मेंहदी के रंग से पहुंचेगा मतदाता जागरूकता का संदेश-कलेक्टर
- ग्राम अमरवाह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम संपन्न
सीधी 08 मार्च 2014 मेंहदी के रंग से प्रत्येक ग्राम के घर-घर मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचेगा। पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपने कत्र्तव्य का पालन कर सकता है। इस आशय के विचार आज कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने सीधी जिले के ग्राम पंचायत अमरवाह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के तारतम्य में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एन.शुक्ला, परियोजना प्रशासक श्री के.डी.त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती पाण्डेय, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने कहा कि महिला सशक्त होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा नारी शक्ति का भविष्य सुनहरा एवं अच्छा हो तथा उत्तरोत्तर विकास कर अपने जीवन को खुशहाल बनायें। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे लोकसभा चुनाव में निर्भीकता के साथ अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मेंहदी सभी धर्म, जाति के तीज त्यौहारों तथा शादी के अवसर पर लगाई जाती है, इसे मतदाता जागरूकता से जोड़कर मतदान के प्रति महिलाओं को जागृत करें। मतदाता स्वयं मतदाताओं को जागरूक कर इस अभियान को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि हमारा मतदान, हमारी पहचान एवं शक्ति है। संविधान में मिले अपने अधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगर कदम है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती शुभांगी भसीन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर हो रही है। वे घरों से निकलकर कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मेंहदी ऐसा माध्यम है जो सभी धर्मों में लगाई जाती है, इसके माध्यम से निश्चित ही महिला मतदाता जागरूक होंगी।
प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
इस अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा पुरूस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार कंचन सिंह चैहान, द्वितीय पुरस्कार अंचली सिंह तथा तृतीय पुरस्कार योगिता दुबे को प्रदान किया गया ।
कलेक्टर को रचाई मेंहदी
कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती शुभांगी भसीन को ग्रामीण बालिकाओं अंजली सिंह चैहान तथा योगिता द्विवेदी द्वारा हाथों में मेंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारों को मेंहदी के माध्यम से लिखा।
ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं ने बघेली गीत प्रस्तुत किए
कार्यक्रम के दौरान ग्राम की महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा बघेली भाषा में मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किए गए। इन सुमधुर गीतों को सुनकर सभी उपस्थितजन मंत्रमुग्ध हुए।
आज मतदाता जाने मतदाता सहायता केन्द्र में जानकारी
सीधी 08 मार्च 2014 लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदाता आवश्यक जानकारियां स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र में आज 9 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री एस.एन.शुक्ला ने बताया कि मतदाताओं को आवश्यक जानकारी प्रदाय करने के लिए मानस भवन सीधी एवं चुरहट बाजार में मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जहाॅं आज मतदाता सहायता केन्द्र में मतदाता आवश्यक जानकारियां यथा मतदाता सूची में नाम होना, इपिक नम्बर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। श्री शुक्ला ने समस्त मतदाताबंधुओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य देख लें। यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है तो वे फार्म 6 भरकर संबंधित बी.एल.ओं के माध्यम से नाम जुड़वा सकते हैं।
विशेष मतदाता शिविर आज
सीधी 08 मार्च 2014 लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाए जाने हेतु आज 9 मार्च को सीधी जिले के 911 मतदान केन्द्रों पर विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया गया है। ये शिविर प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा अपील की गई है कि ऐसे मतदाता जिनके पास इपिक कार्ड है परन्तु गलती से मतदाता सूची में नाम कट गया हो या जिनकी आयु 18 वर्ष की पूर्ण हो चुकी है या अन्य ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं वे शिविर में जाकर सूची में नाम जोड़ने हेतु फार्म-6 भरकर उपस्थित बीएलओ को देकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची चस्पा की जाएगी जिसमें मतदाता अपना नाम देख सकते हैं।