Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (06 जनवरी )

$
0
0
वीरभद्र के भ्रष्टाचार के मामले में बेशर्मी पर उतरी कांग्रेस
  • भाजपा नेता अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखे लेख में लगाए आरोप
  • सीबीआई जांच की मंजूरी देने की हिमाचल सरकार को दी चुनौती

arun jaitely
शिमला, 06  जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने रविवार निशाना साधा है। अपने ब्लॉग में लिखे लेख में अरुण जेटली ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की इस मामले में ख़ामोशी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी और वीरभद्र सिंह ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना बेशर्मी से करने का फैसला कर लिया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप्पी साध लेंगे। अपने लेख में उन्होंने हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार से इन आरोपों में सीबीआई जांच की मंजूरी देने की चुनौती दी। अरुण जेटली ने लिखा है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने या भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती दी है। 29 दिसंबर को सीबीआई निदेशक को इस संबंध में उनका पत्र प्राथमिकी रूप में ही है। उन्होंने लिखा है कि इसकी जांच करने के लिए दिल्ली विशेष पुलिस (स्थापना) अधिनियम की धारा 6 के तहत राज्य सरकार की मंजूरी जरूरी है। जेटली ने लिखा है कि वह हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार को चुनौती देते हैं कि जांच के लिए अपनी मंजूरी दे, ताकि इन आरोपों में जांच हो सके। भाजपा नेता ने लिखा है कि उनकी समझ के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ पहले ही दो आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है। अरुण जेटली ने लिखा है कि वीरभद्र सिंह के खिलाफ किसी बिजली कंपनी से जुड़ा यह तीसरा आरोप है जिसकी जांच किए जाने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि वीरभद्र सिंह और उनके परिजन और उनकी कंपनी को एक बिजली कंपनी के प्रमोटर की ओर से ब्याज रहित कर्ज मिला। इस कंपनी का हिमाचल प्रदेश सरकार से लेन-देन था। आरोप हैं कि राज्य सरकार ने कंपनी का पक्ष लेते हुए आदेश जारी किए। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि प्रथमदृष्टया तथ्य साबित करते हैं कि कर्ज में लिए गए धन का इस्तेमाल कर्जदाता के समूह की अन्य कंपनियों में शेयर खरीदने में किया गया। जेटली के अनुसार भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 11 में प्रावधान है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी किसी पार्टी से अपने लिए या किसी अन्य के लिए कोई बेशकीमती वस्तु स्वीकार करता है या प्राप्त करता है जो किसी व्यावसायिक लेन-देन से जुड़ी हो सकती है तो दंड का प्रावधान है। उन्होंने लिखा है कि इस अपराध में पांच साल तक की कैद का प्रावधान है। यह लेन-देन भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) के प्रावधानों का भी उल्लंघन करता है। जेटली का कहना है कि सिंह के खिलाफ पहला आरोप वीबीएस नाम से है जो एक इस्पात निर्माता कंपनी की डायरी में मिला था और जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। उन्होंने लिखा है कि दूसरा आरोप शिमला के एक बैंक के खाते में 5.5 करोड़ रुपये जमा होने और उसका हस्तांतरण आनंद चौहान नामक व्यक्ति द्वारा वीबी सिंह और उनके परिजनों की एलआईसी पॉलिसियों के लाभ के लिए किए जाने से जुड़ा है।

