Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (05 जनवरी )

$
0
0
सरकार की छवि सुधारने में लगे बहुगुणा, लेकिन भ्रष्टाचार पर नहीं की कोई पहल
  • नौ महीने बाद सरकार जनता के द्वार जाने की क्यों हुई पहल!

vijay bahuguna
देहरादून, 6 जनवरी। उत्तराखण्ड में पंचायत चुनाव की कवायद से पहले मुख्यमंत्री का नौ महीने बाद लगा जनता दरबार राजनैतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया है। आपदा के बाद जनता दरबार से जहंा सरकार पीछे हट गई थी, वहीं जिलों के प्रभारी मंत्री भी सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने में नाकाम साबित हुए थे। जिसके कारण सरकार जनता की सरकार न रहकर चंद लोगों तक ही सिमट कर रह गई थी। इसी बीच नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के कारण प्रदेश में राजनैतिक अस्थिरता का माहौल भी कायम हो गया था और शासन से लेकर प्रशासन तक के अधिकारी कामकाज को लेकर संजीदगी दिखाते हुए नजर नहीं आ रहे थे, जिसकी भनक हाईकमान को काफी पहले से ही लग गई थी कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल कायम नहीं हो पा रहा है। महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जनता के बीच काफी नाराजगी देखी जा रही है, जिसे भांपते हुए महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में मंथन किया, साथ ही सभी कांग्रेस शासित राज्यों के महंगाई कम करने के लिए अपने स्तर से टैक्स में छूट देने का मसौदा भी तैयार किया गया और उत्तराखण्ड में मण्डी शुल्क सहित कई अन्य करों में छूट दे दी गई। उत्तराखण्ड के साथ-साथ कई राज्यों में महंगाई को कम करने का फार्मूला तेजी से शुरू कर दिया गया है और सब्जियों में टैक्स की छूट देकर उत्तराखण्ड सरकार ने जनता के बीच सरकार की छवि ठीक करने का प्रयास शुरू कर दिया है, लेकिन उत्तराखण्ड में आम जनमानस में भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अभी तक ऐसी कोई पहल करती नजर नहीं आ रही है, जिससे जनता के बीच फैल रही नाराजगी को कम किया जा सके, क्योंकि उत्तराखण्ड में पंचायत चुनाव जल्द ही होने वाले हैं और यह चुनाव लोकसभा चुनाव का रिहर्सल माने जाएंगे और इस चुनाव में हार-जीत का समीकरण ही लोकसभा में निर्णायक भूमिका निभाएगा। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को हटाए जाने की चर्चाएं राजनीति के गलियारों में काफी समय से तैर रही हैं और नेतृत्व परिवर्तन किए जाने के संकेत कांग्रेस हाईकमान कई बार दे चुका है, लेकिन अभी तक नेतृत्व परिवर्तन न किया जाना साबित कर रहा है कि मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को एक मौका दिए जाने पर हाईकमान मंथन कर रहा है, यदि ऐसा होता है, तो प्रदेश में वो खेमा नाराज होकर विरोध का बिगुल बजा देगा जो पिछले काफी समय से बहुगुणा को हटाए जाने की पैरवी करता हुआ नजर आ रहा है, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विपक्षी भाजपा प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन न किए जाने से खुश नजर आ रही है, क्योंकि भाजपा चाहती है कि उत्तराखण्ड में परिवर्तन न किया जाना उनके पक्ष में माहौल बनाने का काम आगामी चुनावों में करेगा, क्योंकि जनता के बीच बहुगुणा के प्रति आक्रोश साफ तौर से देखा जा सकता है। यही कारण रहा प्रदेश में मुख्यमंत्री का जनता दरबार नौ महीने के बाद बीते दिन मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया और जिलों के जिलाधिकारियों को भी अपने-अपने जनपदों में सरकार का जनता दरबार लगाकर समस्याओं को दूर करने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए। 
वहीं विपक्षी दल भाजपा जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के भीतर सरकार को आपदा, भ्रष्टाचार, महंगाई के साथ-साथ रूद्रपुर दंग में भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल के मुद्दों पर घेरने की रणनीति में जुटी हुई है। जिससे विधानसभा सत्र हंगामे दार होने के आसार अभी से नजर आ रहे हैं। 

डीआईजी ने लगाई कप्तानों को लताड़\

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। परिक्षेत्र कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अमित सिन्हा द्वारा लताड़ लगाई गई। हत्या व अन्य गम्भीर अपराधों को गम्भीरता से लेते हुये डीआईजी गढ़वाल रेंज अमित सिन्हा द्वारा हरिद्वार व देहरादून के पुलिस कप्तानों इन मामलों का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये। डीआईजी कार्यालय में आहूत बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अमित सिन्हा कहा कि किसी नये गैंग की उपस्थिति की जानकारी होने पर, किसी वाहन चोरी की सूचना, लूट, चेन स्नैचिंग की घटना और ऐसी अन्य घटना जिसको घटित करने के उपरान्त अपराधी भाग सकते हैं ऐसे समय पर नाकेबन्दी योजना भी शीघ्र तैयार करायी जाये और नाकेबन्दी योजना के तहत जनपद की सीमायें सील करनें के साथ-साथ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चौकिंग अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि जनपदों मे उपलब्ध कण्ट्रोल रुम, चीता एवं अन्य मोबाइल वाहनों को क्षेत्र निर्धारित कर लगातार मोबाइल में इस प्रकार रखा जाये कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पूरे क्षेत्र में इनकी उपस्थिति सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि अभियोगों की विवेचना की समीक्षा के दौरान विवेचना की गुणवत्ता, आवश्यक मौखिक / भौतिक साक्ष्य संकलन एवं विवेचना अधिकारियों को लम्बित मामलों का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले को अनावश्यक रुप से लम्बित न रखा जाये तथा पीड़ित पक्ष को विवेचना की प्रगति से अवगत कराया जाना चाहिए और विवेचना के दौरान पीड़ितों से समन्वय रखने को भी कहा। डीआईजी ने समीक्षा के दौरान गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मुकदमों की पैरवी में लापरवाही
बरते जाने पर नाराजगी जताई। वहीं उन्होंने मुकदमाती, लावरिस माल,वाहनों का निस्तारण,लाइसैन्सी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन, शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु निर्देश भी दिये। डीआईजी सिन्हा ने एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों के बरामदगी एवं गिरफ्तारी के समय राजपत्रित अधिकारी/मजिस्ट्रेट की उपस्थिति को भी आवश्यक बताया। साथ ही यह भी कहा कि बरामद मालों को समय से परीक्षण हेतु भेजने के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष या विवेचक की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाये। डीआईजी ने मुजफ्फर नगर में हुई साम्प्रदायिक हिंसा एवं कस्बा रुड़की में हुये दो सम्प्रदायों के विवाद को संवेदनशील मानते हुए तत्काल प्रभावी पुलिस प्रबन्ध कर हरसम्भव शान्ति एवं कानून व्यवस्था के साथ-साथ साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए हरिद्वार एसएसपी को निर्देशित किया। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने केा भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय मागों में संचालित होने वाले मैक्स कैब के चालकों द्वारा बिना किसी भय, रोक-टोक के वाहन की यात्रि क्षमता से दुगुने से सवारियों को ढोय जाते हैं जिसकारण दुर्घटनाएं होती है। इसके लिए परिवहन विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग भी उत्तरदायी है। पुलिस को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए ओवरलोडिंग को रोकने के लिए कार्यवाही करनी होगी। परिक्षेत्रीय बैठक में में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून केवल खुराना, पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार राजीव स्वरुप, पुलिस अधीक्षक पौडी विमला गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक चमोली अजय जोशी, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग बलजिंदर जीत सिंह, क्षेत्राधिकारी उत्तराकाशी उत्तम सिंह नेगी उपस्थित रहे।

