मेरठ के सुभारती कॉलेज जैसे हालात ग्रेटर नोएडा में बनने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के तौर पर लोकल इंटेलिजेंस और आईबी की यूनिटें सक्रिय हो गई हैं। एक सप्ताह पहले ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में क्रिकेट मैच देखने के दौरान विवाद होने के मामले में कॉलेज ने 6 कश्मीरी विद्यार्थी को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने की बात को खारिज किया है।
मेरठ के सुभारती कॉलेज में क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने का मामला अभी शांत नही हुआ था कि 2 मार्च को ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में एक बार फिर इसी तरह का मामला सामने आया। हालांकि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने शनिवार को 6 स्टूडेंट्स को सस्पेंड करने की बात कही है। अब इस मामले पर इंटेलिजेस और आईबी जैसी यूनिट सक्रिय हो गई है। वह पूरे मामले पर नजर गड़ाए हुए है। बताया जा रहा है कि पूरे मामले को कुछ स्टूडेंट्स ने फेसबुक पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद कॉलेज में तनाव जैसा माहौल पैदा हो गया। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने कॉलेज के आस एक पीसीआर तैनात कर दी है। कुछ दिनों पहले भी इस यूनिवर्सिटी में विदेशी और लोकल स्टूडेंट्स के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। उसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में 2 मार्च को कुछ स्टूडेंट्स भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच को देख रहे थे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के हारने पर एमबीए के कुछ कश्मीरी स्टूडेंट्स ने पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान यूनिवर्सिटी के कई अन्य स्टूडेंट्स ने विरोध किया। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना की जानकारी यूनिवर्सिटी के अन्य स्टूडेंट्स को लगने पर तनाव की स्थित पैदा हो गई। घटना की जानकारी लगने पर यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट ने स्टूडेंट्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी। शनिवार को यूनिवर्सिटी की तरफ से एमबीए के 4 कश्मीरी स्टूडेंट्स और 2 अलीगढ़ के स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यूनिवर्सिटी कॉलेज में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। शारदा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन पी. के. गुप्ता का कहना है कि कॉलेज में मैच देखने के दौरान किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी, जिसके चलते 6 स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया गया है। अभी स्टूडेंट्स के खिलाफ जांच चल रही है। पाकिस्तान के पझ में नारे लगाने का कोई मामला नहीं है।
[ जारी है ]