देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 405.92 अंकों की तेजी के साथ ऐतिहासिक शिखर 21,919.79 पर और निफ्टी 125.50 अंकों की तेजी के साथ ऐतिहासिक शिखर 6,526.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.57 अंकों की तेजी के साथ 21,539.44 पर खुला और 405.92 अंकों या 1.89 फीसदी तेजी के साथ 21,919.79 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,960.89 के ऊपरी और 21,539.44 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। भेल (6.31 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (5.97 फीसदी), एक्सिस बैंक (5.92 फीसदी), आरआईएल (5.72 फीसदी) और भारती एयरटेल (5.46 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब (3.59 फीसदी), विप्रो (3.25 फीसदी), इंफोसिस (2.47 फीसदी), सन फार्मा (1.43 फीसदी), टीसीएस (0.72 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.80 अंकों की तेजी के साथ 6,413.95 पर खुला और 125.50 अंकों या 1.96 फीसदी तेजी के साथ 6,526.65 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,537.80 के ऊपरी और 6,413.55 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स गुरुवार को भी ऐतिहासिक ऊपरी स्तर 21,513.87 पर बंद हुआ था। गुरुवार को सेंसेक्स ने ऐतिहासिक ऊपरी स्तर 21,525.14 को भी छुआ था, जो शुक्रवार को 21960.89 के ऊपरी स्तर छूने के साथ पीछे छूट गया।
निफ्टी भी ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी इससे पहले नौ दिसंबर 2013 को 6,415.25 के तब तक के ऐतिहासिक शिखर पर बंद हुआ था। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 14.56 अंकों की गिरावट के साथ 6,693.44 पर और स्मॉलकैप 14.01 अंकों की गिरावट के साथ 6,612.45 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (5.40 फीसदी), बैंकिंग (5.35 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (4.05 फीसदी), तेल एवं गैस (3.65 फीसदी) और बिजली (1.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के तीन सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (2.02 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.97 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.16 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1354 शेयरों में तेजी और 1466 में गिरावट रही, जबकि 160 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।