भाजयुमो ने निकाली घोटालों की बारात, वीरभद्र को बताया हिमाचल का लालू।

bjym uttrakhand
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार के घोटालों के खिलाफ आज बैंड बाजों, घोड़ो और बारातियों के साथ भाजपा मुख्यालय से पूरे धूमधाम से बारात निकाली, इस बारात में जहां राहुल गांधी को बारात का दूल्हा बनाया गया वही बग्गी पर सोनिया गांधी एवं शीला दीक्षित को भी दिखाया गया। बारात में लोग अलग-अलग ढंग के पोस्टर एवं बैनर लेकर भ्रष्ट कांग्रेसियों के मुखौटे लगाकर प्रदर्शन किया।  इन पोस्टरों में सबसे प्रमुख बात यह रही कि वीरभद्र को दूसरे लालू यादव के रूप में दिखाया गया। उन्हे स्कूटर से सेब की ढुलार्इ करते हुए जहां दिखाया गया था वहीं दूसरी तरफ वीरभद्र को बचाने के लिए सीधे राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को आरोपित किया गया था। यह बारात भाजपा मुख्यालय से निकलकर प्रधानमंत्री आवास की तरफ बैंडबाजों की धुनों पर नाचे-थिरकते हुये निकली जिसे मानसिंह रोड़ पर पुलिस ने बैरीगेट लगाकर रोका।  इस भ्रष्टाचार की बारात में युवा मोर्चा कार्यकर्ता पूरे उत्साह में नज़र आये और हिमाचल मुख्यमंत्री वीरभद्र के तत्काल इस्तीफे की माग की थी और कहां कि यदि प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी एवं राहुलगांधी में रंचमात्र भी नैतिकता शेष रह गयी हो तो भ्रष्ट मुख्यमंत्री से तत्काल त्याग पत्र ले एवं सीबीआर्इ की जांच के आदेश दें।  आज देश के प्रधानमंत्री ने अपने मौन को तोड़ते हुये स्वीकार किया कि उनके शासन में भ्रष्टाचार, महंगार्इ एवं बेरोज़गारी बढ़ी हैं।  स्वंय प्रधानमंत्री द्वारा यह बात स्वीकार करने के बाद उन्होंने पद पर रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।  युवा मोर्चा ने यह भी एलान किया कि जब तक भ्रष्ट मुख्यमंत्री वीरभद्र का इस्तीफा नहीं हो जाता तब तक इस तरह का प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहेगा।

स्वास्थय मंत्री ने किया ऊना अस्पताल का औचक निरीक्षण

ऊना, 06 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । स्वास्थय मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने आज क्षेत्रीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और रोगियों को प्रदान की जा रही विभिन्न स्वास्थय सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों का कुशल क्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। स्वास्थय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जिला अस्पताल में स्वास्थय सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है और करोड़ों रूपए लागत के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण यहां स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थय व निवेश क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश को देश में अव्वल आंका गया है जो हर प्रदेश वासी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को घर द्वार पर विशेषज्ञ स्वास्थय सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं और विभिन्न स्वास्थय संस्थानों में चिकित्सकों की कमी को दूर किया गया है। प्रदेश में चिकित्सकों की कैडर संया को 1598 से बढ़ाकर 1793 किया गया है और 142 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है । चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि की गई है। ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश के 1.5 लाख नए परिवारों को राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना के तहत लाया गया है जबकि 2 लाख 35 हजार परिवार पहले से ही इस योजना में शामिल हैं। उन्होंने कहा प्रदेश के चिकित्सयालयों में 424 जेनेरिक औषधियां नि:शुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि 108 राष्ट्रीय एंबूलैंस सेवा में 60 नए रोगी वाहन शामिल किए गए हैं। रोगी कल्याण समिति के तहत अनुबंध पर नियुक्त सभी चिकित्सकों को सरकारी अनुबंध में परिवर्तित करने का सरकार ने निर्णय लिया है। बाद में स्वास्थय मंत्री ने कोटला क लां पंचायत के तहत महादेव मंदिर में माथा टेका और प्रशाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अविनाश कपिला, जिला कांग्रेस सचिव सतपाल रायजादा, कांग्रेस नेता विवेक मिंका, विजय आंगरा, संजीव ओहरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