सचिवालय पर गरजे छात्र

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। छात्रों ने सचिवालय के समक्ष सरकारी विभागों में रिक्त चल रहे 40 हजार बैकलॉग के पदों में भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सोमवार को डीबीएस पीजी कॉलेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में छात्रों ने गांधी पार्क से सचिवालय कूच किया। जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर इन छात्रों के हुजुम को रोक दिया। इस पर छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच जम कर धक्का-मुक्की भी हुई। छात्रों ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। छात्रों का कहना था कि प्रदेश में कई वर्षों से तमाम सरकारी विभागों में 40 हजार बैकलॉग के पद रिक्त पड़े हुए हैं। सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी इन पदों के लिए विज्ञप्तियां जारी नहीं की जा रही है। इस तरह से सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। छात्रों द्वारा इन पदों पर विज्ञप्ति जारी करने की मांग काफी समय से की जा रही है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। उनका कहना था कि सरकार के इस उदासीन रवैये के विरूद्ध छात्रों ने आंदोलन का मन बना लिया है। यदि आगामी 15 दिनों में प्रत्येक विभाग मेें विज्ञप्ति जारी नहीं की गयी तो वे पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगे। उनका कहना था कि इस मांग को लेकर पूरे प्रदेश के छात्र आंदोलित होंगे और सरकार को आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सचिवालय कूच करने वालों में जौनसार बावर संघ के अध्यक्ष, इंदर सिंह तोमर, बलदेव सिंह भण्डारी, विरेन्द्र चौहान, प्रदीप कुमार, संदीप चमोली, गजेन्द्र जोशी, पूरण सिंह, विरेन्द्र तोमर, केवल राम डोभाल, अशोक तोमर, विजय, यशपाल तथा टिकम राणा आदि शामिल थे।

सीमांत व यूपी के गांवों को खंगालने में लगी उत्तराखंड पुलिस, कडी मेहनत के बाद भी नतीजा सिफर 
  • छह दिन बाद भी नहीं लगा डकैतों का सुराग

काशीपुर/देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। बैंक में दिन दहाडे पडी डकैती का छह दिन बाद भी खुलासा नहीं हुआ है। दबिश को गई टीमों को अभी तक सफलता नहीं लगी है। चूंकि इस तरीके की वारदात यूपी में भी हो चुकी है। लिहाजा पुलिस भी वहीं के संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। सीमांत व यूपी के गांवों को खंगालने के बाद भी पुलिस सफलता से कोसो दूर दिख रही है। हालांकि बदमाशों की धरपकड को अन्य प्रांतों में भी टीमें भेजी गई हैं। नगर से सटे ग्राम पैगा स्थित इलाहाबाद बैंक के शाखा में नव वर्ष के प्रथम दिन ही बदमाशों ने धावा बोल दिया था। डकैतों ने बैंक प्रबंधक व अन्य स्टाफ के साथ मारपीट कर करीब चार लाख 68 हजार की नगदी भी ले गए थे। घटना को 15 मिनट में ही अंजाम दिया गया था। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेकर बदमाशों की धरपकड शुरू कर दी थी और चेकिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद एएसपी जसवंत सिंह चौहान ने डकैती कांड के खुलासा को एसओजी समेत पुलिस की विभिन्न टीमें गठित की। चूंकि जानकारी के अनुसार डकैती के दौरान बदमाश हरियाणवी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। इसी बिंदु को देखते हुए पुलिस टीमें विभिन्न प्रांतों के लिए रवाना हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार इससे मिलती जुलती डकैती यूपी में भी पड चुकी है। लिहाजा यहां कि पुलिस का शक का दायरा भी यूपी के बदमाशों पर भी लटक रहा है। बदमाशों की धरपकड को सीमांत अंचलों समेत यूपी के गांवों में जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है। लेकिन एडी चौटी का जोर लगाने के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। जबकि यूपी के आधे से ज्यादा गांवों को यहां कि पुलिस खंगाल चुकी है। अन्य प्रांतों में डेरा जमाए बैठी पुलिस से भी सफलता कोसों दूर है।  बैंक में पडी डकैती और बदमाशों की मार से अभी भी बैंक कर्मी दहशत में है। हालांकि वारदात के वक्त कार्यरत कर्मी में से एक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। डकैतांे ने उसके सिर में वार किया था, जिससे उसके सिर में काफी चोटंे आई थी। निकटवर्ती ग्राम पैगा स्थित इलाहाबाद बैंक में पडी डकैती के बाद पुलिस सकर्त हो गई है। चूंकि दिन दहाडे पडी डकैती के बाद गांव वालों में दहशत व्याप्त है। इसी के मददेनजर वहां पर अभी भी पुलिस तैनात की गई है। कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल ने बताया कि गांव में रात्रि गश्त को भी बढा दिया गया है। 

बीएसएनएल मंडलीय कार्यालय में कर्मचारियों ने दिया धरना

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीएसएनएल मंडलीय कार्यालय में बीएसएनएल परिमंडल के अधीन विभिन्न एसएसए में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने धरना दिया। साथ ही सीजीएम उत्तराखंड परिमंडल को ज्ञापन देकर श्रम कानून का पालन करने की मांग की। चेताया कि यदि मांगों पर कार्रवाई न हुई तो आमरण अनशन किया जाएगा। सोमवार को बीएसएनएल कैजुअल एंड कान्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तले कान्ट्रेक्ट कर्मचारियों परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी कर रैली निकालकर बीएसएनएल मंडलीय कार्यालय पहंुचकर धरना दिया। कर्मचारियों का कहना था कि विभाग द्वारा श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है। गत वर्ष 11 नवम्बर को विभाग द्वारा यूनियन प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया था कि संस्थान में श्रम कानूनों का पालन किया जाएगा। लेकिन अभी भी श्रम कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। प्रबंधन के व्यवहार से श्रमिकों में असंतोष बढ रहा है। उन्होंने बीएसएनएल परिमंडल के अधीन विभिन्न एसएसए में स्थाई कर्मचारी की भांति कार्य कर रहे श्रमिको को स्थाई किया जाए। एक समान कार्य का समान वेतन देने, वर्ष 2013 के लिए देय बोनस का भुगतान करने, ओवरटाइम का भुगतान, कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा की गारंटी, श्रीनगर एसएसए में अगस्त-13 और नवंबर-दिसम्बर-13 के वेतन का अविलंब भुगतान करने सहित विभिन्न मांगे शामिल है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आमरण अनशन किया जाएगा। इस अवसर पर
प्रांतीय अध्यक्ष नित्यानंद बहुगुणा, महासचिव केके बोरा सहित सैकडों कर्मचारी मौजूद थे।

