बांग्लादेश से भाग कर आए चार उग्रवादियों ने त्रिपुरा में सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया, "नेशनल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के चार उग्रवादियों ने उत्तर त्रिपुरा के कंचनपुर में शुक्रवार शाम आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने सुरक्षा बलों के समक्ष अपने गोला बारूद और हथियार डाल दिए।"
उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों को बड़ी मात्रा में बांग्लादेशी मुद्रा और कुछ महत्वपूर्ण गुप्त दस्तावेज भी सौंपे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं खुफिया पुलिस के अधिकारी उग्रवादियों से पूछताछ कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनएलएफटी एवं एक अन्य चरमपंथी संगठन ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स को 1997 में प्रतिबंधित कर दिया था।
पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के मुताबिक, दोनोंे प्रतिबंधित संगठनों ने दूसरे चरमपंथी संगठनों के साथ मिलकर बांग्लादेश में ठिकाना बना लिया है और उन्हें इस क्षेत्र के अलगाववादियों से सहयोग और समर्थन मिलता है। चरमपंथी संगठन त्रिपुरा को भारत से आजाद करने की मांग कर रहे हैं।