Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बिहार : ...और अब वी-पीसीओ से होगी काॅलिंग

$
0
0
  • - फिलहाल यह सेवा उत्तरी व पष्चिमी भारत के ज्यादातर राज्यों में धड़ल्ले से दी जा रही हैं और वी-पीसीओ से आईएसडी काॅल नहंी होंगे


यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो वो दिन दूर नहीं जब आम तबका भी थ्री-जी सरीखे सेवाओं का लुत्फ उठायेगा.  मसलन अब आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड के पीसीओ पर जाकर वीडियो काॅल कर सकते हैं और अपने चहेतों के चेहरे देख सकते हैं. यह बिल्कुल ऐसा होगा जैसे दो व्यक्ति आमने सामने बात कर रहे हों. गत वर्श सहरसा एसएसए आये निगम के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि बिहार सर्कल के सभी जिलों में इस सुविधा को बहाल किए जाने की योजना है और फिलहाल सूबे के बीएसएनएल पीसीओ की लिस्ट मंगाई जा रही है. पीसीओ वीडियो काॅल के लिए पीसीओ मालिक को समुचित स्थान व ब्राडबैंड की सुविधा से लैस होना पड़ेगा. ऐसे में उन्हें आसानी से इस सेवा का लाभ मिल सकता है. मिली जानकारी अनुसार इन वीडियो पीसीओ से तीन रुपए प्रति 45 सेकेंड की दर से काॅल किए जा सकेंगे. यह दर लोकल और एसटीडी के लिए एक समान होगी. फिलहाल यह सेवा उत्तरी व पष्चिमी भारत के ज्यादातर राज्यों में धड़ल्ले से दी जा रही हैं और वी-पीसीओ से आईएसडी काॅल नहंी होंगे. सूत्रों की मानें तो बीएसएनएल अपने सभी पीसीओ धारकों को वीडियो पीसीओ में बदलने का प्रयास करेगा. वी-पीसीओ खोलने के इच्छुक व्यक्ति के पास जगह और ब्राडबैंड कनेक्षन होना चाहिए. बीएसएनएल उन्हें केबिन, टेलीफोन उपकरण और बैनर उपलब्ध करायेगा. वी-पीसीओ धारक को कंपनी की तरफ से पहले तीन माह तक 3000 रुपए इंष्योर्ड अमाउंट दिया जायेगा. बिहार परिमंडल में आईपीटीवी के बाद जो सबसे बेहतर व किफायती सेवा है उसमें वी-पीसीओ का नाम लिस्ट में सबसे उपर माना जा रहा है. इस लिहाज से वी-पीसीओ को आमजनों से जुड़ी निगम की सेवा बताई जा रही है. बता दें कि वी-पीसीओ के क्षेत्र में आ जाने से गरीब तबका भी दूर प्रदेष में रह रहे अपने परिजनों से न सिर्फ बातें करेगा बल्कि उनका चेहरा भी थ्री-जी स्टाइल में देख सकता है. तो है न मजेदार सेवा... 

व्यक्तिगत कनेक्षन भी: 
वीडियो काॅल के व्यक्तिगत कनेक्षन भी उपलब्ध हैं. फिलहाल बीएसएनएल ने इसके लिए आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पर अमल करना प्रारंभ कर दिया है. बता दें कि जिन क्षेत्रों में यह सेवाएं दी जा रही हैं उन क्षेत्रों में इनका उपयोग औद्योगिक संस्थान बैठक और सेमिनार के लिए कर रहे हैं. इसके लिए ब्राडबैंड कनेक्षन के साथ कंपनी का उपकरण लेना होता है. इसकी न्यूनतम कीमत 14,500 रुपए है. आउटगोइंग वीडियो काॅल की दर 02 रुपए 50 पैसे प्रति मिनट लागू की गई है. वी-पीसीओ से निगम को आने वाले दिनों कई फायदे मिलने के आसार हैं. मसलन एक ही कनेक्षन पर लैंडलाइन, ब्राडबैंड व वी-पीसीओ जैसी हाईटेक सुविधा. 

कहते हैं टीडीएम: 
इस बाबत बीके सिंह, टीडीएम, सहरसा एसएसए कहते हैं कि वी-पीसीओ लगाये जाने की दिषा में आवष्यक दिषा निर्देष मिलते ही कार्रवाई अमल में लायी जायेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केआईओएसके यानी ‘कियोस्क इंटरनेट’ सेवा दी जा रही है. इसके तहत एसएसए अंतर्गत 25 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में कियोस्क इंटरनेट पीसीओ की सेवाएं दी जा रही हैं और जल्द ही इसकी संख्या बढायी जायेगी.   




live aaryaavart dot com

कुमार गौरव,
मधेपुरा,


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>