महिला सशक्तिकरण सरकार का ध्येय: बाली

himachal news
धर्मशाला,  06 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। महिलाओं के नाम पर राशन कार्ड बनाने की योजना का शुभारंभ इसी कड़ी में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा भी महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं आरंभ की हैं। यह जानकारी खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज मिनी सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।  बाली ने बताया कि यूपीए सरकार ने चरणबद्ध ढंग से पूरे देश में महिलाओं के नाम पर राशन कार्ड बनाने की योजना आरंभ की है। प्रदेश में आरंभ किया गया यह कार्य इसी कड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों में महिला 18 वर्ष से कम आयु की है, ऐसे परिवारों के राशन कार्ड महिला के 18 वर्ष का होने पर स्वतः उसके नाम कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि विरोधी पार्टियां सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रही हैं जो महिलाओं के सम्मान पर किया गया सीधा आक्षेप है। उन्होंने ऐसी तमाम पार्टियों से इस तरह के ओच्छे हथकंडें न अपनाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान योजना के पहले चरण में राशन कार्ड श्रेणी के अनुसार अलग-अलग रंगों के होंगे जबकि दूसरे चरण में एटीएम की तरह के राशन कार्ड बनाए जायेंगे, जिन पर कुल 14 करोड़ रूपये की लागत आएगी। राज्य सरकार द्वारा यह कार्य प्रदेश में बने बोगस राशन कार्डो पर नियंन्त्रण करने के लिए आरंभ किया गया है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने बताया कि प्रदेश में राजीव गांधी अन्न योजना को पूरी तरह लागू कर दिया गया है जिसके तहत् प्रत्येक प्रदेशवासी को समुचित राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रतिदिन विभाग की बेवसाईट पर सायं पांच बजे स्टाॅक की एन्ट्री दर्शाई जाती है और कोई भी नागरिक इसकी जानकारी प्राप्त कर सकता है। बाली ने विपक्ष द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उनके परिवार तथा मंत्रीमंडल के ऊपर लगाये जा रहे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुये, उन्हें लोकायुक्त के पास अपने शपथ-पत्र प्रस्तुत करने की सलाह दी ताकि दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने आ सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकायुक्त के पद पर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को नियुक्त किया गया है, जो मामले की निष्पक्ष जांच करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश की जनता को सारी सच्चाई का पता लग पायेेगा। उन्होंने विपक्ष से आरोप सिद्ध होने से पूर्व किये जा रहे मीडिया ट्रायल को भी बंद करने का आग्रह किया।

कांग्रेस ने पूछे धूमल परिवार से पांच सवाल, जनता मांग रही जबाव

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर तथ्यहीन आरोप लगाने वाले धूमल परिवार से कांग्रेस ने पांच सवाल पूछे हैं और कहा है कि जनता इन सवालों का जबाव मांग रही है। राज्य खेल परिषद के निदेशक एवं कांग्रेस नेेता अरूण ठाकुर ने हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पांच सवाल पूछ कर अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल को जनता को सच्चाई बताने के लिए कहा है। अरूण ठाकुर ने कहा है कि पहले सवाल में धूमल परिवार स्पष्ट करे  कि जालन्धर में  सन्त वाल्वज नाम की साधारण कम्पनी कैसे रातों-रात इन्टरनेशनल कम्पनी बन गई। कांग्रेस के दूसरे सवाल में जनता जानना चाहती है कि बैम्लोई जमीन घोटाले में धूमल परिवार का क्या रिश्ता है और इस कांड में हमीरपुर का कौन सा भाजपा नेता शामिल है जिसे बचाने के लिए अब भाजपा ओच्छे हथकण्डे अपना रही है। धूमल परिवार पर तीसरा सवाल दागते हुए कांग्रेस नेता अरूण ठाकुर ने पूछा है कि एचपीसीए को एक सोसाइटी से कम्पनी बनाने की आखिर क्या मजबूरी थी और इस बारे में हिमाचल की जनता और बीसीसीआई को क्यों धोखे में रखा गया। अपने चौथे सवाल में  कांग्रेस नेता ने धूमल परिवार से पूछा है कि जालन्धर के दिल्ली पब्लिक स्कूल से अरूण धूमल और अनुराग ठाकुर का क्या रिश्ता है और इसमें उनके कितने प्रतिशत शेयर हैं। पांचवें सवाल में अरूण ठाकुर ने पूछा है कि धूमल परिवार पंजाब में कितनी बार पंजाबी बोनोफाईड देकर विभिन्न लाभ जालन्धर में ले चुके है । उन्होनें कहा कि अब तक धूूमल परिवार पंजाब में लाभ लेने के लिए पंजाबी और हिमाचल में लाभ लेने के लिए हिमाचली होने का दावा करता रहा है और कभी पंजाबी तो कभी हिमाचली बोनोफाईड बनवाते रहे। उन्होनें कहा कि  जनता जानना चाहती है कि धूमल परिवार पंजाबी है कि हिमाचली हैंै।  

