अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में शनिवार को एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें नाजियां जिले के गर्वनर की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया, "नाजियां जिले के गर्वनर के वाहन पर शनिवार सुबह बम हमला किया गया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में पांच अन्य लोग घायल भी हुए।"
प्रांतीय सरकार के कार्यालय के एक जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, "नाजियां जिले के गवर्नर नूर आगा कामरान के वाहन में बम रखा गया था, जिसमें सुबह लगभग नौ बजे विस्फोट हुआ। गवर्नर की मौके पर ही मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी सहित चार अन्य लोग घायल हो गए।"