प्रदेश की सांस्कृतिक छटा बिखेरी

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। प्रदेश की सांस्कृतिक छटा राज्य युवा महोत्सव में लोक गीत व लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देकर बिखेरी गई। कलाकारों ने मणिपुरी, उडीसी, कत्थक, कुचीपुडी, शास्त्रीय नृत्य कर महोत्सव में चार चांद लगाये। सोमवार को नगर निगम टाउनहॉल में दो दिवसीय राज्य युवा महोत्सव-2014 का शुभारंभ युवा एवं कल्याण मंत्री दिनेश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक ध्रोहर को संजोकर रखना आवश्यक है। इस प्रकार के महोत्सव संस्कृति को जीवंत रखने में सहायक होते है। साथ ही प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। समय-समय पर ऐसे महोत्सव आवश्यक है। महोत्सव के पहले दिन कलाकारों ने विभिन्न जनपदों के लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन व शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति देकर संस्कृति की छटा बिखेरी। इसके अलावा मणिपुरी, उडीसा, कत्थक, कुचीपुडी आदि शास्त्रीय नृत्यों ने लोगों का मन मोहा। इस अवसर पर युवा कल्याण सचिव अजय कुमार प्रद्योत, विधयक राजकुमार, आरसी डिमरी, अजय अग्रवाल, एसके जयराम, शक्ति सिंह, नीरज गुप्ता आदि उपस्थित थे।

आम आदमी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। आम आदमी पार्टी ‘आप’ ने आम जनता को पार्टी से जोडने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकडों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सोमवार को गांधी पार्क में आम आदमी पार्टी ‘आप’ के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी की विचारधारा से जुडने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें सैकडों लोगों ने पार्टी की सदस्यता फार्म भराए गए। ‘आप’ की प्रदेश सदस्य पूजा बौखंडी ने कहा कि पार्टी में लोगों को जोडने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन 11 बजे से गांधी पार्क में सदस्यता अभियान चलेगा। उन्होंने नगर की जनता से पार्टी से जुडने का आहवान किया। इस दौरान सैकडों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली गयी। इस अवसर पर सैयद, गायत्री, राजेश रावत, सविता स्वरूप, सीमा रावत, प्रकाश भट्ट आदि उपस्थित थे।

गरीबों के लिए आगे आए छात्र

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। छात्रों ने आगे आकर गरीब व झुग्गी झोपडी में रहने वाले लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए उनके लिए कपडे एकत्रित किए। आरटीआई क्लब व छात्रों ने गरीब व झुग्गी झोपडी में रहने वाले लोगों की मदद के लिए आगे आया है। गांधी पार्क में छात्रों ने गरीब बच्चों, महिला, बुजुर्गो के लिए कपडे इकट्ठा किया जा रहा है। समाजसेवक आरटीआई मुकेश शर्मा ने बताया कि ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत दिलाने के लिए छात्र आगे आए है। जिससे ठंड से ठिठुर रहे गरीब व झुग्गी झोपडी में रहने वाले लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि एकत्रित कपडों को गरीबों व झुग्गी झोपडी में रहने वाले लोगों को दिया जाएगा। जिससे उनकी मदद हो सके। इस अवसर पर योगेश शर्मा, अनिल वर्मा, राहुल धीमान, आशुतोष मित्तल, दिव्यांशु चौधरी, आशीष चौहान, लक्ष्मण सिंह नेगी, संदीप पंवार, मुकेश भंडारी आदि मौजूद थे।

ठंड से लोग बेहाल, प्रशासन ने नहीं किये अलाव के इंतेजामात

रुड़की/देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। जनवरी के आते-आते ठंड ने पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है। कड़ाके की ठंड ने जिन्दगी को भी ठहरने पर मजबूर कर दिया है वहीं कारोबार पर भी ठंड का पूरा असर पडा है। ठंड के चलते ही जूनियर हाई स्कूल तक के बच्चों की छुट्टी हो गयी हैं। लोग ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाकर हाथ सेंक रहे हैं लेकिन ठंड से फिर भी निजात नहीं मिल पा रही है। कड़ाके की ठंड पडने की वजह से लोगों ने बाजार जाने की ओर से भी मुंह फेर लिया है। बच्चों को भी घरों में ही कैद कर लिया है। ऊपर से सर्द हवाओं ने ठंड में और ठिठुरन बढ़ा दी है। अगर यह कहा जाये कि इस समय ठंड पूरे सबाब पर है तो इसमें भी कोई दो राय नहीं है। दफ्रतर जाने वाले लोग भी अपने दफ्रतर में बैठकर हीटर का सहारा ले रहे हैं और तो और लोग काम से भी गुरेज कर रहे हैं। दिसम्बर में तो ठंड पडी थी लेकिन तब इतना प्रकोप नहीं था। नये वर्ष की पूर्व संध्या से ही सर्दी ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया। इस समय हालात यह है कि सर्द हवाओं ने ठिठुरन इतनी बढ़ा दी है कि नगरवासियों को  सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वह किस तरह घर से बाहर निकले और घर तक कैसे पहुॅंचें। दिन छिपते ही लोग अपने घरों में कैद हो रहे हैं। बरहाल कड़ाके की ठंड ने जहां लोगों की रोज मर्रा की जिन्दगी पर असर डाला है वहीं कारोबारी भी इसकी चपेट में है। वहीं दूसरी ओर भगवानपुर में ठंड के बढ़ते ही क्षेत्र में लोगों को सर्दी सताने लगी है। लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था की बात की जाए तो क्षेत्र में कहीं भी सर्दी से बचने के लिये अलाव के प्रबन्ध नहीं किये गये हैं। गौरतलब है कि कई दिनों से सर्दी बढ गई है और यह बेदर्द ठण्ड़ लोगों को सता रही है। क्षेत्र में दुकान मालिकों ने भी ठण्ड़ से बचने के लिये अपनी दुकानों के सामने अलाव जलाये। वहीं अगर प्रशासनिक व्यवस्था की बात की जाए तो प्रशासन ने भगवानपुर के साथ-साथ आसपास के इलाकों में कहीं भी गरीबों को ठण्ड़ से बचाने के लिये अलाव की अभी तक व्यवस्था नहीं की है। जिसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। क्षेत्र के दुकानदारों सुनील कुमार, अम्बरीश कुमार, मोहम्मद फारूख, रोहताश आदि ने बताया कि ठण्ड़ का असर सभी पर देखने को मिल रहा है जिसके चलते उन्हें आग का सहारा लेना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन की ओेर से अभी तक बस स्टैण्ड़, ब्लॉक मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व क्षेत्र में मुख्य चौराहों पर अभी तक अलाव जलाये जाने के प्रबन्ध नहीं किये गये हैं। खण्ड विकास अधिकारी प्रेमवती अरोरा का कहना है कि सर्दी का असर दिखाई दे रहा है, अलाव की व्यवस्था के प्रयास किये जा रहे हैं।