धर्मशाला व शाहपुर विधान सभा की निर्वाचक नामावली तैयार: एसडीएम

धर्मशाला, 06 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) धर्मशाला डाॅ0 हरीश गज्जू ने जानकारी दी है कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1960 के अनुसार 17-शाहपुर तथा 18-धर्मशाला विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये निर्वाचक नामावली में 01 जनवरी, 2014 तक किये गये संशोधनों की सूची तैयार की गई है और उक्त नामावली की प्रति संशोधनों सहित प्रकाशित कर दी गई है जोकि तहसीलदार धर्मशाला व शाहपुर के कार्यालयों तथा बूथ लेवल आफिसर के पास निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

बिझड़ी  तथा बल्ह बिहाल के लोगों ने जानी सरकारी नीतियां

 हमीरपुर- 06 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत  बड़सर विधान सभा क्षेत्र में  सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रायोजित सरस्वती कला मंच, बिझड़ी के कलाकार 6 जनवरी से 10 जनवरी तक सुजानपुर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं से लोगों को गीत संगीत और नाटकों के माध्यम से जागरूक करेंगे ताकि प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों से ग्रामीण जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सकें। दूसरे चरण के विशेष प्रचार अभियान के तहत आज बड़सर विधान सभा क्षेत्र में पहले दिन ग्राम पंचायत बिझड़ी और बल्ह बिहाल के ग्रामीणों को फ्लेक्स प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटकों और गीत-संगीत के माध्यम सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है। इस अवसर पर कला मंच की प्रधान बिमला राठौर ने कार्यक्रम में कौशल विकास भत्ता, स्कूली बच्चों को नि:शुल्क वर्दी, सामाजिक सुरक्षा पैंशन और आवास अनुदान तथा अंतरजातिय विवाह प्रोत्साहन राशि तथा अन्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच के कलाकार भूमिदेव ठाकुर, रूचि शर्मा, संजय मस्ताना और अशोक कुमार ने नुक्कड़ नाटक में मुख्य कमेडियन की भूमिका करते हुए दर्शक दीर्घा का जहां मनोरंजन किया वहीं प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं, कार्यक्रमों और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लोगों को आगे आने के लिये जागरूक किया । मंच की कलाकार ज्योति, ने जहां गीत-संगीत की प्रस्तति देकर जागरूक किया तथा किशोर कु मार ने वाद्यों यंत्रों पर नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत को आकर्षित बनाने के लिये साथ दिया । इस मौके पर ग्राम पंचायत बिझड़ी के मीना देवी तथा ग्राम पंचायत बल्ह बिहाल के प्रधान कृष्ण कुमार  ने प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों को गांव-गांव  पहुंचाने के लिए विभाग का धन्यावाद किया।  उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से प्रदेश सरकार द्वारा आम जन के उत्थान के लिये चलाई जा रही नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त होने पर लाभान्वित होंगे। 

8 जनवरी को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर- 06 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता , विद्युत उप-मण्डल लम्बलू ने जानकारी दी है कि 50 केवी सुली स्टेशन मसेरडू तथा चौकी कनकरी की लाईट  220 केवी लीलो लाईन की तारें खींचने के कारण 8 जनवरी को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक मसेरडू तथा चौकी कनकरी की बिद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

