बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ताजा विवाद लखनऊ सीट को लेकर है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में लखनऊ के सांसद लालजी टंडन ने कहा है कि वे लखनऊ की सीट सिर्फ नरेंद्र मोदी के लिए छोड़ेंगे किसी और के लिए नहीं।
इस सीट से बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा है। राजनाथ सिंह अभी गाजियाबाद से सांसद हैं। चर्चा है कि राजनाथ गाजियाबाद छोड़ इस बार लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि लखनऊ सीट से पहले बीजेपी में वाराणसी सीट को लेकर भी विवाद है। बीजेपी वाराणसी से नरेंद्र मोदी को टिकट देना चाहती थी, लेकिन यहां से मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी इस सीट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे।
हालांकि रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे थोड़े नरम पड़े और गेंद उन्होंने बीजेपी हाई कमान के पाले में फेंक दी। जोशी ने कहा था कि मोदी की प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने दी जाएगी। इस सीट की उम्मीदवारी को लेकर 13 मार्च को संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला हो सकता है।