सीज किये भट्टो पर ईंट पकाई का काम जारी 

लंढौरा/देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। प्रशासनिक टीम ने भले ही तीन दिन पूर्व एनओसी न होने के कारण दस ईंट भट्टो को सीज कर दिया हो लेकिन सीज किये भट्टो पर ईंट पकाई का काम बदस्तूर जारी है। प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाही के बावजूद भट्टा स्वामियों के हौसले बुलन्द हैं। जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिह व तहसीलदार श्रवण कुमार शर्मा के नैतृत्व मंे गठित दोनो टीमो र्ने इंट् भट्टो पर छापा मार अभियान चलाया था। जिसमें प्रदूषण बोर्ड से एनओसी न लेने वाले करीब दस भट्टों को सीज कर दिया था। और जब टीम ग्यारहवें ईंट भट्टे पर पहुंची तो तो भट्टा स्वामियो ने कार्रवाही का विरोध करते हुए टीम का घिराव किया था। जिस पर मौके पर पहुचे एसडीएम ने सभी भट्टा स्वामियांे को एनओसी दिखाने की बात कहकर मामले को शान्त करा दिया था। इसके बावजूद भट्टा स्वामियो पर प्रशासनिक स्तर पर हुए कार्रवाही का असर होता नजर नहीं दिखाई पड रहा है। बताया गया है कि उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा जिन दस ईंट भट्टो को सीज किया गया था। उनमें बदस्तूर आग लग रही है और ईंट पकाई का काम किया जा रहा है। बताया गया है कि क्षेत्र के अधिकतर ईंट भट्टा स्वामियों के पास प्रदूषण बोर्ड की एनओसी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद भी ईंट भट्टो को संचालित किया जा रहा है। तहसीलदार श्रवण कुमार शर्मा का कहना है कि सीज भट्टो को चलाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

नेशनल हाईवे के गड्ढे बने परेशानी का सबब 

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। नेशनल हाईवे पर क्षेत्र में जगह-जगह सड़क पर गड्ढे बनने से यात्रा करने वाले देश-विदेश के यात्रियों को भारी मशक्कत झेलनी पड़ रही है। जिसके चलते आये दिन यात्री चोटिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। जिससे मार्ग पर यात्रा कर रहे देश-विदेश के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी के बढने से कोहरे के चलते यात्री रोजाना गड्ढों की मुसीबतें झेल रहे हैं। रूड़की-मंगलौर मार्ग पर सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत न होने से लोगों में रोष व्याप्त है। बताते चले कि नेशनल हाईवे पर बने इन्हीं गड्ढों के कारण पूर्व में काफी लोग चोटिल हो चुके हैं। सबसे अधिक दुपहिया वाहन चालकों को इन गड्ढों से परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं फोर व्हीलर चालकों का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

लोकसभा में होगा कांग्रेस का सफाया: मंजू

काशीपुर/देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष मंजू तिवारी ने कहा कि महिला के संघर्ष से ही उत्तराखंड राज्य बना है। अब महिला मोर्चा ने कांग्रेस के कुशासन और महंगाई से जनता को मुक्ति दिलाने के लिए लोकसभा की पांचों सीटों से कांग्रेस का सफाया करने का संकल्प लिया है। हल्द्वानी से रुड़की जाते समय मंजू तिवारी कुछ समय के लिए भाजपा जिला महामंत्री दीपिका सारस्वत के आवास पर रुकीं। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीति नागर और महामंत्री दीपिका सारस्वत ने मंजू तिवारी का स्वागत किया। मंजू तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में 21 जनवरी से महिला सम्मान रैली प्रदेशभर में आरंभ होगी। 30 जनवरी को देहरादून में रैली का समापन होगा। तिवारी ने कहा कि जून माह में आई दैवीय आपदा के पीडितों की सहायतार्थ देश-विदेशों से करोड़ों रुपया आया जिसकी बंदरबांट हुई है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी से महिलाओं के लिए लोकसभा की दो सीटें देने की मांग करेंगी।

वित्त मंत्री ने श्री गुरू गोविन्दसिह जी के प्रकाश पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