कांगड़ स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा
  • शिक्षा देती है अच्छे संस्कार: अनुपम शर्मा

himachal news
ऊना, 6 जनवरी 06 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  शिक्षा न केवल हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करके हमें एक जागरूक नागरिक बनाती है बल्कि हमारे भीतर नैतिक मूल्य व अच्छे संस्कार भी भरती है। यह उद्गार ऊना के पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने आज सीनियर स्कैंडरी स्कूल कांगड़ के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि शिक्षा से छात्र का चरित्रिक विकास भी होता है और स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने से उसके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने भीतर छुपी प्रतिभा को पहचाने और लक्ष्य निर्धारित करके जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में भी बढ़चढक़र भाग लें। उन्होंने कहा कि ऊना जिला ने देश को कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं और इस जिला में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस समारोह में एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष औंकार शर्मा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि ऊना जिला बड़ी तेजी से शिक्षा हब बनने की ओर अग्रसर है और जिला को 122 करोड़ लागत की ट्रिप्पल आईटी का तोहफा मिलने से यह जिला शिक्षा व सूचना प्रोद्योगिकी के अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर प्रमुखता से अंकित हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की आधारभूत संरचना को और विकसित करने पर विशेष रूप से फोकस किया है और पिछले एक साल के दौरान हरोली हलके में करीब एक दर्जन स्कूल अपग्रेड किये गये हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कूलों में करोड़ों रूपयों की लागत से विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माणकार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने कौशल विकास भत्ता जैसी क्रांतिकारी योजनाएं शुरू की हैं। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य केएस माहल ने स्कूल की वार्षिक रपट प्रस्तुत की और एसपी अनुपम शर्मा व औंकार शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया। स्कूल विद्यार्थियों ने इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समा बांध दिया। इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह, हिमाचल प्रदेश हस्तकर्घा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता व कांगड़ के पंचायत प्रधान विनोद बिट्टू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।   

नादौन, हमीरपुर, जाहू सब्जी मंडियों पर व्यय होंगे 25 लाख : कौशल    

himachal newsहमीरपुर,  06 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।  कृषि मंडी उपज समिति हमीरपुर जिला के नादौन, जाहू तथा हमीरपुर सब्जी मंडियों में आधारभूत सरंचना को सुदृढ़ करने पर आगामी वित वर्ष में 25 लाख की राशि व्यय करने का प्रस्ताव है ताकि किसानों को सब्जी मंड में बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह जानकारी एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल ने सोमवार को कृषि मंडी उपज समिति के वार्षिक बजट के अनुमोदन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि हमीरपुर सब्जी मंडी की चारदीवारी तथा यार्ड को विकसित करने के लिए 12 लाख, नादौन तथा जाहू सब्जी मंडी के लिए पांच-पांच लाख तथा कर्मचारियों के लिए आवास सुविधा पर तीन लाख की राशि व्यय करने का प्लान तैयार किया गया है। एपीएमसी के चेयरमैन ने बताया कि चालू वित वर्ष में जिला कृषि मंडी उपज समिति ने एक करोड़ आठ लाख 20 हजार रूपये का बजट स्वीकृत किया गया जिसमें गत नौ महीनों में मंडी समिति को 93 लाख 95 हजार रूपये की आय हुई जबकि आगामी तीन महीनों में 21 लाख 25 हजार की अनुमानित आय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आगामी वित वर्ष के लिए एक करोड़ पंद्रह लाख 74 हजार की अनुमानित आय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मंडी समिति के आय के साधनों को बढ़ाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है इसके अतिरिक्त किसानों को घर द्वार पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी मंडी समिति प्लान तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को उत्पादों के विपणन के बारे में प्रशिक्षित भी किया जा रहा है इसके साथ ही कृषि मंडियों में थोक भावों की जानकारी भी नियमित तौर पर प्रदर्शित की जा रही है ताकि किसानों को उनके उत्पादों के सही दाम मिल सकें। इससे पहले मार्केटिंग कमेटी के सचिव अनिल चौहान ने एपीएमसी की आय और व्यय का ब्यौरा दिया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि, उद्यान विभाग के एसएमएस डा विएस शर्मा, सदस्य मनमोहन सिंह, उत्तम चंद, विनय शर्मा, देव राज, रमेश तथा अनिल चौहान भी उपस्थित थे।

