1947 की आजादी जैसे पुनः योग आ रहे 2014 में हमे आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ाने की आवश्यकता है
झाबुआ--- ं2014 का वर्ष अति महत्वपूर्ण है, जो कुंडली योग 1947 में जब देश आजाद हुआ था। वे ही योेग पुनः 2014 में आ रहे है। इसलिए हमे 2014 से अध्यात्म ज्ञान की ओर बढ़ना होगा। तभी हमारा देश शांति, समृद्धि एवं विकास की गति की ओर अग्रसर होगा। यह उद्गार अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख एवं कुलाधिपति डाॅ. प्रणव पंड्या ने शिवगंगा द्वारा आयोजित ग्राम समृद्धि मेले के अवसर पर आयोजित विशाल धर्म सभा में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र हमारी माता के समान है और यज्ञ हमारे पिता के समान है। सद् ज्ञान ही गायत्री मंत्र है और यज्ञ का पर्याय है दान देना एवं धर्म करना। गायत्री परिवार का उद्देश्य जो धर्म जिसके माध्यम से हम ज्ञान, ध्यान करते है। दूसरा देव पूजन जिसमें हम यज्ञ के माध्यम से आहूतियां देते है और तीसरा संगति भाव अर्थात सभी के साथ मिलकर कार्य करना। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि जो हम यज्ञ के माध्यम से आहूतियां देते है, वे देवताओं को बहुत ही पसंद है। देवता मात्र सुगंध के माध्यम से ही हमारी आहूतियां ग्रहण कर हम पर प्रसन्न होते है।
जीवन और मृत्यु दोनो ही उत्सव है
उन्होनेे भारतीय संस्कृति का विवेचन करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति संस्कारों पर आधारित है। जिसमें किसी जीव के गर्भधारण करने पर गर्भस्य संस्कार, जन्म होने पर जन्म संस्कार, नाम तय करने पर नामकरण संस्कार, विद्यालय में भेजने पर यज्ञोपवित संस्कार, विवाह करने पर परिणय संस्कार एवं मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार या श्राद्ध संस्कार हम करते है। इस तरह हमारा पूरा जीवन संस्कारों पर ही आधारित है। जहां जीवन एक उत्सव है वहीं विवाह और मृत्यु भी उत्सव की श्रेणी में आते है।
शिवगंगा एवं गायत्री परिवार मिलकर करेंगे कार्य
उन्होंने शिवगंगा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे द्वारा किए गए पाप कर्मों के कारण विभिन्न प्राकृतिक आपदाएं आती है। जिसमें भूकंप, बाढ़, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि एवं बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं होती है, जो हमारे सामूहिक पाप कर्म के उदय से होती है, जिन्हें रोकने के लिए हमे धर्ममय जीवन, संस्कारमय आचारण एवं भारतीय संस्कृतिमय रिवाजों का पालन आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित शिवगंगा के साधकों से कहा कि अब शिवगंगा एवं गायत्री परिवार को मिलकर कार्य करना है एवं माही से लेकर नर्मदा तक के इस जंगल में मंगल हो, प्रत्येक व्यक्ति सुखमय, धर्ममय एवं अच्छे कर्ममय जीवन व्यतीत करे, ऐसी मेरी मंगल कामना है।
किया गया भव्य स्वागत
इसके पश्चात् सर्व ब्र्राहा्रण समाज एवं रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा पूज्य डाॅ. पडया का पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल-श्रीफल ओढ़ाकर अदिवासी संस्कृति केे अनुरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी, जिला पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी, अंर्तराष्ट्रीय ब्राहा्रण महासभा के जिलाध्यक्ष अजय रामावत, हर्ष भटट, गौतम त्रिवेदी, पार्षद सुनील शर्मा, ब्राह्राण समाज के जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, श्री देवल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। सभा का संचालन राजाराम कटारा ने किया।
निकाली गई भव्य शोभायात्रा
पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले में शनिवार शाम 4 बजे अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुखिया डाॅ. प्रणव पंडया काॅलेज मैदान पधारे, वहां उपस्थित धर्मप्रेमी लोगों को उन्होंने ज्ञान का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर शाम 5 बजे एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन झाबुआ नगर में किया गया। जिसकी शुरूआत स्थानीय काॅलेज मैदान से की। शोभायात्रा नगर के भोज मार्ग, मनोकामना तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, राधाकृष्ण मार्ग, राजवाड़ा चैक, काॅलेज मार्ग होती हुई स्थानीय पुनः काॅलेज मैदान पर पहुंची। जहां धर्मसभा का आयोजन किया गया। भव्य शोभायात्रा का पुष्पहारों से स्वागत शहर के नीमा समाज, गायत्री परिवार, जैन समाज, रोटरी क्लब, रोटरेक्ट क्लब, ब्राह्राण महिला मंडल, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर किया। डाॅ. पंड्या विशेष रथ पर विराजित होकर लोगों को अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। शोभायात्रा ढोल-मांदल के साथ भगौरिया नृत्य का दल यात्रा की शोभा बढ़ा रहा था। पूरी शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन एवं गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
