदि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं तो वह उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार हैं।
ममता को जयललिता ने ऐसे समय में फोन किया, जबकि एक दिन पहले ही तमिलनाडु में सीटों के तालमेल को लेकर एआईएडीएमके तथा दो कम्युनिस्ट पार्टियों के बीच वार्ता विफल हो गई। जयललिता ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को राज्य की 39 लोकसभा सीटों में से एक-एक सीट देने का प्रस्ताव रखा था, जिसे दोनों दलों ने ठुकरा दिया।