सबदा विकास कराया, हिमाचल नूं स्वर्ग बणाया
  • तीन विधानसभा क्षेत्रों में कलाकारों ने बताई योजनाएं

himachal news
ऊना, 6 जनवरी   (विजयेन्दर शर्मा) ।  सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने विशेष प्रचार अभियान के दौरान गगरेट, हरोली व कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत कांगड़, चन्दपुर, थानाकलां, बुधान, घनारी व नकड़ोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नुक्कड़ नाटकों के ज़रिये सरकार की योजनाओं का जमकर प्रचार किया। कांगड़ के कार्यक्रम में एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष औंकार शर्मा, एसपी अनुपम शर्मा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, पंचायत प्रधान विनोद बिट्टूू, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह व सामान्य उद्योग निगम के निदेशक राकेश दत्ता और चन्दपुर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान कमलेश कुमारी ने विशेष रूप से शिरकत की। कलाकरों ने समूहगान के माध्यम से जहां जनता को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया, वहीं इन पंक्तियों से खूब समां बांधा- वीरभद्र सरकार ने सबदा विकास कराया, हिमाचल नूं स्वर्ग बणाया। त्रिवेणी कलामंच के कलाकारों अच्छर सिंह काकू, आरती कौशिक, पूजा ठाकुर, सतीश, मुनीश गिल व निशांत ने नुक्कड़ नाटक 'लाला जीÓ के ज़रिये जनता को संदेश दिया कि वे साहूकारों से कर्ज लेने की प्रवृत्ति से बचें और स्वावलम्बी बनने के लिए सरकार की विभिन्न स्कीमों का लाभ उठाएं। इस नाटक में लाला जी का रोल मुनीश गिल ने किया जबकि अच्छर सिंह काकू ने बुद्धिजीवी का रोल निभाते हुए लोगों को बातों ही बातों में कई स्कीमें गिनाईं। इस मंच के कलाकारों मुनीष गिल, आरती कौशिक व बॉबी ने पंजाबी गीतों की झड़ी लगाकर ग्रामीणों को थिरकने पर विवश कर दिया। घनारी और नकड़ोह में पर्वतीय कलामंच के कलाकारों नितिन तोमर, विमला शर्मा, सुनीता शांडिल, बबीता, मनोज पाठक, संजीव, गुरबचन, कृष्ण दत्त, विनोद व बेसर ने दमदार प्रस्तुतियों से ग्रामीणों का मन मोह लिया। यहां स्थानीय पंचायत प्रधान ओमावती व तरसेम ने कार्यक्रमों की अध्यक्षता की।

विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
     
धर्मशाला,    (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल नम्बर-दो के जाफर इकवाल ने जानकारी दी कि विद्युत तारों को बदलने के कारण जवाहर नगर में 8 जनवरी, केसीसी बैंक कलोनी तथा सोहली पुल से रेनबो स्कूल तक में 9 और 10 जनवरी तथा लोअर बडोेल में 11 व 12 जनवरी, 2014 कोे प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिकूल मौसम होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान असुविधा के लिए जन साधारण से जन सहयोग की अपील की है।
                         