डाॅ. प्रणव पंडया ने कार्यकर्ताओं के साथ किया श्रमदान
पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले के समापन अवसर पर स्थानीय काॅलेज मार्ग पर की गई तार फ्रेंसिग के अंदर डाॅ. प्रणव पंड्या एवं सैकड़ों ग्रामीणजनों ने रविवार को श्रमदान कर एक नई मिशाल कायम की। स्थानीय काॅलेज मैदान पर आगामी जून-जुलाई माह में वर्षाकाल के दौरान वृक्षारोपण करने की योजना बनाई गई है। इसी कड़ी में रविवार को यहां श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। डाॅ. प्रणव पंड्या ने प्रतीकात्मक रूप से गेती चलाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर गायत्री परिवार एवं शिवगंगा के सैकड़ों ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने पावड़े, गेती, तगारी एवं बागरे से उक्त स्थान की पूरी तरह साफ-सफाई की एवं वहां अनुपयोगी वस्तुओं को वहां से हटाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ं शिवगंगा के बहादुरसिंह डामोर, नीरजसिंह राठौर, अजय रामावात, अतुल देशमुख, राजेश मेहता, उल्लास जैन, विकास शाह, भेरूसिंह चैहान, महेश शाह, सुशील शर्मा, शैलेन्द्र पाटील, अंतिम मावलीय, जितेन्द्र चंदेल एवं गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल, शंुभसिंह पुरोहित, घनश्याम बैरागी, नलिनी बैरागी आदि द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
भागीरथी जलाभिषेक योजना के माध्यम से होगा गंगा का शुद्धिकरण कार्य
- गायत्र.ी परिवार एवं शिवगंगा के संयुक्त समन्वय से होगा
- झाबुआ-आलीराजपुर जिले का विकास
झाबुआ--- भागरथी जलाभिषेक योजना के माध्यम से गंगा का शुद्धिकरण का कार्य किया जाएगा। गायत्री परिवार एवं शिवंगंगा के संयुक्त समन्वय से झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले का विकास कार्य किया जाएगा। यह कार्य राजनीति से परे होकर उक्त दोनो संस्थाएं करेंगी। शिवगंगा के 6 आयामों के आधार पर ही दोनो जिलों को सौंदर्यीकरण का कार्य होगा। यह बात शिवगंगा झाबुआ द्वारा स्थानीय काॅलेज मैदान पर आयोजित ग्राम समृद्धि मेले के समापन अवसर पर पत्रकारवार्ता मंे गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख डाॅ. प्रणव पंडया ने कहीं। उन्होंने बताया कि शिवगंगा द्वारा 6 आयामों पर जो प्रदर्शनी लगाई, उन्हीें 6 आयामों को लेकर झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले में कई कार्य किए जाएंगे। उन्होंने इस हेतु शिवगगा परिवार को बधाई भी दी। उन्होंने आगे बताया कि झाबुआ का बड़ा तालाब काफी प्रदूषित हो चुका है, उसके सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना चाहिए, लोगों में जागरूकता की कमी के कारण सभी दूर प्रदूषण एवं गंदगी का साम्राज्य स्थापित होता है।
गैर राजनैतिक तरीके से होगा कार्य
पत्रकारवार्ता में डाॅ. पंडया ने आगे बताया कि दोनो जिलों के सभी विकास कार्य गैर राजनीतिक तरीके से किए जाएंगे एवं उसमें कोई भ्रष्टाचार भी नहीं होगा। गायत्री परिवार द्वारा केंप का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा है। ग्राम जोबट में 3 हजारों छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसमें चयनति बच्चो ंको लिया जाएगा। दोनो जिलो के विकास के लिए श्रमदान, धार्मिक शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। डाॅ. पंडया ने बताया कि उनका झाबुआ से विशेष लगाव है। शिवंगंगा अभियान के माध्यम से वनवासियों के लिए जगह-जगह
विभिन्न प्रोजेक्ट चलाए जाएंगे।
गांवों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए निरंतर होंगे कार्यक्रम
पत्रकारवार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए शिवगंगा झाबुआ के प्रमुख महेशजी शर्मा ने बताया कि वे पिछले लगभग 10 सालों से शिवगंगा अभियान से जुड़े हुए है एवं पिछले लगभग 4 साल से अपना पूरा सहयोग गांवों की खुशहाली एवं समृद्धि में दे रहे है। उन्होंने बताया कि जल, जंगल, जमीन, जानवर, जन एवं नव विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनियों एवं झांकीयों से हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपने गांवों के विकास सबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त की है। इस अवसर पर शिवगंगा इंदौर से भी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। पत्रकारवार्ता का संचालन समाजसेवी एवं शिवगंगा के वरिष्ठ सदस्य यशवंत भंडारी ने किया। अंत में आभार शिवगंगा के वरिष्ठ सदस्य एवं मेले के मीडिया प्रभारी नीरजसिंह राठौर ने माना।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची में नाम जुडवाने में सहयोग किया
