Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

ऑलिव ई बिजनिस ने आयोजित किया ओपीएल क्रिकेट टुनामेंट

$
0
0
opl cricket
दिल्ली के जसोला स्पोर्ट कोम्प्लेस मे ऑलिव ई बिजनिस ने  ओपीएल क्रिकेट टुनामेंट का  आयोजन किया   ओपीएल क्रिकेट टुनामेंट  कॅया उदघाटन फ्रंटियर पॉलिमर के बिज़निस डाइरेक्टर युवराज सिंह आहूजा ने किया , जिसमे स्टाइगर सार्च 11 द बूल्स और फलकोंस जैसी टीमो ने हिस्सा लिया, जहा कड़े मुकावाले मे  फलकोंस फायनल मे विजेता हुई और सार्च 11 उप विजेता रही बूल्स से खेलते हुये रविंदर कुमार ने ने 7ओवर मे आपना शतक पूरा किया और मेन ऑफ दा  मैच रहे ,

 कंपनी के  डायरेक्टर  दीपिन कपूर ने कहा की क्रिकेट खेल एक आंतरराष्ट्रीए खेल का  स्‍थाना पा चुका है ऐसे लोक प्रिये खेला से हमारे कंपनी के सता सभी कॅया मनोरंजन के साथ साथ नई उर्जा का संचार होता है जो टीम मे जोश भरती है और वर्क के तनव को कम करती है वही ऑलिव के दूसरे  डायरेक्टर नीरज जालान ने कंपनी के वोर्कारो का  मनोवल बाडाते हुये कहा कि हम ऐसे आयोजनो से अपने सामाजिक और नैतिक कर्तव्यो  को निभाते है निकट भविषय म़े  हम ऑलिव सोशल केयर फाउंडेशन का गठन  किया जायेगा जो ऑलिव के वोर्कारो को उनकी सामाजिक और परिवारिक जिम्मेदारी मे सहायक सिद्ध होगा,

मैच के सायोजक हरदयाल कुशवाहा टॉनयमेंट मे ऑलिव के वाइस प्रेसीडेन्ट सिद्धान्त जोहारी, टेक्निकल हेड अतुल शर्मा एस ई ओ हेड ओम प्रकाश सिंह,फियान्से हेड भारत मौर्या, मनिष शर्मा, कविता गुप्ता रंजना चौधरी,आदि उपस्थित रहे मैच के सायोजक मंडल मे नरेश कुमार, संदीप नागी, सुभाष,विकास, प्रेमवीर प्रशांत पाण्डेय, अरविन्द सिंह के सात सता हजारो खेल प्रेमीयो ने क्रिकेट कॅया आनंद लिया   

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>