वाईस चांसलर कृषि विश्वविद्यालय ने बांटे पावर लिफिटिंग स्पर्धा, खिलाडियों को ईनाम

धर्मशाला, (विजयेन्दर शर्मा) । रैत में छः दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की पुरूष एवं महिला पावर लिफिटिंग स्पर्धा के खिलाड़ियों को चैधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय के उप कुलपति श्री केके कटोच ने ईनाम वितरित किये। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 29 राज्यों के 750 महिला एवं पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री केके कटोच ने कहा कि खेलों का मानव जीवन में बहुत महत्व है जिससे मनुष्य का जहां शारीरिक तौर से स्वस्थ रहता है वहीं पर उनमें परिश्रम कत्र्तव्यपराणयता, अनुशासन एवं प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होने से राष्ट्र की एकता और अखंडता को बल मिलता है। इस अवसर  पर वन निगम के उपाध्यक्ष एवं हिमाचल पावर लिफिटिंग संघ के अध्यक्ष, श्री केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा प्रदेश में पावर लिफिटिंग गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा गतिविधियों एवं खेल विकास के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य में 24 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि पावर लिफिटिंग स्पर्धा को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगे आएं तथा इस खेल में अपना व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर भी आरंभ करने के प्रयास किये जायेंगे। प्रतिस्पर्धा के विजेता में जूनियर वर्ग के 53 किलोग्राम भार वर्ग में एस पनीर सेल्वन प्रथम, दूसरे स्थान पर विक्की तथा आनंद तीसरे स्थान पर रहे। 59 किलोग्राम भार वर्ग में अशीष कुमार प्रथम, दीपक कुमार गुरिया द्वितीय तथा सुशील कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 66 किलोग्राम भार वर्ग में शैलेन्द्र पहले, महेश दूसरे तथा एमेरी अप्पन तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी सुब्रोदत्यो, पावर लिफिटिंग के गोल्ड मैडल विजेता श्री जीवन कुमार, विशेष रूप से उपस्थित श्री पीटरसन तथा सामान्य उद्योग के निदेशक श्री देवदत्त शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

9 जनवरी को बिजली बंद 

हमीरपुर, 6 जनवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उप-मण्डल नं. 2 के 11 के.वी. हमीरपुर-मट्टनसिद्ध फिडर के तहत आने वाली लाईनों की मुरम्मत तथा रख-रखाव कार्य के कारण 9 जनवरी को प्रात: 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक मट्टन सिद्ध , डुग्घा, पन्जाली, दोसड़का, बाई-पास, प्रताप गली, घनाल, अणु कला और भोटा, अणु कलां और भोटा चौक की विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उप-मण्डल नं.।। ईं. बलदेव चंद कमल ने दी । उन्होंने सभी प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

राष्ट्रीय एकता शिविर का राबमापा (बाल) हमीरपुर में

हमीरपुर, 6 जनवरी  (विजयेन्दर शर्मा)  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), हमीरपुर में  नेहरू युवा केन्द्र, हमीरपुर  के सौजन्य से राष्ट्रीय एकता शिविर का कि या जा रहा है।  शिविर का शुभारम्भ  उपायुक्त, हमीरपुर आशीष सिंहमार  8 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे करेंगे तथा समापन समारोह की अध्यक्षता विधायक सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र राजेन्द्र राणा करेंगे।  यह जानकारी जिला युवा समन्वयक , डॉ शान्तनु साहा ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में  पंजाब, हरियाणा, असम, बिहार, यूपी तथा जम्मू कश्मीर के करीब डेढ़ सौ युवा अपने अपने राज्यों की सांस्कृतिक झलक इस शिविर में दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान युवाओं को महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, नशा निवारण, भारत के इतिहास, कौशल विकास सहित ज्वलंत विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी वहीं शिविर में सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों द्वारा अपने अपने प्रांतों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे जबकि पारंपरिक वेशभूषा के साथ हमीरपुर में शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी जबकि इस अवसर पर अनेकता में एकता भारत की विशेषता को दर्शाती हुई प्रदर्शनियां भी प्रतिभागियों द्वारा लगाई जाएंगी ताकि लोगों को भारत की समृद्व संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल हो सके।  उन्होंने बताया कि शिविर में भारत के स्वतंत्रता सेनानियों एवं इतिहास से जुड़े प्रमुख घटनाओं के बारे में भी प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। 

