राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता राम कृपाल यादव ने लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने के कारण शनिवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि वह अब भी राजद में बने हुए हैं। राम कृपाल पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से राजद का टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां से अपनी बेटी मीसा भारती को उम्मीदवार बनाया, जिससे नाराज होकर राम कृपाल दिल्ली आ गए।
उधर, राम कृपाल के मीडिया में बयान जारी करने के एक घंटे के भीतर लालू की बेटी मीसा ने पटना में कहा कि वह पाटलीपुत्र से चुनाव लड़ेंगी।मीसा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि पाटलीपुत्र से मैं राजद की प्रत्याशी हूं और मैं चुनाव लड़ूंगी।"