अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि महिलाओं को अधिकार देकर सशक्त बनाए बगैर भारत महाशक्ति नहीं बन सकता। राहुल ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मैं अपने देश और दुनिया की उन सभी महिलाओं को बधाई देता हूं जिन्होंने महिलाओं की आधिकारिता के मुद्दे को वैश्विक एजेंडे में शामिल करने के लिए अथक संघर्ष किया है।"
उन्होंने कहा, "महिलाओं को समाज में उचित स्थान दिलाने के लिए और बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।"अपने भाषणों में महिलाओं को अधिकारक देने की बातें करते रहने वाले राहुल ने कहा कि महिलाएं राजनीति, कारोबार और सामाजिक दायरे में अपने नेतृत्व वाली जगह का चुनें। उन्होंने कहा, "जैसा कि मैं अक्सर कहता रहा हूं कि भारत अपनी महिलाओं को अधिकार संपन्न बनाए बगैर कतई महाशक्ति नहीं बन सकता। यह आधिकारिता हर स्तर पर झलकनी चाहिए।"