निर्वाचक नामावली के अन्मि प्रकाशन की सूचना

हमीरपुर, 6 जनवरी  (विजयेन्दर शर्मा) 37-सुजानपुर व 38 -हमीरपुर के विधान सभा रिनर्वाचन क्षेत्रों के लिये निर्वाचक नामवली के प्रारूप में दिये गये संशोधनों की सूची अर्हक  तारीख 1 जनवरी, 2014 के  संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के तहत तैयार की गई है । यह जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एव एसडीम 37 सुजानपुर , 28-हमीरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर ने दी । उन्होंने बताया कि नामावली की एक प्रति संशोधनों की सूची सहित प्रकाशित कर दी गई है और एसडीएम के कार्यालय  तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) हमीरपुर  और सुजानपुर के कार्यालयों के अतिरिक्त संबन्धित भागों की एक-एक प्रति प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिये नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी के पास निरीक्षण के लिये एक सप्ताह तक उपलब्ध रहेगी।

निर्वाचन नामावली निरीक्षण हेतु उपलब्ध  
ऊना, 6 जनवरी  (विजयेन्दर शर्मा) । निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दर्शन कालिया ने आज यहां बताया कि एक जनवरी, 2014 को अहर्क तिथि मानते हुए 43-हरोली निर्वाचन क्षेत्र लिए निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किए गए संशोधनों की सूची प्रकाशित कर दी गई है तथा उनके कार्यालय व तहसीलदार ऊना व हरोली के कार्यालयों में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा इस नामावली का सम्बन्धित भाग बूथ स्तर के अधिकारी के पास निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगा।   

पिपलू में सैनिक कल्याण शिविर 9 को  

ऊना, 6 जनवरी   (विजयेन्दर शर्मा) । : उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण, ऊना मेजर रघवीर सिंह ने आज यहां बताया कि बंगाणा विकास खण्ड के गांव पिपलू व सियाना में पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं व उनके आश्रितों की समस्याओं के निवारण हेतू 9 जनवरी को सैनिक कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस शिविर में अधिक से अधिक सैन्य परिवारों को हिस्सा लेने का आग्रह किया है।

सिद्वपुरघाड़ में भारती ने बांटे 3 लाख के चैक
     
धर्मशाला, 6 जनवरी-मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने आज सिद्वपुरघाड़ के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा इस अवसर पर जरूरतमंद लोगांे को 3 लाख रूपये के चैक भी बांटे। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पाठशाला में विज्ञान व कामर्स की कक्षायें आरंभ करने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल के पुराने भवन की जगह राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्र्तगत 30 लाख रूपये स्वीकृत हुये हैं जिससे 6 अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने पाठशाला में पानी की समस्या से निपटने के लिये सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को हैंड पम्प लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्कूल में अध्यापकांे के रिक्त पडे पदोें को भरने के लिये वह व्यक्तिगत रूप से प्रयास करेंगे। उन्हांेने प्राधानाचार्य को स्कूल की चारदिवारी के निर्माण के लिये डीपीआर तैयार करवाने के निर्देश दिये। श्री भारती ने कहा कि स्कूल को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग का निर्माण  विधायक निधी से करवाया जायेगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों को बढावा देने के लिये अपनी ऐच्छिक निधी से 5100 रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ने मुख्य मंत्री राहत कोष से कथोली निवासी श्री करनैल सिंह को 1.50 लाख तथा फाारियां निवासी श्रीमती पवना कुमारी को 1.50 लाख रूपये के चैक वितरित किये। 
 पाठशाला के प्राधानाचार्य श्री सुरेश शर्मा ने मुख्यातिथि को स्वागत किया तथा स्कूल में चल रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर ज्वाली कांग्रेस के मंडलाध्यक्ष श्री रण सिंह, एसएमसी प्रधान श्री मदल चम्बयाल, बीडीसी सदस्य श्री सतेन्द्र सिंह, श्री जीवन कुमार, श्री कर्म चंद के अतिरिक्त गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>