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुरूप रविवार को झाबुआ जिले के सभी 810 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 10-30 बजे से सायंकाल 5-30 बजे तक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोडे जाने के एक दिवसीय अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी ने जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर अपने जिम्मवार पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौप कर बडीसंख्या में मतदाता सूची में नाम जोडने के अभियान में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह किया। जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले के सभी 11 मंडलों में भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, जिले के तीनों विधायकगणो सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सहित पार्टी के मंडल पदाधिकारियों, बीएलए-2, पालक संयोजक, सेक्टर प्रभारियों सहित सभी ने सौपे गये दायित्वों का निर्वाह करके मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये मतदाताओं के कागजात एवं प्रमाण आदि बीएलओ को सौप कर मतदाता सूची में नाम जोडने के लिये अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह किया । झाबुआ नगर के सभी 26 मतदान केन्द्रों पर जिला भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दुबे के मार्गदर्शन में अपनी सक्रिय भूमिका निर्वाह करते हुए मतदाता सूची में नाम जोडने के कागजात प्रस्तुत करवाये । प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता सूचियों का वाचन किया गया तथा छूटे हुए नामों को जोडने की प्रक्रिया पूर्ण करवाई । वही कई मतदाता जिनको मतदाता परिचय पत्र प्राप्त होने के बाद भी जिनके नाम सूची मे नही जुड पाये उनको भी फार्म-6 भरवाकर सूची में नाम जोडने की प्रक्रिया पूरी करवाई गई । श्री दुबे ने भाजपा कार्यकर्ता विमल दाणी एवं ईरशाद कुर्रेशी के सहयोग से तथा नगर के भोजमार्ग, नेहरूमार्ग के बुथ क्रमांक 73-74 में पदस्थ शासकीय बीएलओ दीपक त्रिवेदी एवं जुल्फिकारअली सैयद बुथ क्रमांक 66 कैलाश मार्ग, रोहीदास मार्गपर पार्षद सईदुल्ला खान,नरेन्द्र पंवार, योगेन्द्र ब्रजवासी के सहयोग से बीएलओ लालसिंह आर्य को नाम जोडने के कागजात सौप कर कार्यवाही करवाई । पीली कोठी के बुथ क्रमांक 63-64 पर भी प्रातःकाल से ही नाम जुडवाने वालों का तांता लगा रहा जहां भाजपा पदाधिकारियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई । बुनियादी स्कूल पर विवेकानंद कालोनी,एलआईसी कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोली, लक्ष्मी नगर के मतदाताओं के नाम जुडवाने में पार्षद जमुना वाखला, महेन्द्रसिंह भूरिया, भंवरसिंह राठौर आदि भाजपाई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बुथ क्रमांक 81, 86,87 एवं 88 के बीएलओ सुशीम जायसवाल, कीर्तिश राठौर, रमेश भूरिया को कागजात सौप कर नामावलियों में नाम एन्द्राज करवाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई । नगर के सभी बुथों पर भाजपा की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं को सौपी गई जिम्मेवारी के कारण बडी संख्या में नवमतदाताओं के नाम भी जोडे गये । श्री दुबे के नेतृत्व में बडी संख्या मे महिलाओं, एवं युवाओं के नाम भी मतदाता सूची में जोडे जाने की कार्यवाही सम्पन्न हुई । श्री दुबे ने मतदाता सूची में नाम जोडे जाने में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिम्मेवारी पूर्वक अपनी भूमिका निर्वाह करने पर उनकी प्रसंशा करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
विडियो कांफ्रेस के जरीए महिलाओ रूबरू हूए मोदी