हल्द्वानी/देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। सिखों के दसवंे गुरू श्री गुरू गोविन्दसिह जी के प्रकाश पर्व पर वित्त मंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने प्रदेश वासियो को शुभकामनायें दी हैै। अपने शुभकामना संदेश में उन्होने कहा कि श्री गुरूगोविन्द सिह जी ने शोषित पीडित लोगो की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उन्होने अन्याय से त्रस्त जनता को एकत्र कर खालसा पंथ की स्थापना की। जिसके अन्तर्गत उनके द्वारा एक शक्तिशाली सेना भी बनायी गयी। इस सेना ने अपने समय की बडी सैन्य शक्तियो को परास्त किया। खालसा पंथ ने जाति पांति ऊंच नीच आदि की दिवारे भी तोड दी। गुरू जी का संदेश था कि सभी मनुष्य समान है। और समाजिक राजनीतिक व्यवस्था में उनकी भागीदारी का अधिकार भी समान है। उन्होने कहा कि सत्य, मानवता समानता, सर्वधर्म, समभाव, स्वाभिमान की रक्षा ऐसे जीवन मुल्य हैं जो गुरू गोविन्द सिह जी के जीवन से प्राप्त होते है। इनके अभाव में समाज व राष्ट्र की उन्नति सम्भव नही है। गुरू गोविन्द सिह की जयन्ती पर शुभकामना देते हुये श्रम मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल जी ने कहा कि गुरूजी ने मानवता की रक्षा के लिए अपने सारे वंश का बलिदान दिया। उनका कहना था कि मानवता की रक्षा के लिए यदि सबकुछ बलिदान करना पडे तो पीछे नही हटना चाहिए।     गुरूगोविन्द सिह जी के प्रकाश पर्व भव्य शोभायात्रा आयोजन पर वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने गुरू सिह सभा हल्द्वानी के समस्त पदाधिकारियों, स्थानीय प्रशासन, एवं सहयोगियो को हार्दिक बधाई दी है। उन्होने कहा है कि इतनी विशाल शोभायात्रा का प्रबन्धन संचालन एवं गुरूगोविन्द सिह जी के जीवन पर आधारित झाकियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय है। महान युग प्रर्वतक युगदृष्टा वेदांत केशरी स्वामी विवेकान्द जी की जयन्ती आगामी 12 जनवरी 2014 को श्रद्धा पूर्वक मनायी जायेगी। विवेकान्नद जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो ंकी जानकारी देते हुये अरूणोदय संस्था के महांमंत्री रमेश चन्द्र पन्त ने बताया है कि अरूणोदय सामाजिक, साहित्यिक संस्था द्वारा 12 जनवरी को संस्था के नवाबी रोड स्थित आन्नदी देवी रावत धर्मशाला में विवेकानन्द जी के जीवन एवं व्यक्तिव पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किये गये है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक सूचना योगेश मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव प्रतिभाग करेंगे। पन्त ने बताया है कि सिनियर वर्ग के लिऐ कर्मयोग के आदर्श के रूप में स्वामी विवेकानन्द तथा जूनियर वर्ग के लिए स्वामी विवेकानन्द एवं प्रेरणादायक जीवन कथा विषयों पर भाषण प्रतियोगिता आयोेजित की गयी है। उन्होने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को 1000 रूपये द्वितीय स्थान वाले को 500 रूपये तृतीय स्थान वाले को 250 रूपये तथा सांन्त्वना के रूप में 125 रूपये का नगद पुरस्कार तथा प्रतिभागी संस्था को संस्थान का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। प्रतिभागी विद्यालय 10 जनवरी तक अपनी प्रवृष्टिया अरूणोदय कार्यालय में उपलब्ध करा दें। संस्था के सांस्कृतिक अध्यक्ष रामकृष्ण कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयेाजित किये जायेंगे।

जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक के विरूद्ध प्रोपर्टी डीलरों ने की शासन के विरूद्ध मोर्चा खोलने की घोषणा

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। ऋषिकेश प्रोपर्टी डेवलेपर्स एण्ड बिल्डर एसोसिएशन ने ऋषिकेश क्षेत्र मे पिछले लगभग ढाई वर्षों से शासन द्वारा  लगाई गई जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक को न हटाये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए शासन के विरूद्ध आन्देालन छेडे जाने की घोषणा की हेै। यह घोषणा आज देहरादून मार्ग पर स्थित एक होटल मे एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कालड़ा व महामंत्री  ललित मोहन मिश्रा ने पत्रकारों के समक्ष रखते हुए कहा कि  शासन के उक्त निर्णय के बाद  जमीन खरीदने व बेचने वाले आम नागरिकों के बीच असंमजस की स्थिति बनी है जिससे तमाम प्रोपर्टी डिलरो को जहां आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है वही राजिस्ट्री कराने वालों से करोडो रू0 की राजस्व  हानि भी सरकार को हो रही हेै।  उन्होने बताया कि शासन रोक का कारण हाईकोर्ट के आदेश को बता रहा है जबकि वास्तविकता यह है कि हाईकोर्ट ने पूर्ण ऋषिकेश पर प्रतिबन्ध नहीं लगाया है जिसके विरोध मंे एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है लेकिन उन्हे कोई राहत नहीं मिली है उक्त समस्या को लेकर एसोसिएशन प्रदेश के तमाम मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री को भी मिल चुका है जो कि न्यायालय का हवाला देकर हमे मात्र आश्वासन ही दे रहे हैं।  उधर जहां शासन स्तर पर रजिस्ट्रीयों पर रोक लगाई गई है वहीं रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा ऊँची पहुंच वाले कुछ लोगों की रजिस्ट्रीयां की है। जिससे शासन की नीति में भी खोट नजर आ रहा है। उक्त  देानो नेताओं ने शासन केा चेतावानी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगो पर शीघ्र गौर न किया गया तो वह एक सप्ताह बाद वह सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज को शासन तक पहुंचाने का कार्य करेगें उसके पश्चात धरना, प्रदर्शन व आमरण अनशन किया जायेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान गंगा राम आडवाणी, राजेश अग्रवाल, मानव जौहर, रमाकान्त गुप्ता, जयदत्त शर्मा, सुभाषकोहली, श्रवण जैन, दीपक चुग,धीरज मखीजा, आदि उपस्थित थे।

गुरू गोन्बिद सिंह जी के 348 वें प्रकाश पर्व पर कीर्तनीयों ने किया निहाल

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेन्ट द्वारा श्री गोबिन्द सिंह महाराज के 348वें प्रकाश उत्सव के दौरान  दूसरे दिन गुरूद्वारे में रात्रि का कीर्तन दरबार सजा जिसमें दिल्ली पंजाब, से आए हुजुरी रागी जत्थों ने अपने साथियों के साथ भजन कीर्तन के साथ गुरू गोबिन्द सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए तही प्रकाश हमारा भयो पटना शहर बिखेै भव लयो आदि भजन सुनाकर संगत को निहाल किया। हेमकुण्ट गुरूद्वारे मे आयोजित ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा की देखरेख में कीर्तन दरबार के दौरान हुजुरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर के भाई जसविन्दर सिंह व लुधियाना के भाई अवतार सिंह बद्धोवाल भाई सुरेन्द्र सिंह पटेल  नगर दिल्ली वाले तथा भाई प्रदीप सिंह व गुरमीत संगीत बाल विद्यालय ऋषिकेश के रागी जत्थे ने हेमकुण्ट पर्वत है जहां सप्तश्रृंग शोभित है तहां  ने सुनाकर गुरू की महिमा का वर्णन किया। बिंद्रा ने इस अवसर पर कहा कि धर्म की रक्षा के लिए गुरू ने बलिदान देकर जो कीर्तिमान स्थापित करने के साथ सिक्ख समाज को जुर्म के आगे हार नहीं मानकर उसका मुकाबला किये जाने का आहवान किया है उसी मार्ग पर हमे चलकर समाज का नवनिर्माण करना होगा। क्योंकि धर्म की स्थापना के लिए गुरूगोबिन्द सिंह ने सबसे आगे बढ़कर समाज को जोड़कर नई दिशा दी है उनके विचार आज भी प्रांसगिक हैं। जिसे हमे भूलना नहीं चाहिए , इस अवसर पर सरदार बूटा सिंह, सरदार जोगिन्दर सिंह, हरविन्दर सिंह, इकबाल सिंह, सरबजीत सिंह, कृपाल सिंह, इन्द्रजीत सिंह कर रहे थे । 

