Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मार्च )

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन - 2014 : सात अन्य स्थान¨ं पर भी प्रदर्शित ह¨ंगे उम्मीदवार¨ं के शपथ-पत्र

tikamgarh map
टीकमगढ़, 9 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि भारत निर्वाचन आय¨ग ने राज्य¨ं के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारिय¨ं की राय अ©र प्रतिक्रिया के बाद निर्वाचन में अभ्यर्थिय¨ं द्वारा नाम-निर्देशन पत्र¨ं के साथ दाखिल किये जाने वाले शपथ-पत्र के सार भाग-प्प् की सूचना के प्रचार-प्रसार के म©जूदा तरीके में परिवर्तन किया है। अभी आय¨ग के निर्देश के अनुसार शपथ-पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर अपल¨ड किये जाते हैं। शपथ-पत्र¨ं की पूर्ण हार्ड प्रतियाँ सूचना के प्रचार-प्रसार के लिये रिटर्निंग आॅफिसर के सूचना-पटल पर प्रदर्शित की जाती है। यदि सहायक रिटर्निंग आॅफिसर (एआरअ¨) का कार्यालय रिटर्निंग आॅफिसर (आरअ¨) के कार्यालय से भिन्न स्थान पर ह¨ त¨ शपथ-पत्र¨ं में से प्रत्येक की काॅपी एआरअ¨ के कार्यालय के सूचना-पटल पर भी प्रदर्शित की जाती है। आरअ¨ अ©र एआरअ¨ के कार्यालय निर्वाचन क्षेत्र की क्षेत्रीय सीमाअ¨ं से बाहर ह¨ने पर शपथ-पत्र¨ं की प्रतियाँ निर्वाचन क्षेत्र के भीतर एक प्रमुख सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित की जाना ह¨ती है। इसके अलावा यदि क¨ई व्यक्ति आरअ¨ से शपथ-पत्र¨ं की प्रतिय¨ं की माँग करता है त¨ उसक¨ प्रतियाँ उपलब्ध करवाई जाती हैं। निर्वाचन आय¨ग ने इस मामले में समुचित विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लिया कि शपथ-पत्र के सार भाग-प्प् की सूचना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये म©जूदा तरीके के अलावा सात अन्य सार्वजनिक स्थान¨ं पर भी प्रदर्शित किये जायें। जिन स्थान¨ं पर यह सूचना प्रदर्शित ह¨गी, उनमें (1) कलेक्ट्रेट, (2) जिला परिषद कार्यालय, (3) एसडीएम कार्यालय, (4) पंचायत समिति कार्यालय (यानि ब्लाॅक कार्यालय), (5) निर्वाचन क्षेत्र में नगरीय निकाय या निकाय¨ं के कार्यालय, (6) तहसील/तालुका कार्यालय अ©र (7) पंचायत कार्यालय शामिल हैं। सूचना प्रदर्शित करने का कार्य अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि से 5 दिन के भीतर किया जायेगा। कलेक्ट्रेट अ©र जिला परिषद कार्यालय में सभी अभ्यर्थिय¨ं के शपथ-पत्र¨ं के साथ जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्र¨ं में प्रदर्शित करवाये जायेंगे। एक निर्वाचन क्षेत्र के सभी सार इकट्ठे प्रदर्शित किये जायेंगे, न कि भिन्न-भिन्न तरीके से। इसी प्रकार यदि एक सब-डिवीजन में एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र ह¨ं त¨ ऐसे निर्वाचन क्षेत्र¨ं में अभ्यर्थिय¨ं के सभी सार एसडीएम के कार्यालय में प्रदर्शित किये जायेंगे। आय¨ग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी क¨ शपथ-पत्र¨ं के सार भाग-प्प् (प्रपत्र-26 के भाग-ख में यथा-उल्लेखित) के प्रदर्शन संबंधी निर्देश¨ं क¨ ल¨कसभा, विधानसभा अ©र विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र¨ं के सभी जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं, रिटर्निंग आॅफिसर, एसडीएम आदि क¨ अवगत करवाने क¨ कहा है। उक्त निर्देश राज्य सभा अ©र विधायक¨ं द्वारा चुने जाने वाले विधान परिषद के निर्वाचन पर लागू नहीं ह¨ंगे, क्य¨ंकि उसके निर्वाचन के लिये केवल निर्वाचित प्रतिनिधि ही निर्वाचक ह¨ते हैं। 

मतदान केंद्र अध्रिग्रहीत 

टीकमगढ़, 9 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के सफल संचालन हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़, 44 जतारा(अजा), 45-पृथ्वीपुर, 46 निवाड़ी, 47-खरगापुर के लिये मतदान हेतु चयनित मतदान केंद्रों (च्वससपदह ैजंजपवद)       को अधिग्रहीत (त्मुनपेजपजवद) किया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अधिग्रहीत मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थायें करेगें। सहायक रिटर्निंग आफिसर, आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्रों पर मतदान (च्वससपदह) हेतु अधिग्रहीत मतदान केंद्रों पर ही मतदान कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

शिकायतों के निराकारण हेतु अधिकारी नियुक्त

टीकमगढ़, 9 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश तथा जिला स्तर पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिला मुख्यालय पर शिकायत सेल का गठन किया गया है। शिकायत सेल के प्रभारी कलेक्टर श्री पी.डी. भानिया डिप्टी कलेक्टर टीकमगढ़ रहेंगे, जो तत्परता से प्राप्त शिकायतों पर आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करेंगे । श्री भानिया डिप्टी कलेक्टर का मोबाइल नंबर 9424059695 है। 

हैलीकाप्टर की अनुमति अपर कलेक्टर देंगे 

टीकमगढ़, 9 मार्च 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान जिले में हैलीकाप्टर की अनुमति श्री शिवपाल सिंह अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट टीकमगढ़ द्वारा दी जायेगी ।

आज का तापमान
टीकमगढ़, 9 मार्च 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>