झाबुआ-- अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर चाय पे चर्चा का दूसरा दौर शनिवार को झाबुआ में राजगढ नाका स्थित गरबा ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं के सषक्तिकरण पर ध्यान केन्द्रित किया गया। चाय पे चर्चा के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने विस्तृत रूप से चर्चा व विचार विमर्ष कर रहे थे एवं महिलाओं से वीडियों कांफ्रेस के जरिये रूबरू हुए। महिला सुरक्षा में मोदी ने कहा कि हर समस्या का समाधान होता है महिला सुरक्षा के लिए इरादा और नियत की जरूरत है राजनीति व कानून के क्षैत्र में महिलाओं की ताकत और भागीदारी बढानी होगी। इस चर्चा में संगठन मंत्री मोहन गिरी, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला महामंत्री प्रवीण सुराना, भूपेष सिंगोड, बबलू सकलेचा, संजय शाह, सौरभ, अर्पित कटकानी, निलेष पाटीदार, किरण शर्मा, साधना दुबे, पदमा सकलेचा, मधु जयसवाल एव गणमान्य नागरिक व बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। उक्त जानकारी नगर मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने दी।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
श्री भूरिया को पुनः कांग्रेस टिकट मिलने पर पूरे अंचल में खुशी की लहर
कार्यकर्ताओ ने पुष्पहारों से किया स्वागत
झाबुआ---- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गंाधीं ,उपाध्यक्ष राहूल गांधी ने रतलाम-झाबुआ लोकसभा संसदीय सीट के लिये वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हे संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया है । जिला प्रवक्ता हर्ष भटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि जेसे ही श्री भूरिया को प्रत्याशी घोशित करने का समाचार मिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को फोन से परस्पर बधाई्रया दी एवं श्री भूरिया को भी बधाइ्रया देने का तांता लग गया । रविवार को प्रातः साढे नौ बजे श्री भूरिया के निवास पर जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, जिला सेवादल संगठक राजेश भटृ , लोक सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा, जिला कांग्रेस कोषध्यक्ष शब्बीर भाई बोहरा, पूर्व पार्षद सायरा बानों, विजय भाबोर, ऋषि डोडियार, प्रशांतबामनिया, अलीमुद्दीन सैयद, गोपाल शर्मा सहित अनेक कांग्रेस जनों ने भूरिया के निवास जाकर पुष्पमालायें पहिना कर श्री भूरिया को मिठाईया खिलाई गई एवं एक दूसरे को भी मिठाइ्रया खिलाई गई । श्री भूरिया दोपहर 12 बजे कालेज गा्रउंड पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुखिया डाक्टर प्रणवजी पण्डिया से मिले एवं उनके आशीर्वाद प्राप्त किया । श्री भूरिया ने डा. पण्ड्या का संसदीय क्षेत्र में आने पर आभार व्यक्त करते हुए उनके सतत आशीर्वाद की अपेक्षा की । श्री भूरिया पूरे संसदीय क्षेत्र में सघन भ्रमण कर कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे में आम जनों को जानकारी दे रहे है ।
जिला कांग्रेस कमेटी ने श्री भूरिया का किया स्वागत
सांसद के लिये रतलाम झाबुआ से टिकट मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी सहीत कांग्रेस के भुतपूर्व विधायको सहीत सभी काय्रकर्ताओ ने श्री भूरिया को पुनः प्रत्याशी घोषित किये जाने पर सोनिया जी एवं राहूंल जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री भूरियाजी को बधाइ्रया देते हुए स्वागत किया है । तथा आशा व्यक्त की है कि श्री भूरिया जी के नेतृत्वमें पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेसपार्टी रेकार्ड मतों से जीत दर्ज करावेगी ।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
घर पर अकेली देख की छेडछाड
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर अकेली थी, आरोपी टिडु पिता झीतरा मावी, निवासी मोद आया व बुरी नियत से उसका हाथ पकडा, पति को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 49/14, धारा 354-क, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
विकलांग प्रमाण पत्र बनाने का झंासा देकर नाबालीक को ले भगा
झाबूआ--- मन्ना पिता मोती सिंगाड उम्र 50 वर्ष निवासी सरदारपुरा छोटा ने बताया कि आरोपी किडीया पिता जामसिंह गिरवाल निवासी ग्राम फुटतालाब जिला धार उसके घर आया व उसकी पुत्री कु. सुनिता पिता मन्ना सिंगाड उम्र 17 वर्ष निवासी सरदारपुरा को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने का कहकर बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 59/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
कुए डूबने से बालक की मौत
झाबूआ--- प्रेमसिंग पिता खुना भूरिया उम्र 30 वर्ष निवासी नयापुरा ने बताया कि उसका पुत्र सुनिल, उम्र 7 वर्ष घर से बाहर खेलने गया था, जिसकी कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 5/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
00000000000000000000000000000000000000000000000000000000