विधायक ने सुनी मालवीय नगर के लोगों की समस्या

ऋषिकेश/देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने मालवीय नगर का भ्रमण किया और मालवीय नगर के निवासियों की समस्यायें सुनी अधिकांश निवासियेा ने हाईटेन्शन लाईनों को हटवाने का अनुरोध किया और और निवासियों ने विद्युत विभाग को लगभग 8 लाख रू0 खर्च तार खम्बो को हटवाने का बताया विधायक ने अपनी विधायक निधी से लगभग 8 लाख रू0 देने की घोषणा की इस अवसर पर रमेश शर्मा राव रहीस अहमद, अमित जैसवाल,रीना जैसवाल, महावीर चमोली, जीडी भटट, विवेक चतुर्वेदी, निशा सिंह आदि उपस्थित थे।

छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों मे की आत्महत्या

ऋषिकेश/देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। बीएसएनएल कालोनी मे एक बीए की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। बताया जा रहा हेेैे कि घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट मे उसने खुदकुशी की बात लिखी है। जबकि पुलिस इस प्रकार की किसी भी घटना से इनकार कर रही है। बीएसएनएल मे कार्यरत एक कर्मचारी की 22 वर्षीय बेटी की मौेत हो गई। मोैके पर मौजूद लोगो के अनसुार छात्रा ने मौेत से पहले परिजनेा के नाम लिखे सुसाइड नोट मे अपने आप को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही सी ओ हरंबस सिंह मौेके पर पहुंचे बावजूद इसके कोतवाली पुलिस को सूचना नहीं दी गई। परिजनो ने दोपहर बाद युवती का अंतिम संस्कार कर दियां इस बाबत कोतवाल आरएस असवाल ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है। बताया कि युवती की मौत की सूचना नहीं मिली। सीओ से संपर्क करने पर देर रात तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

पेट्रोल व डीजल के दाम मे बढ़ोतरी को लेकर ग्रामीणों ने साइकिल चलाकर जताया विरोध 

ऋषिकेश/देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। इंदिरानगर नेहरूग्राम के लोगो ने पेट्रोल और डीजल के दामों मे बढ़ोतरी का विरोध साइकिल चलाकर कियां एक स्वर मे केंद्र सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की ग्रामीण इंदिरानगर विस्थापित तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां पेट्रोल और डीजल के दामों मे हुई सप्ताह भर मे दूसरी बार हुई मूल्य वृद्धि पर केंद्र सरकार को जमकर कोसा। आक्रोशित ग्रामीणो ने कहा कि केंद्र की जनविरोधी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दामो मे बढोतरी कर आम जनता को महंगाई के बोझ तले दबा रही है ऐसी सरकार केा सत्ता मे बने रहने का अधिकार नहीं है। मूल्य वृद्धि से खफा महिलाओ ने स्कूटी छोड साइकिल की सवारी की। प्रदर्शन मे रितिका ख्ुाराना, सुमित थपलियाल, मानसी नेगी, माला झा, निवेश शर्मा, रवि थपलियाल, स्ेनहलता, मन्नत रावत, पवन राजपूत, राजेन्द्र बिष्ट शामिल थे।

प्रकाश राणा प्रदेश युवा कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष बने

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। ऑल इंडिया महात्मा गांधी नेशनल फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव अजय शर्मा की अध्यक्षता में एक होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें काशीपुर निवासी प्रकाश राणा को प्रदेश की युवा कार्यकारिणी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं हिमांशु भारद्वाज को फाउण्डेशन का कार्यालय सेकेटरी भी नियुक्त किया गया है। प्रदेश महासचिव अजय शर्मा ने बताया कि संगठन पिछले कई सालों से देश में सामाजिक कार्य करने के साथ-साथ फाउण्डेशन की गतिविधियों को आगे बढ़ा रहा है और आज जिस तरह से युवा शक्ति नशे की गर्त में जा रही है, उससे युवाओं को निजात दिलाने के लिए फाउण्डेशन लगातार प्रयास कर रहा है। युवा देश की रीढ़ होते हैं और देश के अंदर समाज कल्याण की राह पर चलकर युवा आगे बढ़े यह प्रयास फाउण्डेशन द्वारा लगातार किया जा रहा है। युवा कार्यकारिणी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद प्रकाश राणा ने कहा कि वह जल्द ही प्रदेश के भीतर फाउण्डेशन की कार्यकारिणी का गठन कर आम जन के बीच फाउण्डेशन के क्रियाकलापों का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस दौरान श्यामलाल, पवन बाटला, हिमांशु भारद्वाज, हरीश चंद जोशी, श्री आर. रहमान, श्रवण कुमार, दिनेश पंत, डा. पंकज पाण्डे, विजय चौधरी, सतीश गुप्ता, रोहित सक्सेना सहित कई लोग उपस्थित थे। 

चमनगंज व सुखशांतिनगर केन्द्र में टेक होम राशन योजना शुरू
  • 39 महिलाओं व 71 बच्चें हुये लाभांवित

गदरपुर/देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में आंगनबाडी केन्द्र चमनगंज एवं सुखशांतिनगर में टेक होम राशन योजना का पूर्व प्रधान मनोहर प्रकाश एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर दीपा उप्रेती ने शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र चमनगंज में 29 गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं 41 बच्चों को टेक होम राशन के अंतर्गत खाद्य सामग्री देकर लाभान्वित किया गया। सुपरवाइजर उप्रेती ने बताया कि टीएचआर योजना के अर्न्तगत 4 किलो सूजी, प्रति बच्चा 500 ग्राम गुड, 25 रूपये के भुने चने एवं 25 रूपये के मूंगफली के दाने दिये जायेगें, वहीं गर्भवती/धात्री महिला को डेढ किलो सोयाबीन की दाल, 750ग्राम गुड, 1 किलो आयोडीन नमक एवं 50रूपये के भुने हुए चने/मूंगफली के दाने दिये जायेगें। आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुन्नी देवी ने बताया कि उक्त सामग्री को प्रत्येक माह के किसी भी शनिवार को टीकाकरण के दिन वितरित किया जायेगा। वहीं आंगनबाडी केन्द्र सुखशांतिनगर में 10 गर्भवती/धात्री महिलाओं के अलावा 30 बच्चों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। आंगनबाडी कार्यकत्राी मिथलेश रानी ने बताया कि माह से 3 वर्ष की आयु के बच्चे को 150 रूपये प्रतिमाह, गर्भवती/धात्राी महिला को 175 रूपये प्रतिमाह एवं अतिकुपोषित बच्चे को 225 रूपये प्रतिमाह की दर से टीएचआर योजना के अर्न्तगत सामग्री का वितरण किया जायेगा। इस दौरान पूर्व उपप्रधान जसपाल डोगरा, आंगनबाडी सहायिका जमीरा देवी, पोडरी देवी, माता समिति की अध्यक्ष मंजू रानी, विजेन्द्र सक्सेना, राधेश्याम भारती, रामअयोध्या प्रसाद, राजकुमारी, रजनी, डॉली, अलका, फूलवती, निकलेश, ममता रानी, शकुन्तला, राधा, गीता, रेखा रानी, सीमा, लक्ष्मी, ललिता, सपना, रिन्कू, अनीता, शहाना आदि महिलाऐं एवं बच्चे मौजूद थे। 

