Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

मनसे भाजपा के खिलाफ नहीं उतारेगी अपनी उम्मीदवार

$
0
0
महाराष्ट्र में राज ठाकरे की राजनैतिक चालों से भाजपा-शिवसेना गठबंधन में गांठे पडने लगी है। राज ठाकरे ने लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा के खिलाफ जहां उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है, वहीं शिवसेना उम्मीदवारों के सामने पूरी ताकत से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उम्मीदवारों को खडा करने का ऐलान किया हे। मनसे प्रमुख की इस घोषणा से विपक्षी दलों को भी भाजपा-शिवसेना-आरपीआई गठबंधन पर हमला करने का मौका मिल गया है। वहीं दूसरी ओर शिवसेना ने भी भाजपा ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। शिवसेना ने मनसे पर आरोप लगाया, मराठी वोट काटने के लिए कांग्रेस से उसने सांठगांठ की है।

इससे पहले मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की बात कही।  ठाकरे ने पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए कहा, मनसे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी का समर्थन करेगी और इस दिशा में पार्टी सांसद हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, हम आम चुनाव लडेंग़े और अपनी ताकत दिखा  देंगे। पार्टी मोदी का समर्थन करेगी। मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए।

ठाकरे मनसे के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। मोदी को समर्थन देने की मनसे की घोषणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की राज ठाकरे से मुलाकात के कुछ दिनों के अंदर हुई है। ठाकरे ने अपने सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है जिनमे फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता महेश मांजरेकर भी शामिल हैं। मनसे उम्मीदवारों में श्री ठाकरे के विश्वसनीय माने जाने वाले बाबा नांदगांवकर को मुंबई दक्षिण सीट पर उतारा गया है। आदित्य शिरोडकर मुंबई दक्षिण मध्य से पार्टी के उम्मीदवार होंगे।  मांजरेकर मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में है। इसके अलावा पार्टी ने कल्याण डोम्बिवली से राजू पाटिल, शिरुर से अशोक खंडे, भराड नासिक से डा. प्रदीप पवार और पुणे से दीपक पाइगुडे को लोकसभा में उतारा है।  ठाकरे ने कहा कि पार्टी की दूसरी सूची बाद में जारी की  जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि हाल में गडकरी ने पार्टी नेता विनोद तांवडे और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलर के साथ मनसे प्रमुख से मुलाकात की थी। उन्होंने श्री ठाकरे से आगामी लोकसभा चुनाव से दूर रहने का आग्रह किया था। भाजपा नेताओं ने कहा था कि वह इसके बदले में मनसे को विधानसभा चुनावों में समर्थन देगी। भाजपा ने साफ किया है, जिन सीटों पर शिवसेना और मनसे के बीच मुकाबला होगा, वहां वह गठबंधन सहयोगी शिवसेना का ही समर्थन करेगी, लेकिन राजठाकरे की राजनीतिक चाल से शिवसेना और भाजपा गठबंधन के बीच गांठे पडते हुए दिखाई दे रही है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>