कपकपाती ठंड ने लोगों का किया जीना मुहाल

गदरपुर/देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। कोहरे की चादर के आगोश में छिपे सूर्य के दर्शन न होने के कारण मौसम की कपकपाती ठंड ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। ठंड के चलते लोंगों का जीना दुश्वार हो गया। लोग दिन भर अपने घरों पर गर्म बिस्तरों में छिपे रहे। तापमान में अचानक आयी गिरावट से जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं व्यापार जगत में भी सन्नाटा छाया रहा। जिसके चलते अधिकतर लोग घरों से बाहर नहीं निकले। और घर से बाहर वही लोग निकले, जिन्हें जरूरी काम थे। रविवार को सायं तीन बजे कुछ समय के लिये सूर्य कोहरे की ओगोश बाहर निकला। जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। सोमवार को फिर घने कोहरे छाये रहने के कारण लोग घूप को तरस गये। दिनभर चली शीतलहर से नगर में ठिठुरन बन गयी। दिन भर तापमान कम होने और कोहरे छाये रहने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। दिन में भी वाहनों की हेड लाइटे जलती रही। मौहल्लों में भी जगह-जगह अलाव जलते नजर आये। इधर पालिका प्रशासन द्वारा नगर मुख्य बाजार में निर्धारित स्थानों व नगर में कहीं पर भी अलाव नहीं जलवाये गये। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को ठंड से जूझना पड़ा।

मैक्सी कैब संचालकों की मांगों पर सरकार अविलम्ब कार्यवाही करेगी: बहुगुणा

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने पर्वतीय क्षेत्रों में मैक्सी कैब संचालकों द्वारा की जा रही हड़ताल को वापस लेने की अपेक्षा की है। मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कहा कि मैक्सी कैब संचालकों की मांगों पर जनहित का ध्यान रखते हुए सरकार अविलम्ब कार्यवाही करेगी। आपदा के कारण प्रदेश में परिवहन व्यवसाय को हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि एन्टी लाक ब्रेकिंग सिस्टम में छूट के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुराने वाहनों के परमिटों के नवीनीकरण के आदेश दे दिए गए हैं। वाहनों के लिए निर्धारित 12 वर्ष की अवधि को भी बरकरार रखा जायेगा। उन्होंने परिवहन व्यवसायियों से जनहित में अपनी हड़ताल समाप्त करने की अपील की। सोमवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड परिवहन महासंघ के पदाधिकारियों ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री बहुगुणा से भेंट कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। 

गुरू गोविन्द सिंह जी के उपदेश एवं शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी: बहुगुणा

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सिक्खों के दसवें गुरू, गुरू गोविन्द सिंह जी की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनके आदर्शो का अनुकरण करने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह जी के उपदेश एवं शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने महापुरुषों के सिद्धान्तों का अनुसरण कर आपसी सदभाव को और मजबूत कर आदर्श समाज की स्थापना के लिए एकजुट होकर कार्य करना है। मुख्यमंत्री ने गुरू गोविन्द सिंह जी के आदर्शो का अनुसरण कर प्रदेश एवं देश के विकास के लिए समर्पण, निष्ठा व त्याग की भावना से कार्य करने का भी आह्वान किया है।

सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान प्रसाद शुक्ल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान प्रसाद शुक्ल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है। 

अन्तर्गत रैंकिंग योजनाओं की लक्ष्य/पूर्ति के सम्बन्ध में बैठक आहुत 

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। निदेशक एंव विभागाध्यक्ष, बीस सूत्री कार्यक्रम, वाई एस पांगती की अध्यक्षता में बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत रैंकिंग योजनाओं की लक्ष्य/पूर्ति के सम्बन्ध में बैठक आहुत की गयी। बैठक में बी,सी व डी श्रेणी वर्गीकृत योजनाओं की गहन समीक्षा की गई जिसमें इन्दिरा आवास को दो वर्षो के अन्तर्गत पूर्ण किया जाना, म्ॅैध्स्प्ळ आवास योजना के लक्ष्य भारत सरकार से प्राप्त हुये, जनपदवार फांट व उपलब्धि आवास विभाग द्वारा प्रस्तुत नही किये जा रहे है। इसे करने हेतु  विभाग द्वारा कार्यक्रम के अनुश्रवण हेतु नोडल विभाग नामित किया जाना है तथा जनपदवार लक्ष्य पूर्ति उपलब्ध कराई जाये, शहरी निर्धन परिवारों के सर्वेक्षण करते हुए भूमि पट्टा, वहन योग्य लागत मकान, जल, साफ सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा जैसे व्यवहारिक लक्ष्यों को ही भारत सरकार से अनुामोदित कराया जाये, हरिद्वार में 10 पेयजल गुणवत्ता समस्याग्रस्त ग्रामों में गुणवत्ता समस्या दूर करने के लिए योजना के कार्यान्वयन हेतु स्वजल विभाग को तथा जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल योजनाओं को जल संस्थान को हस्तान्तिरित करने के सम्बन्ध में चर्चा की गई, वन वृद्धि के अन्तर्गत वृक्षारोपण क्षेत्रफल व रोपित पौधों की उपलब्धियां अनुपातिक रूप मानक के अनुसार न होने पर अवगत कराया गया तथा वृक्षारोपण के उपरान्त मृत पौधों के स्थान पर पुनः पौध रोपण का सुझाव दिया गया, भारत सरकार स्तर से 71312 अनुसूचित जाति के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के जनपदवार आंकडे प्राप्त न होने तथा विभागीय अधिकारियों की बैठक में उपस्थित न होने पर चिन्ता व्यक्त की गयी, राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को जोड़ने के सम्बन्ध में उद्योग नीति बनाये जाने सम्बन्धी सुझाव दिये गये। बैठक में विभागों से समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को वित्तीय वर्ष के अल्प समय के दृष्टिगत लक्ष्यों के सापेक्ष शत् प्रतिशत् पूर्ति करने के निर्देश दिये। बैठक में ग्राम्य विकास, सिंचाई, लघु सिंचाई, एमडीडीए, बहुद्देश्यीय वित्त विकास निगम, नगर विकास, वन, ऊर्जा, उद्योग, स्वजल, जल संस्थान, के अधिकारियों के साथ-2 बीस सूत्री कार्यक्रम के शोध अधिकारी बीएस परमार, जसी चन्दोला उपस्थित थे।

‘गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती’ पर राज्यपाल ने दी बधाई 

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी ने सिखों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह की जयन्ती के अवसर पर देश एवं प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर दिए गए अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है-’’ गुरू गोविन्द सिंह जी ने जाति, धर्म और  सम्प्रदायवाद  का भेद मिटाकर सामाजिक सद्भाव लाने, धर्म संस्कृति व राष्ट्र की आन-बान -शान की रक्षा करने के लिए जो त्याग और समर्पण किया वह देश भक्ति तथा मानवीय मूल्यों का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। उनके बताये रास्ते पर चलकर  हम सभी प्रकार के विघटनकारी  ताकतों को रोक सकते हैं। आइए ! उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लें।’’ 
                            
163 आवेदन पत्र स्वीकृत

अल्मोड़ा/देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष अनुसूचित जाति की पुत्रियों की शादी के लिए विवाह एवं बिमारी- ईलाज हेतु अनुदान दिया जाता है। वर्ष 2013-14 हेतु शासन से उक्त मद में 80 लाख 70 हजार की धन राशि प्राप्त हुई है, इस योजना के तहत 268 आवेदन पत्र शादी के लिए तथा 02 आवेदन पत्र बिमारी-ईलाज के लिए प्राप्त हुए है। डिप्टीकलैक्टर श्रीमती रिंकु बिष्ट की अध्यक्षता में आज एक बैठक आयोजित की गई जिस बैठक में प्राप्त बजट के सापेक्ष आज 161 शादी के तथा 02 बिमारी के आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया। डिप्टी कलैक्टर श्रीमती रिंकु बिष्ट ने शेष 107 लाभार्थियों को उक्त योजना में लाभान्वित किये जाने हेतु शासन से 53 लाख 50 हजार रू0 की धनराशि की मांग करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती चन्द्रा चौहान ने बताया कि इस योजना के अर्न्तगत सर्वप्रथम अन्त्योदय परिवार की पुत्री की शादी के अनुदान को प्राथमिकता दी जाती है। इसके बाद बी0पी0एल0 एवं समाज कल्याण से पेंशन पाने वाले लाभार्थियों का चयन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अन्त्योदय के 13, विधवा पुत्री 18 तथा बी0पी0एल0 के 130 लाभार्थियों का चयन किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति की पुत्री की शादी के लिए 50 हजार रू0 तथा बिमारी के लाभार्थियों को 10 हजार की धनराशि उनके खातों के माध्यम से निर्गत की जाती है। बैठक में प्रभारी परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती चन्द्रा चौहान आदि उपस्थित थे।   

पशु तस्कर पकड़ने को चले अभियान: जिलाधिकारी

अल्मोड़ा/देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)।  विकास खण्ड सल्ट के मोहान में आयोजित होने वाले पशु मेले में पशुओं की तस्करी न होने वाले इसके लिए पुलिस प्रशासन, राजस्व प्रशासन को पैनी निगाह रखते हुए स्थानीय एवं बाहरी पशु तस्करों की अभियान चलाकर धरपकड़ करनी होगी। तस्करों को पकड़ने हेतु वन विभाग के कर्मचारी, जिला पंचायत के कर्मचारियों सहित पशु पालन विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीम पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ गठित की जायेगी। उक्त बात जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला पंचायत द्वारा प्रस्तावित मोहान पशु मेला 2013-14 की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कही। बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया  कि मार्च में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन होने के कारण पशु मेले की सभी व्यवस्थाऐं नहीं की जा सकेगी। इसलिए मार्च में यह मेला सम्पन्न कराना सम्भव नहीं हो पायेगा। पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होने के उपरान्त ही मोहान पशु  मेला आयोजित किया जायेगा। बैठक में पशु सुरक्षा समिति की कामिनी कश्यप ने तथा स्वयं सेवी संस्था के डा0 लक्ष्मण सिंह काड़ाकोटी ने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पशुओं की तस्करी होने की जानकारियॉं मिल रही है। पशु तस्करी को रोकने एवं तस्करों को पकड़ने की कार्यवाही की जानी चाहिए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी सूचनाओं को राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग सहित वन विभाग एवं पशुपालन विभाग पुष्ट साक्ष्यों सहित एस0एम0एस0 करें। जिला प्रशासन द्वारा पशु तस्करों से मोटी रकम लेकर पशु तस्करों को छोड़ा जा रहा है। इस बात को जिलाधिकारी ने गम्भीर मामला बताते हुए पुलिस अधीक्षक इस जांच करने तथा उक्त थानेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। बैठक में जिला विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, प्रभागीय वनाधिकारी प्रेम कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत शेर सिंह परगोई, अभियन्ता कृष्ण चन्द्र जोशी, कनिष्ट अभियन्ता चंचल जोशी, मुख्य अग्नि समन अधिकारी आर0एस0खाती, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी, अध्यक्ष ग्राम समाज कल्याण समिति तोल्यू तल्ला सल्ट डा0 लक्ष्मण सिंह कड़ाकोटी, भौमिक पशु सेवा सुरक्षा समिति खोल्टा श्रीमती कामिनी कश्यप आदि उपस्थित थे।

जनतंत्र मोर्चा से दो पदाधिकारी निष्कासित

देहरादून, 6 जनवरी (राजेन्द्र जोशी)। अन्ना हजारे के आन्दोलन से जुड़े जनतंत्र मोर्चा ने अपने दो पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया है। आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ यह र्कावाई की गई है। मोर्चा के प्रदेश संयोजक ग ोपाल सिंह चौधरी ने बताया कि दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ अन्ना की संस्तुति पर र्कावाई की गई है।  सोमवार को जनतंत्र मोर्चा के प्रदेश संयोजक ने बयान जारी कर बताया कि मोर्चा से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुश कुमार कक्क़ और श्रीनगर इकाई संयोजक गिरीश चंद्र पैन्यूली को निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्ना हजा ने पूर्णत गैर राजनीतिक संगठन का गठन किया है। इसके पदाधिकारी की पूरी तरह गैर राजनीतिक हैं। लेकिन निष्कासित किए गए दोनों पदाधिकारी पिछले कुछ समय से आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों में भी सहभागिता निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनतंत्र मोर्चे से जु़े होने के बावजूद राजनीतिक मंच का इस्तेमाल किसी भी तरह ठीक नहीं है। जिसको देखते हुए दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक र्कावाई की गई है। भोपाल चौधरी ने बताया कि अन्ना हजारे से वार्ता और संस्तुति के बाद ही दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ र्कावाई की गई है। उन्होंने कहा कि जनतंत्र मोर्चा पूरी तरह गैर राजनीतिक संगठन है और उसी के अनुरूप कार्य कगा। वहीं अन्ना की तरह टोपी पहनकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>